सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में झुंड से विछड़े एक हाथी ने ले ली एक युवक की जान
सराईकेला: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल के विशाल ट्रास्कर झुंड से बिछड़े हाथी आज सुबह एक युवक की जान ले ली ।
घटना तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बकारकुड़ी में गजराजों ने एक 30 से 35 वर्षीय युवक को सूड़ से उठाकर पैर तले कुचल डाला। घटना स्थल पर युवक की जान चली गयी। मृतक की पहचान बकारकुड़ी निवासी गणेश कुमार नाम से हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक कान से बहरा था उसे ऊंचे स्वर से सुनाई देता था। प्रतिदिन के तरह आज सुबह शौच के लिए वह गया था । बहरा होने के कारण हाथी आने की आवाज उसे नहीं सुनाई दी ।
इस दौरान हाथी ने युवक को उठा कर पटक दिया और पैर से कुचल दिया। उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
वर्ष 2023 के अंतिम माह के अंदर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जंगली गजराजों के झुंड ने करीब 7 से 8 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है । इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है । वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
विदित हो कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में भटक रहा है बीमार हाथी ,वन विभाग को नहीं है इसकी जानकारी। ग्रामीणों ने उसे पिलीद के जंगलों में खदेड़ दिया था । साथ ही सैकडो किसानों की फसलों को हाथियों ने रौंदा ओर नष्ट कर दिया ।
दलमा सेंचुरी अब हाथियों की एंट्री नही होने कारण झुंड ईचागढ़ के छोटे।बड़े जंगल में आश्रय लिए हुए ।
Dec 03 2023, 11:39