Kannuaj

Nov 28 2023, 18:43

बिजली की चिंगारी से लगी आग से मचा हड़कंप, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी केबल लाइन से बिजली की चिंगारी उठने से घास फूस से बनी झोपड़ी में आग लग गई। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनिकपुर बरसाती डेरा गांव मे राकेश पुत्र केदार अपनी गृहस्थी का सामान झोपड़ी में रखे थे । बिजली की चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटों ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया।

आनंन फानन में लोगों ने आग बुझाने का काम किया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक ग्रह स्वामी का घरेलू सामान कपड़ा ,चारपाई , अनाज सहित करीब दस हजार की नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग बुझाने पर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

Kannuaj

Nov 28 2023, 17:59

अब कमांड सेक्शन से मिलेगी जनता को सहूलियत‚ समाज कल्याण राज्य मंत्री ने दी यह जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार दिन पर दिन एक नई प्रगति आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के लिए कर रही है। जिसको लेकर सरकार व उनके मंत्रिमंडल के लोग आये दिन कार्य को बेहतर ढंग से किये जाने की रूपरेखा तैयार कर रहे है।

जिसको लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी इस क्रम में जिले में बेहतर व्यवस्था करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की तरह ही समाज कल्याण विभाग का भी एक कमांड सेक्शन बनाने की भूमिका तैयार की है। जिसका उपकेंद्र लखनऊ में बनाया गया है।

कन्नौज जिले में समाज कल्याण विभाग के कार्य के प्रति लोगों को बेहतर व्यवस्था बनाये जाने के लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने लखनऊ में एक उपकेन्द्र बनाये जाने की जानकारी दी है।

इस उपकेन्द्र के जरिये जिले में समाज कल्याण विभाग के कार्य को लेकर आम जनता को आसानी से सुविधाएं मिल सके। जनता की सुविधा के लिए जिले में डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की तरह ही एक नंबर जारी किया है।

जिससे लोगों को समाज कल्याण विभाग की सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसका एक उपकेन्द्र लखनऊ बनाया गया है। जिससे विभाग के सभी कार्यों की मानीटिरिंग की जायेगी।

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की स्थापना की गयी थी। जिसका नंबर 1077 है और इसका उपयोग यह है कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में हम लोग शिकायत करते हैं‚ उस तरीके से अपने जिला प्रशासन का एक नंबर हो।

अभी तक गोवंश संरक्षण के लिए इस पर कार्य किया गया। अब समाज कल्याण के जो कार्य है पेंशन और स्कालर्स शिप के वह भी किये जा रहे है। समाज कल्याण विभाग का भी एक कमांड सेक्शन लखनऊ में बनाया गया है। यह इसके उपकेन्द्र के रूप में कार्य करेगा।

Kannuaj

Nov 27 2023, 16:05

*सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

कन्नौज। जिले में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में हुई युवक की मौत की सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव निवासी इलियास उम्र 35 वर्ष पुत्र शौकत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से विक्की सवार युवक की घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गयी।

मृतक युवक बाजार में मछली बेचने का काम करता था। अपना और अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी ब मछली बेचकर करता था। कलशान गांव मे युवक बाजार में मछली बेचने गया था।

देर शाम घर वापस आते समय कालसन और मढपुरा के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर दुर्घटना होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान लाख गांव इलियास के रूप में हुई। वहीं इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के चार बच्चे हैं। दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी चांदनी सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में जब इंदरगढ़ थाना प्रभारी किशन पाल सिंह से बात की तो उन्होने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी, मौके पर मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Kannuaj

Nov 27 2023, 09:06

*कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पतित पावनी माँ गंगा की महा आरती का हुआ आयोजन*

कन्नौज। जिले में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेहंदी घाट जिसको महादेवी घाट भी कहा जाता है। महादेवी गंगा जी की महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। माँ गंगा की आरती के बाद लोगों से पतित पावनी माँ गंगा को स्वच्छ रखने और निर्मल बनाने की भी अपील की गयी।

सोमबार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया और पतित पावनी माँ गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया।

कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुए श्रद्धालुओं से गंगा माँ को स्वच्छ रखने की अपील करते हुये कहा माँ गंगा हमारे जीवन मे बहुत महत्व रखती है गंगा माँ हमारे जीवन का उद्धार तो करती ही है साथ मे हम सबको पालती है माँ गंगा के किनारे हजारों परिवार की जीविका चलती है ।

ऐसी पतित पावन गंगा के हम दर्शन प्राप्त करके हम सबका जीवन धन्य हो गया है आज के पवित्र मौके पर हम गंगा माँ से उत्तराखंड के काशी की सुरंग में फंसे मजदूरो की कुशलता की कामना करते है और उनके बाहर सुरक्षित निकल आने की कामना करते है।

