अयोध्या में मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार में बोर्ड सदस्य मगरू प्रजापति ने किया सम्मानित

अयोध्या- अयोध्या में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का आयोजन आज दिनांक 01.12.2023 को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति की अध्यक्षता में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फाइन आर्ट के विभाग के समन्वयक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा0 सरिता द्विवेदी, प्रभारी विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट व श्रीमती रीमा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, फाइन आर्ट, के विशेषज्ञयों द्वारा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों के माटीकला शिल्पकारों के उतकृष्ट उप्तपाद/कलाकृतियों के प्रदर्शन के आधार पर गठित चयन कमेटी द्वारा पुरस्कार हेतु चयन किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जनपद अम्बेडकरनगर के आनन्द को प्रथम जनपद अम्बेडकरनगर के राजितराम द्वितीय एवं जनपद सुलतानपुर के मोहनलाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति द्वारा पुरस्कार स्वरूप क्रमशः प्रथम को रूपये 15 हजार, द्वितीय को रूपये 12 हजार एवं तृतीय को रूपये 10 हजार अंगवस्त्र, स्मृमि चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, राकेश दुबे, बाराबंकी के अभिनव कुमार भदौरिया, स0वि0अ0, अम्बेडकरनगर के राहुल भरती, प्रबन्धक ग्रामोद्योग, सुलतानपुर के आर0एस0 यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अमेठी से अमर चन्द पाण्डेय, औ0स0 निरी0 के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अयोध्या के समस्त स्टाप उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अयोध्या में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह कल अयोध्या के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 11:10 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकॉप्टर, 11:20 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, 11:35 पर पहुंचेंगे राम जन्मभूमि, राम लला का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे वापस लौटेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 12:10 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट, 1210 से 12:45 तक अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। बताया जाता है कि 12.50 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनरल बीके सिंह भी आएंगे।एयरपोर्ट निरीक्षण में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी पहुंचने की उम्मीद है।

अयोध्या प्रवेश द्वार व पार्किग स्थल के लिए होगा बैनामा

गोण्डा- तहसील तरबगंज के राजस्व ग्राम इस्माइलपुर एहतमाली में प्रवेश द्वार व अयोध्या पार्किंग स्थल का निर्माण होना प्रस्तावित है। उप जिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव ने बताया कि प्रवेश द्वार व पार्किंग स्थल से प्रभावित ग्राम इस्माइलपुर एहतमाली में गाटा संख्या 274, 275, 276, 278, 279, 280, 284, 285, 286मि, 287, 289, 290, 291, 586, 587, 588, 589, 590, 591, 592, 593, 594, 595, 596, 597, 598, 599, 615, 277, 281, 288, 293 के भूखण्ड स्वामी से प्रवेश द्वारा निर्माण हेतु भूमि का बैनामा कराया जायेगा।

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई । इस अवसर पर आयुक्त गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो से विभागीय प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया । इस दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी विभागों के अधिकारियो को किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने पूर्व में हुई बैठक की प्रगति के बारे में भी जानकारी लिया । इस अवसर पर मंडल के अन्य सभी जिलों के अधिकारियो की भी मौजूदगी रही ।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय महिला पालीटेक्निक में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न माडलो का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बच्चो की सराहना किया और इस दौरान उन्होंने मौजूद काफी बच्चो से आवश्यक जानकारी लिया और खुद भी बच्चो को जरूरी जानकारी से अवगत कराया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, अयोध्या में आयोजित कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विभिन्न बच्चों के मॉडल का अवलोकन करते शिक्षको से भी जरूरी जानकारी लिया और खुशी व्यक्त किया।

कुलपति ने दिया दीक्षोपदेश, प्रतिवेदन में उपलब्धियों से भरा रहा पूरा वर्ष

कुमारगंज ।कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को दी च्छोपदेश दिए। उन्होंने स्वर्ण पदक अपने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दे एवं उनके मंगल भविष्य के भी कामना की। कुलपति ने अपने प्रतिवेदन को पढ़ा जिसमें पूरा वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। जिसमें कुलाधिपति के दिशा-निर्देशन में एनआइआरएफ रैकिंग में विवि को 35वीं रैंक मिली।

कई विदेशी छात्र-छात्राओं का विवि में तेजी से प्रवेश की प्रक्रिया बढ़ी है। राष्ट्रीय स्तर की टीशू कल्चर प्रयोगशाला व हाइड्रोपोनिक इकाई की स्थापना की गई। पिछले एक वर्षों में धाव व आंवला की दो-दो, बेल की तीन और गेहूं की एक प्रजाति विकसित की गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु 40 एकड़ बंजर भूमि पर नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर का निर्माण हुआ।

24वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक एवं परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ। छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए विवि में एनसीसी की शुरुआत की गई।

विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 94 शिक्षकों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की गई और 56 शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी बनना होगा सशक्त - कुलाधिपति

अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववविद्यालय 25वां दीक्षंत समारोह समारोह के साथ मनाया गया। राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंते ही एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर उसके बाद शैक्षणिक परियात्रा एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह पहुंची जल भरो कार्यक्रम के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

छात्राओं ने विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। 25 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि डिजीलॉकर पर डिग्रियां अपलोड होने से कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी। कहा की पहले के समय में लोग पैसा देकर डिग्री बनवा लेते थे लेकिन आज के आधुनिक समय में ऐसा संभव नहीं है।

छात्र-छात्राओं अब कभी भी अपनी डिग्री डिजी लॉकर से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने पदक व उपाधि पाने वाले छात्रों को बधाई दी।विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन में प्रतिभाग पर उन्होंने कहा कि A++ ग्रेड आने से विश्वविद्यालय को जो सहायता मिलती है उसकी कल्पना किसी नहीं किया होगा।

उन्होंने कहा की नैक मूल्यांकन के दौरान पूरे विवि परिवार को मिलकर अपने कार्यों को सामने रखना होगा। कुलाधिपति ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नंबर एक का दर्जा पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। स्वर्ण पदक पाने वालों में से 46 प्रतिशत महिलाएं हैं जो महिला सशक्तीकरण का उदाहरण हैं। पुरुषों को भी महिलाओं की तरह सशक्त बनना होगा।

मिलावटी चीजों पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीज, घी, आटा में मिलावट और फल और सब्जियों में इंजेक्शन दिया जा रहा है जिससे मनुष्यों का कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। अधिकतर इंसान को समय से पहले हार्टअटैक से मौत हो रही है lite Win उन्होंने पदक व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे कभी किसी वस्तु में मिलावट नहीं करेंगे और न ही करने देंगे यही उनके लिए सच्चा गोल्ड मेडल होगा।

उन्होंने कहा कि आज की टेक्नोलॉजी इतनी तेजी के साथ काम कर रही है जिसके साथ हमारे युवा आगे चल सकते हैं। कुपोषण को दूर भगाने का सबसे सही तरीका श्रीअन्न है। स्कूली बच्चों को श्री अन्न दिए जाने पर कुलाधिपति ने प्रश्न्नता जाहिर की।

उन्होंने कहा की आज के समय में थारू जनजाति के लोग आधुनिक समाज से जड़ना चाहते हैं इसके लिए उन्हे कड़ी मेहनत करनी होगी। इस समाज के छात्र-छात्राओं को 12वीं तक की पढ़ाई साइंस और मैथ साइड से करनी होगी जिससे कि वे आगे चलकर मेडिकल लाइन में जाएं और डॉक्टर बनें।

कुलाधिपति ने कहा कि सरकार किसानों के साथ 24 घंटे खड़ी है और सरकार की नीतियों के कारण गेहूं, चावल का रिकार्ड तोड़ उत्पादन हुआ है। कम पानी में तैयार होने वाली फसल पर काम करने की जरूरत है ।

समारोह के मुख्यअतिथि कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण भारत सरकार के पूर्व सचिव के. सी पटनायक ने कहा कि स्थापना के बाद से कृषि विश्वविद्यालय ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कृषि विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा बहुत तीव्र गति से बढ़ रही है। पटनायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की जरूरत है।

नई शैक्षिक नीति गुणवत्ता, समानता और सामर्थ्य पर केंद्रित है। एनआईआरएफ की शुरुआत का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आज प्राकृतिक खेती आत्मनिर्भरता का मार्ग है और ये हमारे देश की ताकत को बढ़ा सकती है और इससे उर्वरक की लागत कम हो सकती है।

किसानों को बड़े पैमाने पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने की जरूरत है और इसके लिए दूसरों को भी उत्साहित करने की जरूरत है। प्राकृतिक खेती करके किसान अपनी आय को दोगुणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न देश के छोटे किसानों के लिए समृद्धि का द्वार है।

बाजरे के उत्पादों की बिक्री में भी लगभग 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। एक जिला-एक उत्पाद के तहत देश के 19 जिलों में बाजरा का भी चयन किया गया है जो सराहना योग्य है। आधुनिक युग में कृषि शिक्षा को पुनर्गठित करने पर जोर दिया जिससे कि छात्र आवश्यक ज्ञान व कौशल प्राप्त कर सकें। मुख्यअतिथि ने कहा कि आज के समय में छात्र- छात्राओं को नौकरी के लिए कार्य नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने के लिए कार्य करना होगा।

