मजदूरों के साथ हो रहे शोषण, दोहन एवं दादागिरी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : अशोक बैठा
रोहतास : नगर निगम सासाराम में सफाई कर्मियों के अक्सर हो रहे हड़ताल पर बीते दिनों मेयर काजल कुमारी द्वारा मीडिया के समक्ष दिए गए बयान पर अब सफाई मजदूर कर्मी संघ के नेता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शहर के पायलट बाबा धाम के समीप स्थित अपने आवास पर गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सफाई मजदूर कर्मी संघ के नेता अशोक बैठा ने नगर निगम के मेयर एवं मेयर प्रतिनिधि द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की तथा पलटवार करते हुए अशोक बैठा ने कहा कि धमकी भरा बात बोलने वाला व्यक्ति आपराधिक चरित्र का प्रतीत होता है तथा मेयर से भी सीखा पढ़ाकर बयान दिलवाया जा रहा है।
सफाई कर्मियों द्वारा कार्य बाधित किए जाने को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान एजेंसी द्वारा सफाई कर्मियों के दैनिक मजदूरी में गड़बड़ी की जा रही है तथा कार्य दिवस में अवैध कटौती के साथ कम मजदूरी भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सफाई कर्मियों के ड्रेस की राशि एवं पीएफ राशि भी नहीं जमा की जा रही है। बल्कि उल्टे सफाई कर्मियों पर कम मजदूरी दर पर कार्य करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिससे तंग आकर अक्सर सफाई कर्मी अपने जायज मांगों के लिए कार्य को बाधित कर रहे हैं।
अशोक बैठा ने कहा कि सफाई मजदूरों के हित एवं सुरक्षा की मांग को लेकर वर्षों से संघर्ष करते आ रहा हूं तथा आगे भी संघर्ष करता रहूंगा। लेकिन सफाई मजदूरों के हड़ताल के बाद मीडिया में आकर जिस प्रकार मेयर एवं मेयर प्रतिनिधि द्वारा बयान दिया गया है वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ हो रहे शोषण, दोहन एवं दादागिरी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
संघ के नेता किसी की धमकी एवं झूठे आरोपों से नहीं डरते, बल्कि डटकर जवाब दिया जाएगा। रही बात जागीर की तो शहर, नगर निगम एवं मजदूर भी किसी के बाप दादा की संपत्ति नहीं हैं और ना ही कुर्सी व पद भी किसी के बाप दादा की है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 30 2023, 18:21