*कृषि विवि में 597 को उपाधि व 26 छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक*

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 30 नवंबर को होने वाले 25वें दीक्षांत समारोह में 597 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 26 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

कुलाधिपति स्वर्ण पदक सात, कुलपति स्वर्ण पदक 11 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गठित समिति के समस्त अध्यक्षों के साथ बैठक कर दीक्षांत समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए 29 नवंबर को रिहर्सल किया जायेगा। इसमें छात्र-छात्राओं को उपाधि, पदक, दीक्षोपदेश के साथअन्य गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा।कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन स्नातक के पांच मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

11 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के तीन व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा । कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी।

जिसमें स्नातक के कुल 343, परास्नातक के 209 तथा पीएचडी के कुल 45 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। आशुतोष सिंह ने बताया कि 2022-23 के 597 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड किया जायेगा।

*प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ*

अयोध्या।राजकरण वैदिक इंटर कालेज प्रांगण चौक अयोध्या में एच सी दिलदार सिंह ( 2nd डॉन ब्लैक बेल्ट,जापान) के द्वारा आयोजित प्रादेशिक क्योकुशिन कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण पृ डीसीष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। खिलाड़ियों द्वारा कराटे फाइट और आत्मरक्षा के तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

कराटे के उत्तर प्रदेश प्रशिक्षक दिलदार सिंह द्वारा सिर,हाथ,पैर से पकी ईंटों को तोड़कर अचम्भित करने वाला प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इसका प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में भी कराना चाहिये क्योंकि कराटे कला में बिना हथियार के अपने हाथों,पैरों से आत्मरक्षा का गुण सिखाता है।

प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दोनों का उत्साहवर्धन करते हुये श्री राजेश सिंह ने कहा कि जो हार गए हैं वे अपने को हीन न समझें ये खेल है दोनों खिलाड़ियों का महत्व होता है। आयोजक मंडल ने श्री राजेश सिंह का भव्य स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,मदनविहारी सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

*अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला का अधिकारियों ने लिया जायजा*

अयोध्या।अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान पर्व का अधिकारियो ने भ्रमण करते हुए जायजा लिया ।

इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद मंदिरो में जाकर दर्शन पूजन किया ।

इस अवसर पर अयोध्या के आई जी प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राज करन नय्यर समेत काफी संख्या में अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रात 4 बजे से ही शुरू ,लाखों श्रद्धालु अब तक कर चुके है स्नान*

अयोध्या। रविवार से ही रामनगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने रात 2 बजे से ही विभिन्न घाटों पर मां सरयू के पवन जल से स्नान करना शुरू कर दिया है। अभी तक लाखों लोग डुबकी लगा चुके है। भीड़ के कारण लोगो को एक किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ रहा है। पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है। रात से ही प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण पर है। नगर निगम की स्वच्छ व्यवस्था काफी अच्छी दिख रही है।

नगर के कर्मचारी भी घाटों पर मुस्तैद है।लोग स्नान के बाद रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, दशरथ महल, बड़ी छावनी, छोटी छावनी, हनुमत सदन, बड़ा स्थान, नेपाली बाबा, रंग महल सहित तमाम मठ मंदिरों में पूजा अर्चना और अपने गुरुओं का कर रहे दर्शन।

आज शाम 3;36 तक चलेगा कार्तिक पूर्णिमा का स्न्नान,प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 3 जोन 15 सेक्टर में बांटा है । श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए स्नान घाटों पर तैनात किए गए जल पुलिस, एसडीआरएफ और बाढ़ राहत के जवान,सरयु नदी में लगाया गया बैरिकेट, अयोध्या में कल्पवास करने वाले लोगों के लिए आज का दिन है महत्वपूर्ण, आज कल्प वास करने वालों का पूरा होगा अनुष्ठान।

*राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता,19 वीं सीनियर कंपाउंड महिला-पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 30वीं सीनियर इंडियन राउंड प्रतियोगिता हुई*

अयोध्या। उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ और भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 30 वीं राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत 19 वीं सीनियर कंपाउंड महिला-पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का रैंकिंग राऊंड आयोजन स्थल राजकीय इंटर कालेज अयोध्या के खेल मैदान पर रविवार की सुबह प्रारंभ हुई।

कल शनिवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ 43वीं रिकर्व चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) का रैकिंग राउंड संपन्न हुआ। पचास मीटर की इस प्रतिस्पर्धा में पहले महिलाओं का रैंकिंग राउंड प्रारंभ हुआ। इसके बाद पुरुषों का राउंड चला। आज भारतीय धनुष की 30वीं सीनियर इंडियन राउंड चैंपियनशिप भी दोपहर बाद प्रारंभ होगी। इसका भी आज रैंकिंग राउंड होगा।

उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में 35 राज्यों और आठ यूनिटों के 1200 से अधिक धनुर्धर प्रतिभाग कर रहे हैं।

तीरंदाजी के प्रतिभागियों के लिए पहला और दूसरा दोनों ही दिन इस लिहाज से अच्छा रहा क्योंकि हवा तेज गति से नहीं चल रही थी। हवा चलने पर तीरंदाजों को लक्ष्य भेदने में समायोजन करना कठिन होता है।

अयोध्या पुलिस ने गुजरात पुलिस कमिश्नर बताकर वन विभाग मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अयोध्या।अयोध्या एसएसपी राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण मे पुलिस को सफलता मिली है ।

