डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का दुसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल जारी, कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

रोहतास - सेवा समायोजन की एकल मांग को लेकर बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ पटना के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बैठे डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने बुधवार को दूसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में जमकर आवाज बुलंद की। सांकेतिक हड़ताल को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत दो दशक से लगभग 20 हजार कर्मी पूरे प्रदेश में कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन बिहार सरकार द्वारा आज तक सेवा शर्त नियमावली का गठन नहीं किया गया। जिसके चलते कर्मीयों की सेवा सुरक्षित नहीं है। 

संघ सरकार से मांग करती है कि कार्य दक्षता एवं महत्ता को देखते हुए सभी कर्मियों को जल्द से जल्द सेवा समायोजित कर नियोजित कर्मचारी घोषित करें। ताकि कर्मीयों के परिवार एवं बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके। अगर सरकार संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो अगले माह से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। 

इस दौरान सांकेतिक हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की तथा हाथों में बैनर तख्ती लिए अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा। इधर जिले के प्रत्येक कार्यालयों में कार्यरत प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, आई ब्यायस एवं आईटी गर्ल्स के जिला समाहरणालय रोहतास के समक्ष हड़ताल पर बैठने से लगभग सभी कार्यालयों में दुसरे दिन भी कार्य बाधित रहा। जिससे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। 

सांकेतिक हड़ताल के दौरान जिला अध्यक्ष राजू कुमार, जिला सचिव मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष हनुमान शर्मा, देवेंद्र चौबे, धर्मराज सिंह, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, निशांत कुमार, सनोज कुमार, शांतनु कुमार, राजीव कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, रंजीत तिवारी, कयामुद्दीन खान, कौशल्या कुमारी, आशा कुमारी, दुर्गा कुमारी, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस दबिश के कारण गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर

रोहतास - जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में बीते दिनों हुए गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मोनू कुमार ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में समर्पण कर दिया है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को मोनू कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में 24 नवंबर की रात गोलीबारी की गई थी। जिसमें गोली लगने से एक युवक रवि कुमार घायल हो गए थे। रवि कुमार के फर्द बयान पर रविंद्र कुमार, मोनू कुमार और दीपक कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। इसी मामले में मोनू कुमार ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस दबिश के कारण मोनू कुमार द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया है तथा मामले में फरार अन्य दो अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर चलाया गया वाहन जांच अभियान


रोहतास। जिले में सड़क सुरक्षा एवं आपराधिक घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना राशि वसूल की जा रही है तथा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि यातायात नियमों का आवश्यक रूप से अनुपालन करें। इसी क्रम में मंगलवार को सासाराम यातायात थाना प्रभारी गिरीश कुमार के नेतृत्व में शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना राशि वसूल की गई तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। जांच अभियान के संदर्भ में यातायात थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना एवं आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए रोहतास पुलिस की ओर से यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। वहीं बिना हेलमेट, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान अब तक 50 हजार से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई है तथा यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी अभियान चलाया जाएगा। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए देखे गए तथा कुछ चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देने में भी कामयाब रहे। जांच अभियान के दौरान एस आई चंचल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संगठन एवं बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा कोर कमेटी की हुई बैठक

रोहतास : डेहरी विधान सभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए। जहां पार्टी की मजबूती एवं बूथ सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से विश्वकर्मा योजना एवं अयोध्या रामजन्म भूमि को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया तथा बताया गया कि संगठन की मजबूती के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक के दौरान पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, ज़िला महामंत्री अशोक साह, ज़िला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रमोद कुशवाहा, पंकज सिंह, ज़िला प्रवक्ता डॉ कन्हैया सिंह, नवीन चन्द्र साह, नारायण चौधरी, वकील खरवार, आनंद पांडेय, अशोक सोनी, आशुतोष सिंह, अमित कुमार, मैकु राम, कुंवर सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के संजोजक मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, सेवा समायोजन की उठाई मांग

रोहतास : बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय रोहतास के समक्ष जिले के प्रत्येक कार्यालयों में कार्यरत प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, आई ब्यायस एवं आईटी गर्ल्स द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन किया गया।

संघ का कहना है कि विगत दो दशक से लगभग 20 हजार कर्मी पूरे प्रदेश में कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन बिहार सरकार द्वारा आज तक सेवा शर्त नियमावली का गठन नहीं किया गया। जिसके चलते कर्मीयों की सेवा सुरक्षित नहीं है।

संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कार्य दक्षता एवं महत्ता को देखते हुए सभी कर्मियों को जल्द से जल्द सेवा समायोजित कर नियोजित कर्मचारी घोषित करना चाहिए। ताकि कर्मीयों के परिवार एवं बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सके।

अगर सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो अगले माह से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

इस दौरान सांकेतिक हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की तथा हाथों में बैनर तख्ती लिए अपना आवाज बुलंद किया।

सांकेतिक हड़ताल के दौरान जिला अध्यक्ष राजू कुमार, जिला सचिव मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष हनुमान शर्मा, देवेंद्र चौबे, धर्मराज सिंह, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, निशांत कुमार, सनोज कुमार, शांतनु कुमार, राजीव कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, रंजीत तिवारी, कयामुद्दीन खान, कौशल्या कुमारी, आशा कुमारी, दुर्गा कुमारी, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

रोहतास – जिले के बिक्रमगंज से डेहरी ऑन सोन जाने वाली सड़क पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार जलती ट्रक से चालक ने आनन फानन में कूदकर अपना जान तो बचा लिया परंतु बीच हाइवे में ट्रक धू धू कर जल गई। 

