संगठन एवं बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा कोर कमेटी की हुई बैठक
रोहतास : डेहरी विधान सभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए। जहां पार्टी की मजबूती एवं बूथ सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से विश्वकर्मा योजना एवं अयोध्या रामजन्म भूमि को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया तथा बताया गया कि संगठन की मजबूती के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, ज़िला महामंत्री अशोक साह, ज़िला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रमोद कुशवाहा, पंकज सिंह, ज़िला प्रवक्ता डॉ कन्हैया सिंह, नवीन चन्द्र साह, नारायण चौधरी, वकील खरवार, आनंद पांडेय, अशोक सोनी, आशुतोष सिंह, अमित कुमार, मैकु राम, कुंवर सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के संजोजक मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 28 2023, 17:37