वर्तमान समय में हमें विज्ञान को समाज से जोड़ने की जरूरत है। एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचारों की आवश्यकता है जो कृषि के क्षेत्र में लचीलापन ला सके। उन्होंने कहा कि 2030 तक हमें बढ़ती जनसंख्या की मांगों को पूरा करने के लिए 70 प्रतिशत अधिक भोजन की आवश्यकता होगी।

हमारे देश में 30 प्रतिशत गरीबी और कुपोषण जैसी समस्या पल रही है जिससे हम सभी को मिलकर निपटना होगा। उन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में कई प्रजातियों को विकसित सराहनी कार्य किया है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पर्याप्त संभावनाएं हैं। सरकार किसानों के उत्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कृषि के विकास में रणनीति बनाकर सभी को एक साथ कार्य करना होगा।

सरकार किसानों एवं पशुपालकों को कम लागत पर गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करा रही है। औलख ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इतने बड़े पैमाने पर मोटे अनाज की खेती कर रहा है जो सराहनीय कार्य है। किसानों को बड़े पैमाने पर श्रीअन्न की खेती करनी चाहिए।

अन्न का प्रयोग करने से इंसान के अंदर कई बीमारियां अपने आप खत्म हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि जगत को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास एवं कड़ी मेहनत की जरूरत है। राज्यमंत्री ने मेडल व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

स्वर्ण पदक पाकर मेधावियों ने भरी नई उड़ान

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 597 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 26 मेधावियों को अपने हाथों स्वर्ण पदक प्रदान किया।

कुलाधिपति स्वर्ण पदक सात, कुलपति स्वर्ण पदक 11 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया गया।कुलाधिपति ने स्नातक के पांच मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया। 11 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के तीन व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल हैं।

इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई।

जिसमें स्नातक के कुल 343, परास्नातक के 209 तथा पीएचडी के कुल 45 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। कुलाधिपति की मौजूदगी में 597 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों को को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया गया।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या ।केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस.आई.रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा रामनगर धौरहरा के कटरा गांव निवासी कृषक दीन दयाल लोधी के लाल संजय कुमार ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया।

इसके पूर्व कई अन्य दर्जनों भर्ती परीक्षाओं में प्री और मेंस में सफलता प्राप्त करने में कुछ अंको या डीवी से छट जाते थे । लेकिन सतत परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष एवम आत्म विश्वास से अंततः सफलता हासिल कर लिए। बताया जाता कि घर की आर्थिक स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। घास फूस और क्षीण हीन कच्चे मकान में घर का गुजर बसर किसी तरह मजदूरी करके दीन दयाल लोधी ने संजय की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

संजय ने अयोध्या पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के मार्गदर्शन में तैयारी किया । संजय की कामयाबी पर गांव में हर्ष का माहौल है ।

इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने उनके घर पहुंच कर संजय एवं उनके माता-पिता मुलाकात कर फूल माला, मिष्ठान भेंट किया ।

इस अवसर पर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जिस तरह संजय ने सफलता हासिल किया है । उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं ।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, युवा नेता अमृतलाल वर्मा, ठाकुर यादव, मोहम्मद शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

अयोध्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र महोली ग्राम सभा मजरे सैदपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र राजित राम की तहरीर पर अयोध्या जिला के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध धारा 279-337-338-504-506.मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है ।

पुलिस ने बताया कि शिकायत कर्ता राकेश ने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है कि विगत 23 नवंबर की दोपहर को मेरा भाई घनश्याम बाईक से अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ फैजाबाद जा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि इसी बीच जुबेरगंज बाजार पुल बाई पास पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के साथ चल रहे वाहन ने टक्कर मार दी।

भाई एवं उसके परिवार को घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते हुए किसी प्रकार से मुकदमा न दर्ज करने पर इलाज मे आर्थिक सहायता करने का, आश्वासन देकर चले गये।अब कोई मदद करने की नही की जा रही है और न ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव फोन उठा रहे है ।

शिकायत कर्ता का आरोप है कि अयोध्या कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव द्वारा वादा खिलाफी के विरूद्ध कार्यवाही करने की तहरीर रौनाही थाना पर दिया जिसपर रौनाही थानाध्यक्ष ओपी राय के निर्देश पर रौनाही थाना पुलिस ने अयोध्या कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है ।