बिक्रमगंज अनुमंडल के सलेमपुर पुल और बरना मोड़ के बीच चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह जलते ट्रक से कूदकर अपना जान बचा लिया। वहीं ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। यह मामला देख सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

मौके पर दमकल की टीम पहुंची तथा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी होगी। इस दौरान सड़क के किनारे ट्रक जलने के बाद घंटो आवागमन बाधित रहा। 

घटना स्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती दिखी और सुरक्षा को देखते हुए मुस्तैदी से लोगो को धटना स्थल से दूर रखा गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

निर्धारित दर से हीं होगी धान की अधिप्राप्ति : डीएम

रोहतास : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया तथा बिहार सरकार अंतर्गत सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों द्वारा पूरी की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक पंजीकृत किसानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे तथा इसी प्रकार जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य किसानों का पंजीकरण कराने के लिए पंचायत बार कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा स्थानीय पदाधिकारी पंजीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। रैयत एवं गैर रैयत किसान किस प्रकार पंजीकरण करेंगे तथा पंजीकरण के पश्चात पैक्स द्वारा किस प्रकार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया की जाएगी, इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 2 लाख से ऊपर धान का अधिरोपण किया गया है तथा अभी भी जिले में धान की कटाई चल रही है। उर्वरकों के वितरण एवं बिक्री के संबंध में भी डीएओ ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने उर्वरक दुकानों के सतत निगरानी एवं जांच का भी निर्देश देते हुए नियमानुसार बीज वितरण प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही। 

इस दौरान डीएम ने कुछ पैक्स अध्यक्षों से धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी जानकारी ली। जिसके बाद धान अधिप्राप्ति से संबंधित अद्यतन प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से ही चुनकर आते हैं। सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों के लिए कोई भर्ती नहीं निकली जाती तथा किसी उद्योगपति को भी पैक्स अध्यक्ष नहीं बनाया गया है। किसान हीं पैक्स अध्यक्ष बनते हैं ताकि किसानों की समस्या को अच्छे तरीके से समझेंगे तथा उसके निराकरण में सहयोग करेंगे।  

डीएम ने पैक्स अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं तथा किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। 

मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंंधक, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले का सीएस ने किया उद्घाटन, सारथी रथ रवाना


रोहतास। आज पूरा भारत बढ़ती जनसंख्या की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। जिसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की तीव्र आवश्यकता है।

तभी खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से ही हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं।

बेहतर प्रजनन, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन साधनों की उपयोगिता महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसको लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। लेकिन सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिक सहभागिता भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए बेहद जरूरी है।

दो बच्चों में अंतराल एवं शादी के बाद पहले बच्चे के जन्म में अंतराल रखने की सोच के बाद भी महिलाएं परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाती है। जिससे अनचाहे गर्भ में वृद्धि होती है और इसके पीछे आम लोगों में परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूकता का आभाव प्रदर्शित होता है।

जिसे दूर करना अति आवश्यक है। लोगों से अपील करते हुए एसीएमओ ने कहा कि अधिक से अधिक लोग 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के माध्यम से अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे हैं।

जिसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के सरल उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा मालाडी की गोलियां, कंडोम, कापर-टी, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक इंजेक्शन आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

बता दें कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 27 नवंबर से 3 दिसम्बर तक सभी योग्य दम्पतियों से संपर्क किया जायेगा तथा 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। वहीं विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में एसीएमओ ने जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिसके माध्यम से आम लोगों के पुरुष नसबंदी संबंधी मिथक को तोड़ते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अभिजित गौरव, जिला योजना समन्वयक संजीव मधुकर, पीरामल फाउंडेशन से डॉ अर्जुन, हेमन्त कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

रोहतास : राष्ट्रीय कैडेट कोर सासाराम के 42 बिहार बटालियन ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया। 

शहर के फजलगंज स्थित एनसीसी परिसर को रंग रोगन कर काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां कैडेटों ने परेड, शक्ति प्रदर्शन के साथ कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 

इस दौरान 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने एनसीसी दिवस पर कैडेटों को बधाई देते हुए फ़र्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड ड्रिल प्रतियोगिता में आए हुये सभी कैडेटों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। 

कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 1948 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी। जिसका आज 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करता है। इसलिए आप सभी पूरे अनुशासन से अपने कर्तव्यों का पालन करिए। 

वहीं एनसीसी दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी कैडेटों ने नशामुक्ति अभियान भी चलाया। जिसमें कैडेटो ने बाइक रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया। 

बाइक रैली उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी पदाधिकारी फ़र्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। 

जिसमें शेरशाह सूरी +2 के थर्ड ऑफिसर जय प्रकाश रंजन, सूबेदार मेजर उमेश सिंह, बीएचएम निशिकांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संविधान दिवस पर याद किए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

रोहतास। जिला समाहरणालय रोहतास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर रविवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस दौरान लोगों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के दिए मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

रालोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अधिवक्ता कुमारी शकुंतला सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित एवं अपने अधिकारों के लिए लड़ने का मंत्र दिया था। जिसे लोगों को आत्मसात करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया भर में सर्वोपरि है

तथा विधायिका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका को संविधान के अनुकूल चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व अपराध से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है। जिससे सरकार के सुरक्षा के दावों की पोल भी खुल गई है।

संविधान में नारी शक्ति को बाबा साहब ने जो ताकत दिया है उसे पाने के लिए नारी को आगे आना होगा और कानून सम्मत लड़ाई लड़नी होगी। तभी महिलाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।