इंडिया-आस्ट्रेलिया मैच के लिए क्रेजी हुए शहर के खेलप्रेमी, आज रायपुर में उठाएंगे खेल का लुत्फ
रायपुर- आस्ट्रेलिया टूर आफ इंडिया के तहत इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टी-20 का चौथा क्रिकेट मैच एक दिसंबर शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडयम में खेला जाना है। ऐसे में इस मैच को लेकर शहर के खेलप्रेमियों में की दीवानगी देखते ही बन रही है। जानकारी के मुताबिक शहर से तीन हजार से ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट बुक कराए हैं। साफ है कि शुक्रवार को ये सभी रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इस मैच का लुत्फ उठाएंगे और अपने चेहते खिलाड़ियों को करीब से देखते हुए उनका स्तरीय खेल देख सकेंगे।
इस मैच को देखने की दीवानगी इतनी अधिक है कि टिकट के महंगे होने के बाद भी मैच देखने के प्रति किसी का भी उत्साह कम नहीं हो रहा है। बावजूद आनलाइन टिकट बुक कराने का दौर चला है। इसी वजह से दो-तीन दिन पहले से टिकट का शार्टेज होने लगा। वही एक दिन शेष रहने पर क्रिकेट प्रेमी टिकट की व्यवस्था करने के जद्दोजहद करते हुए नजर आए हैं। हालांकि खेल के एक दिन पहले टिकट खत्म होने की वजह से जो टिकट लेने के इच्छुक रहे, उन्हें हताशा हाथ लगी। ऐसे में लोगों को ब्लैक में भी टिकट लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया। बहरहाल इस मैच की खुमारी प्रदेश के साथ ही शहर के खेलप्रेमियों में बनी हुई है। इसी वजह से शुक्रवार को होने वाले मैच में स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ नजर आएगा और खेलप्रेमी इस खेल का जमकर लुत्फ उठाएंगे।
चहेते खिलाड़ी को देख सकेंगे करीब से
अब भी महंगे टिकट बचे हुए हैं। इसके बाद भी लोग टिकट बुक करा हैं। इसमें से सबसे महंगा पैवेलेयिन के आजू-बाजू के लोवर बाक्स को रखा गया है, जिसके एक टिकट की कीमत पांच हजार रखी गई है। इसके माध्यम से अपने चहेते खिलाड़ियों को बेहद करीब रहते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए शहर से भी टिकट की आनलाइन खरीदी ठीक रफ्तार से चल रहे हैं।





Dec 01 2023, 12:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k