देहरादून पहुंचे भारत के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, एफआरआई में बोले- भारत सौभाग्यशाली देश…यहां की पवित्र पुस्तक है संविधान

 भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज शनिवार सुबह देहरादून पहुंचे। यहां एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे वो आज इतने सौभाग्यशाली नहीं हैं जितना की अपना देश भारत है।

मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया मेमोरियल व्याख्यान और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली देश है और यहां के लोग भी।

उन्होंने भारत के सौभाग्यशाली होने के पीछे कहा कि हमारी पवित्र पुस्तक संविधान है। यहां की भाषा यहां के लोग इसे सबसे अलग बनाते हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही।

देहरादून पहुंचे भारत के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, एफआरआई में बोले- भारत सौभाग्यशाली देश…यहां की पवित्र पुस्तक है संविधान

 भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज शनिवार सुबह देहरादून पहुंचे। यहां एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे वो आज इतने सौभाग्यशाली नहीं हैं जितना की अपना देश भारत है।

मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया मेमोरियल व्याख्यान और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली देश है और यहां के लोग भी।

उन्होंने भारत के सौभाग्यशाली होने के पीछे कहा कि हमारी पवित्र पुस्तक संविधान है। यहां की भाषा यहां के लोग इसे सबसे अलग बनाते हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही।

एनिमल’ फिल्म के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लीक हो गई रणबीर कपूर की फिल्म

 रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। क्रिट्क्स से लेकर ऑडियंस तक को फिल्म काफी पसंद आई। अब मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि ‘एनिमल’ ऑनलाइन लीक हो गई है।

ई-टाइम्स की एक खबर के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ 24 घंटों के अंदर ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में अब इसकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है।

ऑनलाइन लीक हुई ‘एनिमल’

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को टेलीग्राम सहित टोरेंट साइटों पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। एंटरटेनमेंट पोर्टल का दावा है कि फिल्म को नियमित फॉरवर्ड की तरह व्हाट्सएप पर शेयर किया जा रहा है। सिर्फ ‘एनिमल’ ही नहीं, बल्कि विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी ऑनलाइन लीक हो गई है।’सैम बहादुर’ ने भी ‘एनिमल’ के साथ 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। ऑनलाइन लीक होने के बाद इस फिल्म के कलेक्शन पर भी असर देखने को मिल सकता है।

ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन

क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ ने अपने ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, रणबीर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कुल 63.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर सिर्फ हिंदी में फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 54.75 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी सहित स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, चपेट में आए 2 CRPF जवान, एक पत्रकार भी घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज शनिवार (2 दिसंबर) को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान और एक पत्रकार घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मी जिले के बालासुर पल्ली मार्ग इलाके में चल रहे पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) सप्ताह के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर हटा रहे थे।

बता दें कि नक्सली उन 54 नक्सलियों की याद में PLGA सप्ताह मना रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल कई कारणों से अपनी जान गंवाई है। घटना के बाद घायल कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। इससे पहले, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का एक जवान बलिदान हो गया था, जब नक्सलियों ने राज्य के बिंद्रानवागढ़ इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट करके एक मतदान दल को निशाना बनाया था।

उल्लेखनीय है कि, मतदान से एक दिन पहले, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के धमतरी क्षेत्र में कम तीव्रता वाले दो IED विस्फोट किए थे। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, बाद में अधिकारियों ने इलाके से 5 किलोग्राम का इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किया था।

शराब नीति में ED ने संजय सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, मंत्री आतिशी का भी बयान सामने आया

डेस्क: शराब नीति मामले में ED ने संजय सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जोकि पूरे 60 पेज की है। 

दिल्ली की मंत्री का बयान सामने आया 

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं और उन पर भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि वह सीएम बने रहें, भले ही उन्हें फर्जी मामले में जेल भेज दिया जाए।'

क्या है मामला?

दिल्ली सरकार आबकारी नीति लागू होने में हुई गड़बड़ी होने आरोपों के बीच सितंबर 2022 में इसे वापस ले लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि दिल्ली शराब नीति में कई डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई है। इस पैसे का इस्तेमाल पार्टी के लिए किया गया है। ईडी का आरोप है कि संजय सिंह आबकारी नीति को बनाने में उनकी भी अहम भूमिका थी और वह रिश्वत के लेन-देन से जुड़े हुए थे। 

इन आरोपों को आम आदमी पार्टी खारिज करते आ रही है। 'आप' का कहना है कि केंद्र सरकार सियासी फायदे के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसी सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है।

दिल्ली शराब घोटाला केस में इसी साल जनवरी में ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। इसके बाद मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। 

ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है। वहीं, दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी, जिसमें 'आप' के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि, उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

