अधिवक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर परिचर्चा संपन्न

ललितपुर। अधिवक्ता दिवस (एडवोकेट-डे) की पूर्व संध्या पर चाय की चकल्लस के संयोजन में अधिवक्ता संवाद द्वारा अधिवक्ताओं के योगदान और भविष्य को लेकर एक परिचर्चा संपन्न हुई। परिचर्चा का संयोजन करते हुए अधिवक्ता संवाद के जिला संयोजक मुकेश लोधी बताते हैं कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर भारत भर में अधिवक्ता दिवस मनाते हैं।

राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति के साथ संविधान समिति के अध्यक्ष भी थे, इन सबके पहले वह एक विद्वान अधिवक्ता थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था।

वे स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। उन्होंने 12 वर्षों तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के पश्चात वर्ष 1962 में अपने अवकाश की घोषणा की। सम्पूर्ण देश में अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उन्हें राजेन्द्र बाबू या देशरत्न कहकर पुकारा जाता था। परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए रविंद्र घोष बताते हैं कि अधिवक्ता की गरिमा वर्तमान भारत में भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।

अनेकों पेशों का आज आधुनिक बाजारवादी युग में प्रवेश हुआ है पर वकालत की चमक पर कोई पॉलिश अब तक भरी नहीं हुई है। आज भी भारतभर में बड़ी संख्या में लोग अधिवक्ता के लिए रजिस्टर हो रहे हैं।हालांकि आज समय के साथ इस पेशे के अर्थ अवश्य बदल गए है। धन कमाने के उद्देश्य से आज वकालत की जाने लगी है, आज हर वर्ग विशेष का व्यक्ति वकालत में दांव खेलने आ रहा है। जो जितना योग्य और निशांत प्रतिभा का धनी है उतना वकालत में सफल है।

अधिवक्ता अंकित जैन बंटी परिचर्चा में अपनी सहभागिता की भूमिका को गढते हुए बताते हैं कि अधिवक्ता के पेशे का अजीब रहस्य है कि इस ही पेशे में एक ही विषय का अध्ययन कर कोई व्यक्ति अच्छी संपदा एकत्रित कर लेता है और कोई शून्य रह जाता, इतना रहस्यमय पेशा कोई अन्य नहीं मालूम होता है। वकालत धन के मामले में संपूर्ण योग्यतावादी विचार देती है अर्थात जो जितना अधिक योग्य उतना धनवान और सफल।इन सब बाजारवादी विचारों के पूर्व अधिवक्ता आज भी मानवतावादी विचारों और तथा मानवीय स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत है।

जहां कहीं मानवीय मूल्यों का अतिक्रमण होता है वहां अधिवक्ता की उपलब्धता प्रतीत हो जाती है। अधिवक्ता संवाद के प्रदेश मंत्री राजेश पाठक बताते हैं किभारत की सारी न्याय व्यवस्था अधिवक्ता के काम पर टिकी हुई है। इतना कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि न्याय मिल ही इसलिए रहा है क्योंकि अधिवक्ता उपलब्ध है। अधिवक्ता न्यायालय के अधिकारी है, कभी कभी वह न्यायधीश से उच्च स्तरीय प्रतीत होतें क्योंकि संपूर्ण न्याय व्यवस्था का भार इन ही काले कोट के कंधों पर है। अगर अधिवक्ता न हो तो भारत की जनता को न्याय मिलना असंभव सा हो चले। युवा अधिवक्ता आकाश झां बताते है कि यदि अधिवक्ता विषय पर अधिक विस्तृत अध्ययन किया जाए तो विधि शासन को बनाए रखने में अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। व्यक्ति अपने अधिकारों के अतिक्रमण होने पर न्यायालय की ओर रुख करता है और न्यायालय का रास्ता वकील के मार्गदर्शन में ही पाया जाता है। भारत की विषाद न्याय व्यवस्था को समझने और उस पर कार्य करने के लिए विशेष कौशल चाहिए होता है, आम जन साधारण का ऐसा कौशल पाना सरल कार्य नहीं है। अधिवक्ता का अभ्यास ही ऐसे कौशल को जन्म देता है। अधिकारों के अतिक्रमण की दशा में अधिवक्ता की सहायता ली जाना आवश्यक है। कोई अधिवक्ता ही आपके वैधानिक और मौलिक अधिकारों के लिए न्यायालय तक आपको ला सकता है।

