आरपीएलआई सभी वर्गों के लिए फायदेमंद : एच के यादव

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में पूर्वी उपमंडल के सभी शाखा पोस्टमास्टर के साथ ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं बचत खाता खोलने के उद्देश्य को गति देने के लिए व्यवसायिक मेला आयोजित किया गया।

इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव मेले में शिरकत करते हुए कहा कि डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक भुगतान करता है आज के समय में इंसान का जनजीवन सड़कों आदि स्थानों पर खतरे से भरा रहता है।

ऐसे में ग्रामीण डाक जीवन बीमा उसके परिवार की जिमेदारियों का निर्वाहन करेगा डाकघर समाज सेवा के लिए होने के नाते डाक जीवन बीमा योजना में अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक बोनस देय है साथ ही यह भी बताया कि हमारे डाकघर की सभी योजनायें जनता के लिए हितकर है ।

एक बचत खाता ही खुलवा लेने से प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ए टी एम, तथा डाकघर में आसानी से लेनदेन की सुविधा मिलने लगती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर के बचत खाता में से कितनी भी बार लेनदेन करने की आजादी होती है इसमें बैंकों की भांति लेनदेन पर शुल्क नही लिया जाता है।

इसलिए गरीबों को अल्प बचत कराने की आदत डालने के लिए उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है और छोटी बचत सिर्फ डाकघर में ही किया जा सकता है । श्री यादव ने लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी को निर्देश दिया कि ग्रामीण डाक सेवकों अमीर गरीब सभी के घर घर जाने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया ।

जिसके लिए हमारे शाखा डाकपाल घर घर लोगो से सम्पर्क करें और जनता को डाकघर परिवार का सदस्य बनाये ।ग्रामीण डाक जीवन बीमा व सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह कहा कि सुकन्या खाता हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है जनता को योजना के बारे में जानकारी नही रहने से लाभ नहीं मिल पाता है ।

इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विवेक यादव, शिवदीप जायसवाल शाखा डाक पाल अंजू सिंह, सम्पूर्णा उपाध्याय, पूनम सिंह, रंजना, वंदना सिन्हा, चंद्रभान यादव, चंद्रकांत तिवारी, शोभनाथ तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

अयोध्यान मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर को

अयोध्या ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं बृजेश कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की देखरेख में दिनांक 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जायेगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नांकित विषयों से संबंधित वादों का निस्तारण किया जायेगा।

प्रिलिटीगेशन स्तर के विवाद

1- धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट)

2- बैंक वसूली वाद

3- श्रम विवाद वाद,

4- विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर)

5- अन्य आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार वाद,

न्यायायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो)

1- आपराधिक शमनीय वाद

2- धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट)

3- बैंक वसूली वाद,

4- मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐ,

5- श्रम विवाद वाद,

6- विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर)

7- पारिवारिक विवाद,

8- भूमि अधिग्रहण वाद

9- सर्विस मैटर से संबंधित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले।

10- राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों।

11- अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि आपने विवाद दिनांक 09.12.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय परिसर (कचेहरी) फैजाबाद में पहुँच कर निस्तारण करा सकते है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण के कई फायदे है-राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण से आप अपने बहुमूल्य समय व आर्थिक नुकसानी से बच सके। उक्त जानकारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद ने दी है।

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित हुई सुरक्षा समिति की बैठक

अयोध्या।राम जन्मभूमि परिसर में चल रही स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक समाप्त हुई । बैठक में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुआ मंथन । आपातकालीन स्थिति में परिसर की सुरक्षा पर हुई चर्चा । बैठक में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ ।

चाक चौबंद सुरक्षा के साथ होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न, सुरक्षा के लिए 40 करोड़ रूपया प्रथम चरण में स्वीकृत हुआ है । 40 करोड रुपए से राम मंदिर की सुरक्षा को किया जाएगा अभेद, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बूम बैरियर समेत अत्यधिक सुरक्षा मशीनों के साथ अभेद होगी राम लला की सुरक्षा, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था है पर्याप्त, प्रवेश और निकास द्वार, मूवमेंट प्लान, गेस्ट को परिसर तक लाना और वीवीआईपी मूवमेंट पर हुई चर्चा, 5 जनवरी 2024 तक सुरक्षा के सभी अत्याधुनिक इक्विपमेंट कर लिए जाएंगे स्टॉल, 5 जनवरी से श्रद्धालुओं को गुजरना होगा अत्यधिक इक्विपमेंट के सुरक्षा के घेरे से,नियमित तौर पर सुरक्षा संबंधी हाई लेवल होती है।

बैठक,सुरक्षा की चुनौतियां और पिछले कुछ महीने में आए सुरक्षा के परिदृश्य और आगामी दिनों में सुरक्षा को लेकर बैठक में हुई चर्चा । बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने को लेकर बैठक में हुई है चर्चा, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चतुर्दिक है।