पढ़िए, खेल जगत की बड़ी खबर, क्या 2024 का T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे विराट कोहली ? संशय में BCCI और चयनकर्ता

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगले साल के T20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर कई तरह की चर्चा का बाजार गर्म है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ता खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके भविष्य पर चर्चा करेंगे। सूत्र ने बताया है कि अभी तक यह निश्चित नहीं है कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं।

सूत्र के अनुसार, 'अभी तक उनके लिए कट हासिल करना बहुत मुश्किल लग रहा है, लेकिन प्रबंधन उनसे बात करेगा और फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा, क्योंकि प्रबंधन कोई भी कदम उठाना नहीं चाहता है। यही कारण है कि उनके साथ एक बैठक महत्वपूर्ण है उनके T20 प्रारूप और विश्व कप स्लॉट पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले।' मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, 'देखिए हमने रोहित को सूचित कर दिया है कि अगर वह खेलेंगे तो वह टीम का नेतृत्व करेंगे और आप खिलाड़ी टीम में होंगे, इसलिए उन्हें (रोहित) और कोच को इसका ध्यान रखना होगा। मैं उन्हें अफगानिस्तान टी20 में भी खेलते हुए नहीं देखता, लेकिन आइए इंतजार करें और देखें कि चीजें कैसे विकसित होती हैं।'

बता दें कि, कोहली के पास खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक शानदार रिकॉर्ड है और वह T20I क्रिकेट के इतिहास में लीडिंग रन-स्कोरर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 115 मैचों में 4,008 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी की क्षमता उनके 52.74 के औसत और 137.97 के स्ट्राइक रेट से झलकती है, जो तेजी से और लगातार रन बनाने की उनकी क्षमता को दर्शाता है। कोहली ने इस प्रारूप में 37 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन है।

इसके साथ ही कोहली 50 कैच लेकर एक शानदार और विश्वसनीय फील्डर भी रहे हैं। उनका योगदान अक्सर महत्वपूर्ण रहा है, जैसा कि T20I में उनके 15 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कारों से संकेत मिलता है। अंशकालिक गेंदबाज होने के बावजूद, उन्होंने T20I में 4 विकेट लिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, उन्होंने 237 मैच खेले हैं और 37.25 की औसत से 7,263 रन बनाए हैं। बल्ले के साथ उनका कौशल उनके सात शतकों और 50 अर्धशतकों से उजागर होता है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 113 है। अकेले 2023 सीज़न में, कोहली ने 14 पारियों में 53.25 की प्रभावशाली औसत और 139.82 की स्ट्राइकिंग के साथ 639 रन बनाए थे। कोहली के लगातार प्रदर्शन ने उन्हें RCB की बल्लेबाजी लाइनअप की आधारशिला और लीग में एक मजबूत ताकत बना दिया है।

विधानसभा चुनाव में '150 से ज्यादा पर जीत को तैयार...' एग्जिट पोल आते ही भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने किया बड़ा दावा


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरे काउंटिंग पर टिकी हुई हैं। बृहस्पतिवार को एग्जिट पोल आने के बाद देश भर में राजनीतिक पारा हाई हो रहा है। मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। दोनों पार्टियों के नेता जमकर दावा कर रहे हैं। राज्य के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्र ने एग्जिट पोल को धता बताते हुए दावा ठोंक दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''मैंने शुरुआत में ही कहा था कि हम तकरीबन 150 सीटें जीतेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने वह काम किया है, जहां गरीब लोगों को फायदा हुआ है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), उज्ज्वला योजना या आयुष्मान भारत योजना हो। इसी प्रकार, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता में आते ही निर्धन लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं आरम्भ कीं। हमें भरोसा है कि हम 150 से अधिक सीटें जीतेंगे।''

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी -''देश टेलीविजन से नहीं विजन से चलता है'' मिश्रा ने कहा कि उनका विजन झूठ का विजन है। उन्होंने कहा, "हर कोई जानता है कि कमल नाथ ने प्रदेश में कैसा शासन किया था। उन्होंने किसी भी किसान का कृषि ऋण माफ नहीं किया था तथा किसी भी युवा को 4000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया था। उनका दृष्टिकोण झूठ का दृष्टिकोण है।" बता दे कि अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने का अनुमान लगाया गया है। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ, जिसमें 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: TMC विधायक जाफिकुल इस्लाम के ठिकानों पर CBI की रेड, सवा किलो सोना और 34 लाख नकदी बरामद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास और परिसर से 34 लाख रुपये की नकदी, 1.2 किलोग्राम सोना और प्राथमिक विद्यालयों के नियुक्ति पत्र जब्त किए गए। TMC विधायक के आवास के साथ कुल 11 संस्थानों पर CBI ने छापेमारी की। जफीकुल इस्लाम 2021 पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में डोमकल निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। ये छापेमारी पश्चिम बंगाल SSC शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में हुई है। 

