एड्स रोगी से न रखें छुआछूत की भावना: प्राचार्य
![]()
ललितपुर। सोसाइटी फॉर प्रगति भारत एवं रासेयो नेहरू महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं नेमवि प्राचार्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एड्स रोग से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है जिससे रोगी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। एड्स से बचाव एवं इसकी रोकथाम आवश्यक है।
क्योंकि ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे लोगों में भी पहुंच जाती है। लोगों में जारूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रखी है। नेमवि प्राचार्य ने कहा कि एड्स मूलरूप से असुरिक्षत यौन संबंधों और संक्रमित खून से फैलता है। ये संक्रामक बीमारी नहीं है। इसलिए एड्स के रोगी से छुआछूत की भावना नहीं रखनी चाहिए।
एड्स से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा एवं रोजगार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि एड्स से ग्रसित व्यक्तियों को संयम का पालन करना चाहिए। अगर समाज में नैतिकता और अनुशासन होगा तो एड्स जैसी बीमारी से हम सभी सुरक्षित रहेंगे। रासेयो वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि एड्स एक एचआईवी वायरस से होने वाली बीमारी है। असुरक्षित यौन संबंधों से बचाव एवं नियमित योग करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक डा.रौशन कुमार सिंह ने कहा कि एड्स का उपचार है। नई दवाओं के साथ योग एवं इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करके हम इस रोग से मुक्ति पा सकते हैं। इस मौके पर जिला क्षय रोग कार्यालय से आदेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, अहाना, सतीश सोनी, प्रगति भारत से हरेंद्र रिछारिया, जशोदा काउंसलर, एकाउटेंट विजयपाल, भावना, रानी, संजय सिंह, शुकुंतला, राजकुमारी, इंद्रा, चक्रेश अनिल, कार्यक्रम अधिकारी अनीता, डा.बलराम द्विवेदी, डा.राजीव निरंजन, असि प्रो. डा.ओ.पी.चौधरी, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.जगत कौशिक, विवेक पाराशर, धु्रव किलेदार, विवेक पाराशर, संजय शर्मा, हरदयाल, रवि कुमार, भरत सिंह, मिलन आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Dec 02 2023, 18:01