मध्य विद्यालय सेमरा में 2 दिसंबर को होगा लीगल कैंप का आयोजन
रोहतास - विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले में संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि संविधान सप्ताह के उपलक्ष्य में सासाराम प्रखंड के मोकर स्थित मध्य विद्यालय सेमरा में आगामी 2 दिसंबर को एक लीगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गरीबी उन्मूलन, बाल मातृत्व योजना एवं ट्रांसजेंडरों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा योग्य लाभुकों के श्रम कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को प्राप्त हो और लोगों में जागरूकता लाई जा सके।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 30 2023, 19:22