CBI के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य भर में आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। मुर्शिदाबाद में डोमकल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम में पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास लक्षित स्थानों में से थे। इसके अलावा, साल्ट लेक के एक पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवासों और उनके भाई सजल कर के साथ उत्तरी बंगाल के कूच बिहार जिले के एक व्यवसायी श्यामल कर के घरों पर भी छापे मारे गए। इसके अलावा, एक निजी बीएड कॉलेज पर भी छापा मारा गया। विधायक जाफिकुल इस्लाम के घर पर छापेमारी गुरुवार को 12 घंटे तक चली। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने अपने रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति अर्जित की है।

वहीं, TMC विधायक इस्लाम ने कहा कि उनके पास कोई बेहिसाब संपत्ति नहीं है। CBI सूत्रों ने बिधाननगर नगर निगम में TMC के मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य देबराज चक्रवर्ती के कार्यालय से सरकारी कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण पत्र जब्त करने की भी सूचना दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी को विधायक जाफिकुल इस्लाम के आवास पर तीन बैग में नकदी बरामद हुई। विधायक जफीकुल इस्लाम ने कहा कि, 'शिक्षक भर्ती घोटाले से मेरा कभी कोई संबंध नहीं रहा। मैंने कुछ दिन पहले एक संपत्ति बेची थी और नकदी मेरे घर में थी। ये मेरी पत्नी ने उन्हें सेल डीड भी दिखाई थी, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि हमें पैसा बैंक में रखना चाहिए था।”

TMC विधायक ने कहा कि, “मेरे पास यह दिखाने के लिए सहायक दस्तावेज हैं कि नकदी मेरे घर पर क्यों थी। मैं उन्हें वापस लाऊंगा। मैं विधानसभा में व्यस्त था और बैंक में राशि जमा नहीं कर सका।” बता दें कि, 2021 विधानसभा चुनाव के लिए अपने हलफनामे में, जफीकुल इस्लाम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 8 लाख रुपये की आय घोषित की थी। इसी अवधि में उनकी पत्नी की आय 6 लाख रुपये बताई गई थी। उनकी अचल संपत्ति, जिसमें निवास और कृषि और गैर-कृषि भूमि शामिल है, का खुलासा मूल्य 2.5 करोड़ रुपये था, जबकि उनकी बैंक जमा और निवेश कुल 1.71 करोड़ रुपये थी।

अपने कार्यालय में मिले सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण पत्रों के बारे में देबराज चक्रवर्ती ने कहा कि, “उन्हें मेरे कार्यालय में एक उम्मीदवार के उच्च माध्यमिक परिणाम की एक प्रति मिली। उम्मीदवार ने मुझसे संपर्क किया होगा और मुझे परिणाम की एक प्रति दी होगी। स्वाभाविक रूप से, मेरे निर्वाचन क्षेत्र के निवासी अगर मुसीबत में होते हैं तो मुझसे संपर्क करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने कोई संतुष्टि स्वीकार की है।'' 

CBI अधिकारियों ने देबराज चक्रवर्ती को अपने और अपने रिश्तेदारों के बैंक विवरण प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। चक्रवर्ती ने उल्लेख किया कि CBI ने उनकी दूसरी संपत्ति पर छापा मारा, जहां उनकी पत्नी अदिति मुंशी, एक TMC विधायक और प्रसिद्ध लोक गायिका, एक संगीत विद्यालय संचालित करती हैं। बप्पादित्य दासगुप्ता से पांच घंटे तक पूछताछ की गई। सवालों का मुख्य फोकस भर्ती घोटाले के संबंध में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पर था। 

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार उत्तर दिया। अगर भविष्य में उन्हें मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं उनका सहयोग करूंगा।' उन्होंने मेरे कर रिटर्न की प्रतियां, मेरा सेल फोन और मेरे कार्यालय से निवासियों के कुछ सीवी ले लिए हैं। मैंने कभी किसी को नौकरी के लिए सिफ़ारिश नहीं की और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं थी।”

 बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला

बता दें कि, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, जिसे आमतौर पर SSC घोटाला के रूप में जाना जाता है, 2014 से 2016 तक SSC द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLT) के माध्यम से आयोजित भर्ती प्रक्रिया पर आधारित है। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने 2014 में घोषणा की थी कि राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) के माध्यम से पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, तभी कथित घोटाला पहली बार सामने आया था। 2016 में, भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। उस समय, पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री थे। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताओं का हवाला देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में कई शिकायतें प्रस्तुत की गईं। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कम अंक पाने वाले कई परीक्षार्थी मेरिट सूची में उच्च स्थान पर हैं। कुछ ऐसे आवेदकों को नियुक्ति पत्र मिलने के संबंध में भी कई दावे सामने आए, जो मेरिट सूची में भी नहीं थे। 

