चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

रोहतास – जिले के बिक्रमगंज से डेहरी ऑन सोन जाने वाली सड़क पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार जलती ट्रक से चालक ने आनन फानन में कूदकर अपना जान तो बचा लिया परंतु बीच हाइवे में ट्रक धू धू कर जल गई। 

बिक्रमगंज अनुमंडल के सलेमपुर पुल और बरना मोड़ के बीच चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह जलते ट्रक से कूदकर अपना जान बचा लिया। वहीं ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा। यह मामला देख सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

मौके पर दमकल की टीम पहुंची तथा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी होगी। इस दौरान सड़क के किनारे ट्रक जलने के बाद घंटो आवागमन बाधित रहा। 

घटना स्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती दिखी और सुरक्षा को देखते हुए मुस्तैदी से लोगो को धटना स्थल से दूर रखा गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

निर्धारित दर से हीं होगी धान की अधिप्राप्ति : डीएम

रोहतास : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया तथा बिहार सरकार अंतर्गत सहकारिता विभाग के पोर्टल पर किसानों द्वारा पूरी की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक पंजीकृत किसानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे तथा इसी प्रकार जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य किसानों का पंजीकरण कराने के लिए पंचायत बार कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा स्थानीय पदाधिकारी पंजीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। रैयत एवं गैर रैयत किसान किस प्रकार पंजीकरण करेंगे तथा पंजीकरण के पश्चात पैक्स द्वारा किस प्रकार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया की जाएगी, इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 2 लाख से ऊपर धान का अधिरोपण किया गया है तथा अभी भी जिले में धान की कटाई चल रही है। उर्वरकों के वितरण एवं बिक्री के संबंध में भी डीएओ ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने उर्वरक दुकानों के सतत निगरानी एवं जांच का भी निर्देश देते हुए नियमानुसार बीज वितरण प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही। 

इस दौरान डीएम ने कुछ पैक्स अध्यक्षों से धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी जानकारी ली। जिसके बाद धान अधिप्राप्ति से संबंधित अद्यतन प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से ही चुनकर आते हैं। सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों के लिए कोई भर्ती नहीं निकली जाती तथा किसी उद्योगपति को भी पैक्स अध्यक्ष नहीं बनाया गया है। किसान हीं पैक्स अध्यक्ष बनते हैं ताकि किसानों की समस्या को अच्छे तरीके से समझेंगे तथा उसके निराकरण में सहयोग करेंगे।  

डीएम ने पैक्स अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं तथा किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। 

मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंंधक, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले का सीएस ने किया उद्घाटन, सारथी रथ रवाना


रोहतास। आज पूरा भारत बढ़ती जनसंख्या की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। जिसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की तीव्र आवश्यकता है।

तभी खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से ही हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं।

बेहतर प्रजनन, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन साधनों की उपयोगिता महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसको लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। लेकिन सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिक सहभागिता भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए बेहद जरूरी है।

दो बच्चों में अंतराल एवं शादी के बाद पहले बच्चे के जन्म में अंतराल रखने की सोच के बाद भी महिलाएं परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाती है। जिससे अनचाहे गर्भ में वृद्धि होती है और इसके पीछे आम लोगों में परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूकता का आभाव प्रदर्शित होता है।

जिसे दूर करना अति आवश्यक है। लोगों से अपील करते हुए एसीएमओ ने कहा कि अधिक से अधिक लोग 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के माध्यम से अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे हैं।

जिसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के सरल उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा मालाडी की गोलियां, कंडोम, कापर-टी, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक इंजेक्शन आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

बता दें कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी सह परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 27 नवंबर से 3 दिसम्बर तक सभी योग्य दम्पतियों से संपर्क किया जायेगा तथा 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। वहीं विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में एसीएमओ ने जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिसके माध्यम से आम लोगों के पुरुष नसबंदी संबंधी मिथक को तोड़ते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अभिजित गौरव, जिला योजना समन्वयक संजीव मधुकर, पीरामल फाउंडेशन से डॉ अर्जुन, हेमन्त कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

रोहतास : राष्ट्रीय कैडेट कोर सासाराम के 42 बिहार बटालियन ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया। 

शहर के फजलगंज स्थित एनसीसी परिसर को रंग रोगन कर काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां कैडेटों ने परेड, शक्ति प्रदर्शन के साथ कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 

इस दौरान 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने एनसीसी दिवस पर कैडेटों को बधाई देते हुए फ़र्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड ड्रिल प्रतियोगिता में आए हुये सभी कैडेटों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। 

कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 1948 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी। जिसका आज 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करता है। इसलिए आप सभी पूरे अनुशासन से अपने कर्तव्यों का पालन करिए। 

वहीं एनसीसी दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी कैडेटों ने नशामुक्ति अभियान भी चलाया। जिसमें कैडेटो ने बाइक रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया। 

बाइक रैली उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी पदाधिकारी फ़र्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। 

जिसमें शेरशाह सूरी +2 के थर्ड ऑफिसर जय प्रकाश रंजन, सूबेदार मेजर उमेश सिंह, बीएचएम निशिकांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संविधान दिवस पर याद किए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

रोहतास। जिला समाहरणालय रोहतास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर रविवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस दौरान लोगों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के दिए मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

रालोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अधिवक्ता कुमारी शकुंतला सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित एवं अपने अधिकारों के लिए लड़ने का मंत्र दिया था। जिसे लोगों को आत्मसात करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया भर में सर्वोपरि है

तथा विधायिका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका को संविधान के अनुकूल चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व अपराध से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है। जिससे सरकार के सुरक्षा के दावों की पोल भी खुल गई है।

संविधान में नारी शक्ति को बाबा साहब ने जो ताकत दिया है उसे पाने के लिए नारी को आगे आना होगा और कानून सम्मत लड़ाई लड़नी होगी। तभी महिलाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नैनो डीएपी उर्वरक के बारे में किसानों को दी गई जानकारी

रोहतास। सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद गांव में नैनो यूरिया जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रविवार को क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआंपरेटिव लिमिटेड रोहतास के तत्वावधान में

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार थे। जिन्होंने किसानों को नैनो उर्वरक के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें उपयोग करने का भी सुझाव दिया। डीएओ ने कहा कि किसान रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करें और नैनो डिएपी का प्रयोग गेहुं की फसल में अवश्य करें।

वहीं कार्यक्रम में मुरादाबाद पैक्स अध्यक्ष संजय सिह ने अपने खेत पर लगे नैनो डीएपी ट्रायल के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी एवं ट्रायल दिखाते हुए परिणाम भी साझा किया। कार्यक्रम में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रमेश कुमार ने भी नैनो यूरिया नैनो डिएपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्नत खेती के नए नए प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा कि इसे ड्रोन के द्रारा खेतों में छिड़काव करने की भी व्यवस्था हमारे पास मौजुद है। जागरुकता अभियान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग करने हेतु नैनो युरिया नैनो डिएपी के प्रयोग को बढावा दिया जाना चाहिए। नैनो यूरिया से देश को जलवायु परिवर्तन से भी रोका जा सकता है।

आज समय से पूर्व हीं ग्रीष्म, बसंत ऋतु, वर्षा सहित अन्य मौसमों में बदलाव हो रहा है। पंजाब द्वारा यूरिया के अधिक उपयोग से हीं भटिंडा से बाँम्बे कैंसर ट्रेन चल रही है। इसलिए खेती सहित स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारा दायित्व है और नैनो यूरिया से देश के लाखो करोड़ रूपये सब्सिडी बचाया जा सकता है।

विशेष राज्य का दर्जा नीतीश कुमार का राजनीतिक मुद्दा, चुनाव खत्म मुद्दा खत्म : सम्राट चौधरी

रोहतास : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का स्वागत रविवार को रोहतास जिले के मलियाबाग में पुष्प वर्षा कर किया गया। उनपर बुलडोजर से फूलों की वर्षा की गई। बता दें कि सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम के सलिसिले में कैमूर जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने मलियाबाग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ सुनी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनाएंगे, तो एक बात तय है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा। भाजपा ने लालू प्रसाद को सीएम बनाया, नीतीश कुमार को 5 बार मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि अब भाजपा का नेता हीं सीएम बनेगा। एक बार भाजपा की सरकार बनाईये, या तो अपराधी नेपाल भाग जाएगा, या उसका गया में पिंडदान होगा। हमें अपराध मुक्त बिहार बनाना है। क्योंकि बिहार में सुशासन खत्म हो गया है। कोई जिला नहीं है जहां अपराध रोज की बात नहीं हो। 

वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए विशेष राज्य का दर्जा एक राजनीतिक मुद्दा है। हम तीन बार उनका इस मुद्दे पर समर्थन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव के समय जगते हें, चुनाव खत्म, मुद्दा खत्म। सम्राट चौधरी ने बताया कि 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपया बिहार का बजट है, जिसमें नरेंद्र मोदी की सरकार 2 लाख 29 हजार रुपए देती है। बिहार सरकार का योगदान मात्र 32 हजार करोड़ है। 

