चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
रोहतास – जिले के बिक्रमगंज से डेहरी ऑन सोन जाने वाली सड़क पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार जलती ट्रक से चालक ने आनन फानन में कूदकर अपना जान तो बचा लिया परंतु बीच हाइवे में ट्रक धू धू कर जल गई।
बिक्रमगंज अनुमंडल के सलेमपुर पुल और बरना मोड़ के बीच चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह जलते ट्रक से कूदकर अपना जान बचा लिया। वहीं ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। यह मामला देख सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मौके पर दमकल की टीम पहुंची तथा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी होगी। इस दौरान सड़क के किनारे ट्रक जलने के बाद घंटो आवागमन बाधित रहा।
घटना स्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती दिखी और सुरक्षा को देखते हुए मुस्तैदी से लोगो को धटना स्थल से दूर रखा गया।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 28 2023, 16:22