प्रबंध, सभी सुरक्षा एजेंसी अलग तरह से कर रही है कार्य ।सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और पीएसी को दी गई है अलग-अलग जिम्मेदारियां,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी लिया जाएगा सहारा, विभिन्न तकनीकों के माध्यम से लगातार रखा जाएगा।

सर्विलांस पर, उत्साही भक्त श्रद्धालु जो आएंगे उसके लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है फोर्स के लोगों को, सुरक्षा और सत्कार हो सके एक साथ, सुरक्षा को रखा जाएगा कई घेरे में,तीन घेरे होंगी स्थायी रूप से सुरक्षा, इसके अलावा अदृश्य घेरे रहेंगे सुरक्षा के लिहाज से।

अवध विवि को 28 वां दीक्षांत समारोह 29 को

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 नवम्बर को होने वाले 28 वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को पूर्वाह्न फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में दीक्षांत के सम्मानित सदस्यों के पदयात्रा निकाली गई।

डोगरा रेजिमेंट के आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा स्वामी विवेकानंद सभागार के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम से की गई। इसके उपरांत जल मिशन के तहत जल भरों कार्यक्रम का अभ्यास किया गया।

इस दौरान कुलपति द्वारा कुलाधिपति को पुस्तक ग्रन्थ एवं स्मृृति चिन्ह का पूर्वाभ्यास किया। कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रों को दीक्षोपदेश का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात कुलपति द्वारा स्वर्णपदक छात्रों को स्वर्णपदक वितरण का बारी बारी से अभ्यास कराया। इस दीक्षांत समारोह के आकर्षक प्राथमिक विद्यालय के बच्चें एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्री होगी।

इनकों समिति के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में मंच पर किट प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम का सफल संचालन का पूर्वाभ्यास प्रो0 एसएस मिश्र द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया गया ।

कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डाॅ0 अफरोज अहमद होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय व श्रीमती रजनी तिवारी, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार रहेंगी।

कुलपति ने बताया कि कुलपति ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लाकर में सत्र 2022-23 के दो लाख 17 हजार 496 उपाधि को कुलाधिपति के कर कमलों से अपलोड किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में कुल 123 स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। जिनमें कुलपति स्वर्णपदक 30 एवं कुलाधिपति स्वर्णपदक 76 तथा दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक की कुल 1787 उपाधियां प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त 71 पीएचडी उपाधि दी जायेगी।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 28 वें दीक्षांत समारोह को शुभारम्भ होगा। इसके सभी आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में 10ः30 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागार में स्थान ग्रहण कर लेना होगा। दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना समारोह में प्रवेश वर्जित रहेगा।

इसके अतिरिक्त सभी को अपना एक परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा। परिसर में दो पहिया वाहनों की पार्किंग अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन के नीचे से लेकर श्रीराम शोधपीठ तक की जायेगी। वही चार पहिया वाहन अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से लेकर दीक्षा भवन तक की जायेगी।

सभी को प्रवेश परिसर में 10ः30 बजे तक दिया जायेगा। फाइनल रिहर्सल के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, समबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यपरिषद सदस्य एवं विद्यापरिषद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नए अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नए अवसर विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. संजय पाठक, निदेशक, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज ने छात्रों को स्वरोजगार के विषय चर्चा करते हुए कहा कि आर्गेनिक खेती के कई फायदे है।

इसमें यदि श्रम की जाएं तो सार्थक परिणाम प्राप्त हो सकते है। उन्होंने छात्रों को फूलों से अगरबत्तियां व बास की डलिया बनाने की विधि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मिश्रा व प्रो. अनूप कुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. सरिता पाठक द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शालिनी पांडे ने किया। इस अवसर पर डा0 प्रतिभा त्रिपाठी, विनीता पटेल, रत्नेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय परंपरागत खेलकूद का मंगलवार की देर शाम को समापन हो गया। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन रही।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। पशुपालन महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 13 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी पुरुष में पिंक हाउस व महिला कबड्डी में पर्पल, खो-खो महिला वर्ग में ब्लू हाउस और खो-खो पुरुष में यलो हाउस, गिल्ली डंडा पुरुष में पिंक हाउस चैंपियन रहीं।

लंगडी दौड़ महिला वर्ग में प्रथम आचल वर्मा व पुरष वर्ग में दिग्विजय चैंपियन रहे। वहीं दूसरी तरफ 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दिग्विजय व महिला वर्ग में गोल्डी यादव ने हासिल किया। योगा प्रतियोगिता में रविप्रकाश व नेहा प्रथम पर रहीं।

भाला भेंक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेख मिश्रा व महिला में रिमझिम शुक्ला रहीं। रस्सा कस्सी में पुरुष रेड हाउस व महिला वर्ग में ब्लू हाउस चैंपियन रहा। खेल प्रतियोगिता का संयोजन डा. संजय पाठक ने किया व आयोजक सचिव छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी रहे।