एड्स रोगी से न रखें छुआछूत की भावना: प्राचार्य

ललितपुर। सोसाइटी फॉर प्रगति भारत एवं रासेयो नेहरू महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं नेमवि प्राचार्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एड्स रोग से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है जिससे रोगी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। एड्स से बचाव एवं इसकी रोकथाम आवश्यक है।

क्योंकि ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे लोगों में भी पहुंच जाती है। लोगों में जारूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रखी है। नेमवि प्राचार्य ने कहा कि एड्स मूलरूप से असुरिक्षत यौन संबंधों और संक्रमित खून से फैलता है। ये संक्रामक बीमारी नहीं है। इसलिए एड्स के रोगी से छुआछूत की भावना नहीं रखनी चाहिए।

एड्स से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा एवं रोजगार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि एड्स से ग्रसित व्यक्तियों को संयम का पालन करना चाहिए। अगर समाज में नैतिकता और अनुशासन होगा तो एड्स जैसी बीमारी से हम सभी सुरक्षित रहेंगे। रासेयो वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि एड्स एक एचआईवी वायरस से होने वाली बीमारी है। असुरक्षित यौन संबंधों से बचाव एवं नियमित योग करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम संयोजक डा.रौशन कुमार सिंह ने कहा कि एड्स का उपचार है। नई दवाओं के साथ योग एवं इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके हम इस रोग से मुक्ति पा सकते हैं। इस मौके पर जिला क्षय रोग कार्यालय से आदेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, अहाना, सतीश सोनी, प्रगति भारत से हरेंद्र रिछारिया, जशोदा काउंसलर, एकाउटेंट विजयपाल, भावना, रानी, संजय सिंह, शुकुंतला, राजकुमारी, इंद्रा, चक्रेश अनिल, कार्यक्रम अधिकारी अनीता, डा.बलराम द्विवेदी, डा.राजीव निरंजन, असि प्रो. डा.ओ.पी.चौधरी, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.जगत कौशिक, विवेक पाराशर, धु्रव किलेदार, विवेक पाराशर, संजय शर्मा, हरदयाल, रवि कुमार, भरत सिंह, मिलन आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयास किये जायें : डीएम

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयास किये जायें, संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ायें। उन्होंने एनसीडी के तहत डायबटीज और हाईपरटेंशन की स्क्रीनिंग बढ़ाने, ई-कवच पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति में सुधार करने एवं आभा आईडी जनरेट करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोद लिये गए गांवों को केन्द्र बिंदु बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने नियमित टीकाकरण के तहत क्षेत्रीय कर्मचारियों की निगरानी कर शत-प्रतिशत आच्छादन करने एवं उन्हें पर्याप्त लॉजिस्टिक प्रदान कर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ई-कवच पोर्टल पर जो आशाएं कार्य नहीं कर पा रही हैं उनके विरुद्ध कारण जानते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, सीएमएस डा.राजेन्द्र प्रसाद व डा.मीनाक्षी सिंह, डीपीएम डा.रजिया फिरोज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यातायात माह नवम्बर-2023 का विधिवत हुआ समापन

ललितपुर। विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2023 को यातायात माह के रूप में मनाया गया। यातायात माह के समापन समारोह का आयोजन श्रीवर्णी जैन इण्टर कॉलेज में किया गया। शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा किया गया।

 इसके पश्चात देवेन्द्र राय ग्रुप द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के मंचन के पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद प्रस्तुत किया गया। सभी कार्यक्रमों के सम्पन्न होने के पश्चात क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात अभय नारायण राय द्वारा सड़क सुरक्षा पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व मौजूद स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में गहनता से जागरूक करते हुऐ सड़क सुरक्षा नियमों के अमल हेतु विशेष रूप से अपील की गयी। 

