एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
रोहतास : राष्ट्रीय कैडेट कोर सासाराम के 42 बिहार बटालियन ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया।
शहर के फजलगंज स्थित एनसीसी परिसर को रंग रोगन कर काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां कैडेटों ने परेड, शक्ति प्रदर्शन के साथ कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने एनसीसी दिवस पर कैडेटों को बधाई देते हुए फ़र्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड ड्रिल प्रतियोगिता में आए हुये सभी कैडेटों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 1948 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी। जिसका आज 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करता है। इसलिए आप सभी पूरे अनुशासन से अपने कर्तव्यों का पालन करिए।
वहीं एनसीसी दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी कैडेटों ने नशामुक्ति अभियान भी चलाया। जिसमें कैडेटो ने बाइक रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिये जागरुक किया।
बाइक रैली उच्च विद्यालय चौखंडीपथ के एनसीसी पदाधिकारी फ़र्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई।
जिसमें शेरशाह सूरी +2 के थर्ड ऑफिसर जय प्रकाश रंजन, सूबेदार मेजर उमेश सिंह, बीएचएम निशिकांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 27 2023, 16:43