वहीं दूसरी तरफ कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के संयोजन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। लोक नृत्य, लोक गायन व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

भाषण में प्रथम स्थान इशिता उमार व सूक्ति, द्वीतीय अंश सिंह, तृतीय स्थान हर्षित चतुर्वेदी ने हासिल किया। लोक नृत्य में प्रथम स्थान सोनम व स्वास्तिका, दूसरा स्थान पुष्पा व श्रेयम, तृतीय स्थान आदिथ्या ने हासिल किया। लोक गायन में विकास प्रथम, द्वीतीय नव्या और तीसरा स्थान आशीष तिवारी ने हासिल किया।

मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि में नवीनतम तकनीक पर कार्यशाला

मत्स्यकि महाविद्यालय की ओर से सतत मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि में उभरती नवीनतम तकनीक का उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला का उ‌द्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। कुलपति ने कहा कि जलीय कृषि में उभरती नवीनतम तकनीक का प्रयोग जरूरी है। देश के जाने-माने मत्स्य वैज्ञानिक डा. सजिना ए.एम, डा. मार्टिन जेवियर, डा. बीके मेहरा ने ऑनलाइन जुड़कर लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संयोजन अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने किया व संचालन डा. राधाकृष्णन ने किया। इस मौके पर डा. एस. के वर्मा, डा. दिनेश कुमार, डा. लक्ष्मी प्रसाद, डा. शशांक सिंह, डा. ज्योति मौजूद रहे।

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे।

जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)

मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स।

शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है।

शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"। इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी। अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है।

इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है ।

अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन 29 को

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई टी आई एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, हॉक विजन प्रोटेक्शन सिक्योरिटी,(लम्बाई-166 सेमी0), ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, नेट एप्स फाउंडेशन, टम्बल ड्राई, होली हब्र्स, दी सैमसंग मोबाइल सर्विसेज, टोरेन्स हर्बल्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज, एडको हन्ट, एस0डी0 वोल्टास इलेक्ट्रॉनिक एवं डान बास्को(रॉयल इनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करेगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई टी आई है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल  sewayojan.up.nic.in    एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

तत्पश्चात रोजगार मेला आई डी 8549 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौप विरोध प्रकट किया

अयोध्या । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद द्वारा मंगलवार को 9 नवंबर 2023 को जारी शासनादेश जिसमे शिक्षक विरोधी काले कानून जिसके तहत 1993 से अदतन सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया है ।

उसी के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य को सौपा गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 नवंबर 2023 को जारी शासन द्वारा शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है तथा तत्काल प्रभाव से 1993 से अद्तन सभी शिक्षकों के बकाया वेतन बिल का वेतन निर्गत करने की मांग की गई है।

साथ ही सभी शिक्षकों की सेवाएं बहाल रखने की भी मांग की गई है।मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे की अगुवाई मे तदर्थ शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य से मिला तथा शासन द्वारा 9 नवम्बर को जारी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई तथा निरस्त न होने की दशा में संगठन द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने का आवाहन किया गया।

राकेश पांडे ने कहा कि जब तक सरकार और शासन सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को बहाल करके वेतन निर्गत नहीं कर देती तब तक संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।

पांडे ने कहा कि 30 वर्षों तक सेवाएं करने वाले शिक्षकों को आज सड़क पर ला दिया गया है उम्र के इस पड़ाव में वह अब कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकते हैं। यह वही शिक्षक है जब विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने पर तथा आयोग से शिक्षकों की भर्ती न होने की दशा में इन शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

इन्होंने पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य किया और आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने का पुनीत कार्य किया सरकार ने उनकी सेवाओं के बदले इनको सड़क पर ला दिया है जिस संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करके शिक्षकों की सेवा सुरक्षा करें तथा सभी शिक्षकों के वेतन बकाया बिल को भी निर्गत करने का आदेश दें अन्यथा की दशा में संगठन संघर्ष करने के लिए विवश होगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य ने संगठन के नेताओं को आश्वस्त किया कि संगठन के ज्ञापन को तत्काल मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा कर संगठन की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा।

चूँकि कि मामला शासन का है इसलिए निर्णय भी शासन को ही लेना है । फिर भी वह कोशिश करेंगे कि किसी शिक्षक के साथ कोई अन्याय ना हो। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे अनिरुद्ध मिश्रा, राजकुमार पांडे ,दीपक मिश्रा ,मनोज सिंह, अनिल पांडे विनीत मिश्रा सुनील दुबे गौरव श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे ।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

अयोध्या।चौक विद्युत उपकेंद्र के जेई नरेश चंद्र जयसवाल से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, कोतवाली नगर में जेई की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ रंगदारी मांगने,जान से मारने की धमकी देने व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।

 विक्रम मणि तिवारी व कृष्णा यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, विक्रम मणि तिवारी पर कृष्णा यादव को विद्युत उपकेंद्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।