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों पर संबोधन प्रस्तुत किया गया। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यातायात एवं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को सराहनीय कार्य एवं सराहनीय मंचन के लिऐ शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एआरटीओ मो.कय्यूम, प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी, श्रीवर्णी जैन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजब सिंह, रमेश कुमार तिवारी व कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्राक्निक मीडिया के पत्रकार, सम्मानित वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे। 

बताया गया है कि पूरे यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर एक करोड़ से अधिक धनराशि का जुर्माना आरोपित किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

ललितपुर। जनपद के समस्त किसानों को सूचित किया गया है कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 30 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चैन के माध्यम से इस उद्देश्य से आयोजित की जा रही है कि जनपद की समस्त विभागीय योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

जिसका शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रीकान्त कुशवाहा एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोनू मंगल, विषय वस्तु विशेषज्ञ तरूण जामकर, सहायक लेखाकार शैलेन्द्र, राजेश लिटौरिया, धर्मेन्द्र गोस्वामी उपस्थित रहे। अतएव सभी किसानों से आह्वान किया गया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनपद की समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी का लाभ उठायें।

भाविप का वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

ललितपुर। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मुख्य शाखा व विवेकानंद शाखा व स्थानीय पैथोलॉजी के सहयोग से सिविल लाइन में किया गया। इस दौरान कुल 70 लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परीक्षण व रियायती शुल्क पर पैथालॉजी जाँचों का लाभ लिया।

रविवार को राजपूत कॉलोनी, सोमवार को कंपनी बाग, बुधवार को कॉलोनी में योग कक्षा के पश्चात सुबह 7.30 से 11 बजे तक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात दिन में पैथालॉजी लैव पर जांच शिविर चलता रहा। 70 ब्लड सेंपल एकत्र कर जाँच हेतू भेजे गये। शाम को समापन पर लैब टेक्निशियन मनीष पटवारी ने बताया की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन व पल्स रेट की जांच, हीमोग्लोबिन, सीरम कैल्शियम की जांच टोटल कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच, यूरिक एसिड आदि की जांच मात्र 10 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन के साथ में की गयीं।

थायराइड आदि विशेष जांचें मात्र 60 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ की गयीं। वक्ताओं ने अपनी जांचों को नियमित व संतुलित खान-पान और दिनचर्या रखने की सलाह दी गई है। शिविर में डा.संजीव कंडकी, मनोज समैया, मनीष पटवारी, पवन करमुहारा, अनिल, नरेन्द्र, संजय गुप्ता, नमन सराफ, मुकेश, रवीन्द्र, धन्य कुमार, आकर्ष श्रीवास्तव, अजय जैन, विशाल जोसेफ, आरती पाल, रवि झा, गोलू विश्वकर्मा, अमित रैकवार, तनु राजपूत, अनुज राय, महेंद्र कुशवाहा आदि स्टाफ ने सहयोग किया।

प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें व्यापारी : एसपी

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा पुलिस लाईन सभागार कक्ष में जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें व्यापारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके पूर्ण समाधान के लिये सभी को आश्वस्त किया गया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से अपील की गयी कि अपनी-अपनी दुकानों एवं मकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उसकी संपूर्ण जानकारी कैमरे में कैद हो सके। इसके साथ ही आगामी त्यौहारों को सौहार्द एवं शांति पूर्ण ढंग से मनाये। बैठक में व्यापारियों को सुरक्षा के मद्देनजर अपनी 2 दुकान व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया गया। किसी भी सन्दिग्ध व्यक्ति, गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।

शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने में सहयोग करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। शहर में ट्रैफिक संचालन के लिये जनसहयोग हेतु अपील की गयी एवं दुर्घटना से बचाव हेतु डिवाइडर लगाने का सुझाव दिया गया। शादी, विवाह, उत्सवों में डी.जे. बजाने वाले लोगो को निर्धारित ध्वनि में ही डीजे बजाने के निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक व सतर्क रहने के सम्बन्ध में बताया गया।

व्यापारियों द्वारा शहर में अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर एसपी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है। इस बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशि भूषण, यातायात प्रभारी आलोक कुमार एवं जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश चेयरमेन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, अशोक अनौरा, अनिल जैन, पंकज बिरधा, कमलेश सर्राफ, संजीव खरे, समित समैया के अलावा अनेकों व्यापारी नेता मौजूद रहे।

