पूर्व एमएलसी का लाइसेंसी पिस्टल चोरी, प्राथमिकी दर्ज
रोहतास। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य कृष्णा कुमार सिंह का गुरुवार को लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया।
बताया जाता है कि पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह का रिवाल्वर उनके वाहन में रखे एक बैग के अंदर से चोरी किया गया है। चोरों ने बड़ी चालाकी से उनके गार्ड एवं चालक को चकमा दिया फिर रिवाल्वर ले उड़े।
हालांकि पूरी वारदात वहां मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर चोरों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह द्वारा नगर थाने में चोरी का आवेदन दिया गया है।
जिसके संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रिवाल्वर चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dec 01 2023, 18:18