पंचायतों में कैम्प के माध्यम से किसानों का हो रहा पंजीकरण
रोहतास – जिले के सभी पंचायतों में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों के निबंधन एवं धान बेचने से संबंधित सहमति हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक तथा इनकी अनुपस्थिति में एटीएम बीटीएम की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक सतत भ्रमणशील होकर तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए किसानों का पंजीयन या सहमति प्राप्त कर रहे हैं।
इसको लेकर सभी पैक्सों पर बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग लगाया गया है तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का दीवार लेखन भी कराया गया है। अगर कहीं पर किसी किसान को कोई दिक्कत हो तो तुरंत पैक्स मुख्यालय या गोदाम पर जो महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर लिखा हुआ है उस पर संपर्क कर अपना सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। निबंधित किसानों से ही धान अधिप्राप्ति किया जाएगा तथा जो रैयत अपने खेतों पर धान लगाए थे और धान बेचना चाहते हैं तो उसकी सिर्फ विवरणी डालनी है और गैर रैयत अपना स्व घोषणा पत्र देंगे।
किसान अपने मोबाइल से भी पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं अथवा बगल के सीएससी सेंटर पर भी जाकर कार्य कर सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की परेशानी के लिए संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, किसान सलाहकार अथवा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क कर अपना निबंधन और सहमति निशुल्क करवा सकते हैं।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 30 2023, 21:38