इस मौके पर संजय दुबे टिल्लू दुबे मनोज कठेरिया सभासद वीरपाल सभासद दीपू यादव पूर्व सभासद धर्मवीर पाल बलवीर प्रधान शशिकांत प्रधान अजय दोहरे फूल सिंह राजपूत गौतम कुशवाहा धर्मेन्द्र कुशवाहा पदम् सिंह भदौरिया अतुल मौर्य उदयवीर यादव देवराज बलराम यादव बबलू दीपक सहितसैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Kannuaj

Nov 26 2023, 20:38

कन्नौज में निकाली गई संविधान बचाओ यात्रा, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कन्नौज जिले मे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कार्यकर्ताओ के साथ संविधान बचाओ यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान पूर्व प्रमुख ने संविधान के मायने बताते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर संविधान खत्म करने का लगाया आरोप। उन्होंने कहा कि देश का संविधान साजिश के तहत नष्ट किया जा रहा है।

जलालाबाद के ग्राम अनोगी में संविधान दिवस के अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में संविधान के द्वारा दिये अधिकारों को जनता से रूबरू कराने के लिये एक सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने संविधान के रचयिता बाबा भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और जनता को उनके हक को बताते हुए कहा आज हमारा संविधान खतरे में है तानाशाही सरकार हमारे संविधान को बदलना चाहती है जिस संविधान ने हम पिछड़े दलितो को आरक्षण प्रदान किया है उस को खत्म करना चाहती है।

हद तो तब हो गयी जब स्वतंत्र एजेंसियों को कठपुतली की तरह नचाया जा रहा है जिस संविधान ने हमे अपनी आवाज को उठाने का अधिकार दिया है उन अधिकारो को कुचलने के लिये एजेंसियों से डराया जा रहा है इसलिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा और अपने संविधान की रक्षा करने के लिये सड़को पर उतरना होगा।

इस मौके पर प्रधान सूरज भान दोहरे मानवेन्द्र भदौरिया राम सेवक दोहरे राजू बघेल गुड्डू यादव राम वीर कठेरिया बबलू सक्सेना विमलेश सक्सेना रावेन्द्र पाल राम किशुन पिन्टू यादव रिंकल चौहान राम आसरे यादव राकेश यादव राजेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Kannuaj

Nov 26 2023, 11:17

*कन्नौज : रेलवे स्टेशन पर जा रहे परिवार पर हमला, परिजनों ने लगाया लाखों के जेवर सहित नक़दी लूटने का आरोप*

कन्नौज। जिले के मानीमऊ रेलवे स्टेशन पर कानपुर जा रही दो महिलाओं को कार से छोड़ने पहुंचे परिजनों पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। पीड़ित ने मारपीट कर लाखों रुपए कीमती आभूषण लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि कानपुर जाने के लिए महिलाओं को कार से छोड़ने आए रेलवे स्टेशन पर भतीजे के साथ जमकर मारपीट की और कार को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दी।

शनिवार और देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन मानीमऊ पर दो महिला कार में बैठी थी, तभी कुछ दबंगो ने पत्थरो से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए कार में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात पार छीनकर ले गये।

पीड़ित के भतीजे विवेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मानीमऊ गांव से वह अपनी बुआ मीना दुबे पति राम जी दुबे और अपनी बहन शिल्पी दीक्षित पति रवि दीक्षित को कार से कानपुर जाने के लिए छोड़ने गया था।इसी क्रम में जैसे ही पीड़ित मानीमऊ पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कपूरापुर निवासी अजय दोहरे पुत्र राम अवतार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ उनकी कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया।गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और लाखों रुपए कीमत के आभूषण लूट ले गए।

घटना की जानकारी होते ही आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।करीब 30 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने की खाना पूर्ति कार्यवाही। पीड़ित ने देर रात सदर कोतवाली पहुँच कर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Kannuaj

Nov 25 2023, 19:10

किसानों और नौजवानों की समस्याओं को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले के छिबरामऊ में सपा नेता नवाब सिंह यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज छिबरामऊ तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है। वहीं सपा नेता नवाब सिंह यादव तहसील गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने किसानों को खाद बीज न मिलने का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।

वहीं सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा गरीब किसान खाद बीज न मिलने के कारण परेशान हो रहा है आत्महत्या करने को मजबूर है। लेकिन भाजपा सरकार के अधिकारी गरीब किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं। बड़े किसानों को सत्ताधारी पार्टी का फायदा मिल रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब किसान के साथ हमेशा तैयार खड़ी है। किसी भी गरीब किसान के साथ नहीं होने दिया जाएगा।

सरकार को ठहराया जिम्मेदार

वहीं उन्होंने उपजिलाधिकारी अधिकारी से मांग की है कि जहां भी अब तरीके से गोदाम में बिचौलियों ने खाद बीज भर रखी है ऐसी गोदाम पर अधिकारी छापा मार कर कड़ी कार्रवाई करें। और समय रहते किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन के अधिकारी होंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ भेदभाव अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क दिखाई दे रहा है।

बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा

युवा बेरोजगार होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। भाजपा सरकार में केवल पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को देश के अन्नदाता की फिक्र नहीं है। जबकि देश का किसान अपनी मेहनत और लगन के बदौलत खेत में फसल आकार पूरे देश का पेट भरने का काम करता है लेकिन सरकार उसके साथ ही अन्याय और अत्याचार कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब आदमी और किसानों के साथ खड़ी है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Kannuaj

Nov 22 2023, 11:45

*अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छिबरामऊ में बुजुर्ग के साथ 55 हजार रुपए की टप्पेबाजी हुई थी, इस मामले की कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे, एसपी ने फरार 3 टप्पेबाजों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। 

कन्नौज पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना को पुलिस ने 19 हजार रुपये व एक कार के सातब गिरफ्तार किया है। पकड़े गये टप्पेबाज ने 11 सितंबर को छिबरामऊ में कई टप्पेबाजी की बात कबूली है। कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पायी है। 2 महीने से पुलिस टीम क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ 55 हजार कि टप्पेबाजी करने वालों की तलाश में जुटी थी। 

पुलिसिया छानबीन में फर्रुखाबाद के लकूला के शातिर रजत गिहार उज़के साथियों का नाम सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया। आज मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों सचिन उर्फ रितेश, करन और शिवा गिहार को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी का कहना है की चारों टप्पेबाज कार पर लिफ्ट देने के बहाने शिकार फंसाते हैं और मौका देख उसकी जेब काटकर माल उड़ा देते हैं।

Kannuaj

Nov 21 2023, 17:24

उदयपुर कामख्या सुपर फास्ट ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी ,लंबी दूरी के लिए नहीं जाना होगा गैर जनपद

कन्नौज।लंबी दूरी तय करने के लिए अब अपने ही जिले से ट्रेन की सवारी कर तय करे। सांसद सुब्रत पाठक ने रेल मंत्री से गुहार लगाई थी कि वह कन्नौज में लंबी ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दिखाई ताकि क्षेत्र के लोगों लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े।इसके साथ ही मंगलावर को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उदयपुर कामख्या सुपर स्टार ट्रेन को भाजपा सांसद सुब्रत, भाजपा तिर्वा विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुब्रत पाठक ने बातचीत करते हुए बताया है कि हमारे कन्नौज में उदयपुर कामख्या सुपर फास्ट ट्रैन का ठहराव जो नियत हुआ हैं।इसी के तहत यहा पर आज प्रथम ठहराव था।इसलिए जनता की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बाला जी और कामख्या देवी के दर्शन करने के लिए अब कन्नौज से ही लंबी दूरी तय कर पाएंगे।

Kannuaj

Nov 21 2023, 15:45

कन्नौज में पुराने जिला बेसिक कार्यालय में लगी आग से मचा हड़कम्प, तीन फल के गोदाम भी आग की चपेट में, कई जरुरी दस्तावेज जलकर राख

कन्नौज। जिले में बीएसए के पुराने कार्यालय में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज जलकर राख हो चुके थे, फायर ब्रिगेड ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी देते हुए बताया है कि आग पीछे फल के गोदाम से होती हुई बी एस ए पुराने कार्यालय में पहुँच गई थी जिसमे रखे कई डाकुमेंट आग की चपेट में आकर जल चुके है तो कई डाकुमेंट सेव कर लिए है । हालांकि मौके पर किसी प्रकार से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

सरायमीरा चौकी क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूर्व कार्यालय में आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और कार्यालय में रखें जरूरी दस्तावेज धू-धू कर जल उठे। वही आग की तेज लपटो की चपेट में आई फल की तीन गोदामें भी जलकर स्वाहा हो गई. फल गोदाम मालिक जीशान, बल्लू एवं सानू के मुताबिक गोदाम में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जयजा लिया।

फायर सर्विस उप निरीक्षक संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायमीरा में बीएसए कार्यालय में हमको आग की सूचना मिली, तत्काल हमने अपना फायर टैंकर रवाना किया, जो हमारा 5 मिनट के अन्दर पहुँच गया. मौके पर पता चला कि आग जो लगी थी, वह इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से लगी थी। पीछे फलों का जो गोदाम था उसमे आग लगी उसके बाद यह आग जो आप देखेंगे उसमे जो बी एस ए आफिस है उसमे होते हुए इसके डाकुमेंट में पहुँच गई. फिर हमने दो गाड़ियां एक आगे और पीछे लगाने हुए आग पर काबू पा लिया । कोई जनहानि नहीं हुई . कुछ डाकुमेंट को हमने सेव कर लिया है कुछ जल चुके है पुराने डाकुमेंट .बांकी कोई जनहानि नहीं हुई है।