एक अलग, लेकिन संबंधित उदाहरण में, बंगाल सरकार ने 2016 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में 13,000 ग्रुप डी कर्मचारियों की भर्ती के लिए स्कूल सेवा आयोग (SSC) अधिसूचना भेजी थी। दिलचस्प बात यह है कि उक्त भर्ती के लिए जिम्मेदार पैनल का कार्यकाल 2019 में समाप्त हो गया, लेकिन कई याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पैनल के कार्यकाल की समाप्ति के बावजूद भर्ती हुई थी और कथित तौर पर 25 लोगों को डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा नियुक्त किया गया था। हालाँकि, जब मामला सुनवाई के लिए आया, तो याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि SSC पैनल की समाप्ति के बाद 25 नहीं बल्कि 500 से अधिक लोगों को नियुक्त किया गया था और अब वे राज्य सरकार से वेतन प्राप्त कर रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ के आदेश के बाद मामले में CBI जांच शुरू की गई थी। हालिया छापेमारी भी जांच का हिस्सा है।

भारत बना समुद्र के शहंशाह, अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद ​में फिर लहराया देश का परचम

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। भारत के प्रति दुनिया के अन्य देशों का भरोसा भी बढ़ा है। अपनी स्वच्छ और मजबूत देश की छवि के चलते ही भारत समुद्र का शहंशाह बन बैठा है। एक बारर फिर भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आइएमओ) परिषद के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 2024-25 द्विवार्षिक सत्र के लिए सर्वाधिक वोट के साथ फिर से चुन लिया गया। यह भारत के प्रति दुनिया के अटूट भरोसे और पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व का नतीजा है। 

 

आइएमओ के लिए भारत का फिर से चुना जाना ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ "अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि" वाले 10 देशों की श्रेणी में आता है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि यह वैश्विक समुद्री संचालनों में भारत के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

भारत ने जताया भरोसे के लिए आभार

चुनाव के तुरंत बाद दोरईस्वामी ने कहा, ‘‘भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में सेवा जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन से हम प्रसन्न और अभिभूत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज लंदन में श्रेणी ‘बी’ में आईएमओ परिषद के लिए चुनाव में सर्वाधिक वोट के साथ हमे फिर से चुना गया, जिससे आईएमओ में भारत की निरंतर सेवा का एक गौरवपूर्ण और अटूट रिकॉर्ड बरकरार रहा। यह पूरी तरह से हमारी सरकार द्वारा विशेष रूप से हाल के वर्षों में हमारे घरेलू नौवहन क्षेत्र के तेजी से विस्तार और विकास और वैश्विक समुद्री संचालन में भारत के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए दी गई उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है।’’ आईएमओ की 33वीं सभा 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच लंदन में आईएमओ मुख्यालय में आयोजित हो रही है।

भारत बना समुद्र का शहंशाह, अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद ​में फिर लहराया देश का परचम

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। भारत के प्रति दुनिया के अन्य देशों का भरोसा भी बढ़ा है। अपनी स्वच्छ और मजबूत देश की छवि के चलते ही भारत समुद्र का शहंशाह बन बैठा है। एक बारर फिर भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आइएमओ) परिषद के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 2024-25 द्विवार्षिक सत्र के लिए सर्वाधिक वोट के साथ फिर से चुन लिया गया। यह भारत के प्रति दुनिया के अटूट भरोसे और पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व का नतीजा है। 

 

आइएमओ के लिए भारत का फिर से चुना जाना ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ "अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि" वाले 10 देशों की श्रेणी में आता है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि यह वैश्विक समुद्री संचालनों में भारत के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

भारत ने जताया भरोसे के लिए आभार

चुनाव के तुरंत बाद दोरईस्वामी ने कहा, ‘‘भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में सेवा जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन से हम प्रसन्न और अभिभूत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज लंदन में श्रेणी ‘बी’ में आईएमओ परिषद के लिए चुनाव में सर्वाधिक वोट के साथ हमे फिर से चुना गया, जिससे आईएमओ में भारत की निरंतर सेवा का एक गौरवपूर्ण और अटूट रिकॉर्ड बरकरार रहा। यह पूरी तरह से हमारी सरकार द्वारा विशेष रूप से हाल के वर्षों में हमारे घरेलू नौवहन क्षेत्र के तेजी से विस्तार और विकास और वैश्विक समुद्री संचालन में भारत के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए दी गई उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है।’’ आईएमओ की 33वीं सभा 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच लंदन में आईएमओ मुख्यालय में आयोजित हो रही है।