साथ ही अन्य राज्यों में हुए चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में हुए पांच राज्य के चुनावों में बीजेपी ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है और हम सभी जगहों पर सरकार बनाने में कामयाब होंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सरदार पटेल की 149 जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

 

रोहतास: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 149 वीं जयंती समारोह के अवसर पर डेहरी स्थित पटेल स्मारक में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शिरकत करने पहुंचे। 

मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा इस मौके पर जदयू नेता डॉ निर्मल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार ,राजद नेता विनय चंचल, नेत्री उषा पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। सरदार पटेल ने किसान, मजदूर सबके लिए काम किया और आज अगर देश के अंदर कहीं संकट पैदा होता है या देश पर कोई संकट आता है तो उस समय लोग उन्हें याद करते है। ऐसे में सरदार पटेल के रास्ते पर चल कर ही इस देश की तरक्की हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर इस राज्य को आगे बढ़ाने व किसानों के लिए काम किया है। देश का पहला राज्य बिहार है जहां कृषि रोड मैप लागू करके किसानों के हित में काम किया गया। 

आज बिहार में चौथा कृषि रोड मैप का काम चल रहा है और किसानों की तरक्की हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरदार पटेल के किसान नीति के तहत हीं काम कर रहे है। जिसके फलस्वरूप हमारे किसानों ने चावल के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

व्यापार मंडल एवं कदवा पैक्स के लिए मतदान संम्पन

रोहतास। जिले के नोखा प्रखंड स्तरीय व्यापार मंडल अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव शनिवार को कराया गया।

गिनती देर रात को कराई जाएगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वीडियो सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि व्यायपार मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकरणी के लिए नोखा प्रखंड मुख्यालय पर मतदान कराया गया है। जहां व्यापार मंडल में कुल 884 मतदाताओं में 376 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया और इनमें अध्यक्ष कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया है

अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह ,श्रीनिवास सिह और हरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में है। जिनकी किस्मत मत पेटी में बंद हो गया और देर रात्रि तक गिनती की जाएगी। वहीं मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल

वहीं कदवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का चुनाव कराया जा रहा है। इनमें कुल 2766 मतदाताओं में से 1400 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस दौरान शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी दिखाई दी और प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने समर्थकों को मतदान केंद्र पहुंचाया गया।

कदवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें अरविंद कुमार और गौतम कुमार के बीच चुनावी टक्कर हो रही है। बताते चले कि 5 सालों के अंदर यह तीसरी बार चुनाव कराया जा रहा है। वीडियो अमित कुमार ने बताया कि कदवा में मतदान का काम चल रहा है तथा मतदान केंद्रों का एसडीओ और डीएसपी ने भी निरीक्षण किया।

निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा, कई पदाधिकारीयों से स्पष्टीकरण

रोहतास: आगामी एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। 

समीक्षा बैठक के दौरान निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए डीएम ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग एक माह पहले प्रारंभ हुआ था। 

लेकिन अब तक अपेक्षित मात्रा में परिर्वद्धन एवं विलोपन का कार्य नही हुआ है। जबकि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि युवा वर्ग विशेषतः 18-19 वर्ष के सभी व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जाये और सुनिश्चित किया जाय कि कोई मृत व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची मे शेष न रह जाये। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस बात का प्रमाण पत्र देंगे की उनके क्षेत्र अन्तर्गत सभी युवाओं के नाम निर्वाचक सूची मे पंजीकृत कर लिए गए हैं तथा कोई भी मृत व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकृत नही है। 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं मतदानकेन्द्रवार प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की भी गहन समीक्षा की गई तथा नगर निगम सासाराम, प्रखंड दावथ, सूर्यपुरा व संझौली मे किए गये कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों मे क्यिोस्क स्थापित कर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें। जो सभी प्रपत्रों के साथ वहाँ उपस्थित रहकर छात्रों को ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु जानकारी देगा। 

साथ ही +2 विद्यालयों के नामांकन पंजी से ऐसे छात्रों की पहचान करें। जिनका निबंधन अभीतक नही हुआ है तथा जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराएं। वहीं समीक्षा बैठक के अंत में डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस संचालित किया जा रहा है। 

जिसमें जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थित सुनिश्चित कराना निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की जिम्मेवारी है तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।