स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयास किये जायें : डीएम
![]()
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयास किये जायें, संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ायें। उन्होंने एनसीडी के तहत डायबटीज और हाईपरटेंशन की स्क्रीनिंग बढ़ाने, ई-कवच पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति में सुधार करने एवं आभा आईडी जनरेट करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोद लिये गए गांवों को केन्द्र बिंदु बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने नियमित टीकाकरण के तहत क्षेत्रीय कर्मचारियों की निगरानी कर शत-प्रतिशत आच्छादन करने एवं उन्हें पर्याप्त लॉजिस्टिक प्रदान कर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ई-कवच पोर्टल पर जो आशाएं कार्य नहीं कर पा रही हैं उनके विरुद्ध कारण जानते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, सीएमएस डा.राजेन्द्र प्रसाद व डा.मीनाक्षी सिंह, डीपीएम डा.रजिया फिरोज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 02 2023, 18:00