समस्याओं के खिलाफ गरजे पंचायती राज सफाई कर्मचारी

ललितपुर। कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के अलावा एरियर और अन्य देयकों के भुगतान जैसी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व महामंत्री जयप्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

संघ पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को दोहराते हुये उनके जल्द निस्तारण की मांग उठायी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कम्पनी बाग में उ.प्र. पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने करते हुये कहा कि कर्मचारियों को तमाम प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

कहा कि समस्याओं के निस्तारण को लेकर कर्मचारियों को प्रदर्शन करते हुये स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक समस्याओं को उठाना पड़ता है। बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के चलते समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।

वहीं महामंत्री जयप्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को गति देते हुये आगामी 31 दिसम्बर के बाद प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी। समस्याओं को लेकर अन्य वक्ताओं ने बताया कि समस्त कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) को पूर्ण कराये जाने, एन.पी.एस.पासबुक जारी किये जाने, कर्मचारियों के कैशलैश कार्ड बनवाये जाने, जिन कर्मचारियों का एरियर एवं अन्य देयकों का भुगतान लम्बित है, उसका यथाशीघ्र भुगतान कराये जाने, कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 1-2 तारीख तकं दिलाया जाने और अवकाश के दिन जिन कर्मचारियों से सेवा ली जाती है उन्हें अगले दिन प्रतिकर अवकाश दिये जाने की मांग उठायी गयी।

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री जयप्रकाश, बृजलाल प्रजापति, पूरन साहू, कमलेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, कैलाशचंद्र, काशीराम, प्रदीप सोनी, विनय कुमार, ऊदल सिंह, विनोद, सादाब खां, धनीराम, ओमप्रकाश, राजकुमार, जगभान साहू, घनश्याम सोनी, हल्कूराम, बृजलाल, दशरथ प्रसाद, दुरजुआ, नरेन्द्र कुमार, राकेश राठौर, रामप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, उदयभान, राजकरन, बहादुर कुशवाहा, जगभान सिंह, अरविन्द कुमार, भगवत नारायण, नरेश कुमार, ताहर सिंह, कमलेश कुमार, राकेश, कैलाशचंद्र, कमलेश कुमार, अजय कुमार के अलावा अनेकों कर्मी मौजूद रहे।

फिर गूंजी पुरानी पेंशन लागू कराने की मांग

ललितपुर। नगर संसाधन केन्द्र नगर ललितपुर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता सूर्य प्रकाश (सूरज), सौरभ तिवारी जिला उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष हरीशंकर रैकवार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रुप से पुरानी पेंशन को लागू किये जाने हेतु गम्भीरता से विचार करते उपरान्त प्रस्ताव पारित किया गया।

पुरानी पेंशन वाहल किये जाने हेतु बैठक में उपस्थित जनपद कार्यकारणी के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर सरकार से पुरानी पेंशन को लागू किये जाने का आह्वान किया गया।

बैठक में नीलेश पाण्डेय, मनीष जैन, रामलखन, हरगोविन्द बाजपेयी, अन्सार खान, प्रेमकुमार, राजकुमार कुशवाहा, नीलेश भास्कार, समीर खान, सौरभ, आशीष, ममता देवी, आकृति पुरोहित, महेन्द्र यादव, अनिल सैनी, जितेन्द्र सिंह, संदीप कौशिक, संजय तिवारी, अरविन्द कुमार, रामपाल सिंह अवदेश राजपूत, रामसागर उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन पीयूष ने किया। अंत में आभार जिला महामंत्री असलम खा ने किया।

*महाविद्यालय संस्थापक की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्नक़*

ललितपुर। सन्त स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय के संस्थापक स्व. राधाचरण राजपूत (मास्साब) की स्मृति में सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग डेढ़ सौ मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आधा सैकड़ा मरीजों को जांच उपरान्त मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए ट्रस्ट की बस से जानकी कुण्ड चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।

महाविद्यालय परिवार ने सभी मरीजों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राचार्य डी.पी.वर्मा, प्रबंधक ज्योति सिंह लोधी के अलावा विद्यालय स्टाफ व सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी मौजूद रहे।