इसी कड़ी में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 26.11.2023 को समय 10.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रौजा गाँव ओवरब्रिज के पास से मु0अ0सं0 231/23 धारा 419/420/467/468/471/406/504/506/411 भादवि0 एंव मु0अ0सं0 262/2023 धारा 419/420/406/467/468/471/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.इकराम अली पुत्र शुभान अली निवासी ग्राम उछाह पाली थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इकराम अली द्वारा वादी मुकदमा को लड़को को वन विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर 07 लाख रूपये एवं कई अन्य व्यक्तियों से भी ठगी की गयी थी और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया था । पुलिस ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध मे थाना पटरंगा पर अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 26 नवंबर को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से फर्जी कूट रचित नियुक्ति पत्र एवं वन संरक्षक /क्षेत्रीय निदेशक सरयू क्षेत्र अयोध्या की मोहर एवं आधार कार्ड तथा 7500 रूपये भी बरामदगी किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश थानाध्यक्ष पटरंगा , उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी हाईवे , उ0नि0 मदनपाल का0 राहुल सिंह सेंगर थाना पटरगां जनपद अयोध्या शामिल रहे ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में अयोध्या जिला कोषाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद,अयोध्या के जिला कोषाध्यक्ष स्व रविन्द्र नाथ सिंह को राम नामी चादर ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना।

श्रद्धांजलि देने में संरक्षक आर डी सिंह,सन्तोष सिंह,अनिल सिंह बीकापुर, चन्द्रदेव सिंह,देवेंद्र सिंह मया,समर बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह,दुर्गेश सिंह, सुरेश सिंह,परिक्रमा सिंह, डॉ एस बी सिंह,शिवप्रताप सिंह,रामजी सिंह,अमरदीप सिंह,मदनविहारी सिंह,विपिन सिंह, शिवकुमार सिंह,विनय सिंह, नागेंद्र सिंह बंटी, धर्मेंद्र सिंह कल्लू सहित कल्याण परिषद अयोध्या के अधिकतम सदस्य / पदाधिकारी गणों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

विदेशी नहीं बल्कि वैदिक सनातनी संविधान की आवश्यकता

मनीष पांडेय

अयोध्या।अयोध्या हिंदू महासभा के प्रवक्ता, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, एवं अधिवक्ता मनीष पांडेय ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि आज संविधान दिवस है, 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया ।

उन्होने कहा है सवाल यह उठता है कि इस संविधान के लागू होने की तिथि के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्या संविधान अपने सिद्धांतों पर खरा उतरा? क्या वह भारत की आत्मा को आत्मसात कर पाया ?और क्या कहीं ऐसा तो नहीं है कि संविधान दिवस एक षड्यंत्र कारी राजनैतिक इच्छाओं का शिकार हो गया ।

श्री पांडेय ने कहा कि कहीं ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा यह कहावत संविधान पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है, और इसी का फायदा उठाकर ना सिर्फ और राजनैतिक दलों ने बल्कि न्यायपालिका ने भी समय-समय पर इसे अपने अनुसार तोड़ मरोड़ कर भरपूर इस्तेमाल किया विशेषकर राजनीतिक दलों द्वारा चीन के दबाव में कहीं ना कहीं न्यायपालिका ने भी संविधान को ताक पर रखते हुए अपने निर्णय इस देश की जनता पर थोपे ।

उन्होने कहा कि यह कैसी विडंबना है यह कैसा संविधान है जो आज तक इस देश को मकड़जाल की तरह लपेट चुके भ्रष्टाचार ,जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, और सामाजिक विखंडिताओ को समाप्त नहीं कर पाया ।

अधिवक्ता मनीष पांडेय ने संविधान दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि न जाने कितने सैकड़ों मौकों पर राजनीतिक दलों द्वारा इसी संविधान का सहारा लेकर उसे तोड़ मरोड़ कर अपने अनुसार अपनी व्याख्या के अनुसार निर्णय अपने पक्ष में किए गए हैं । उन्होने कहा कि सबसे ताजा मामला महाराष्ट्र प्रकरण का है जहां खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।

श्री पांडेय ने कहा कि हमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संविधान को नहीं भूलना चाहिए जिसमें संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ाने एवं कर्मकांड कराने हेतु किसी हिंदू को ही रखनी की संस्तुति की गई है पर दुर्भाग्य से अपनी स्वार्थ पर राजनीति एवं वोट बैंक के चलते पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की आत्मा को घायल करते हुए उनके द्वारा प्रदत्त संविधान कि एक तरह से होली ही जला दी गई ।

श्री पांडेय ने कहा कि अगर अपनी राष्ट्रीय संविधान की बात की जाए तो उसका उपयोग भी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर अपने अपने अनुसार किया है, इसका प्रयोग किस तरह हुआ इसे समझने की आवश्यकता है ।

उन्होने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान का लेखक माना जाता है वास्तव में वे प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ,राजनीतिक दलों ने डॉक्टर अंबेडकर की आड़ लेकर और दलित वोट बैंक को साधने की फिराक में उन्हें संविधान का रचयिता बना दिया, और संविधान की मूल लेखक प्रेम बिहारी नारायण रायजादा को नेपथ्य में ढकेल दिया गया ।

उन्होने कहा कि आज संविधान दलित आरक्षण की तो बात करता है किंतु सवर्ण आरक्षण पर मौन था मौन है और शायद इस देश के स्वार्थी राजनीतिज्ञों की चलती रही तो हमेशा मौन ही रहेगा । उन्होंने कहा कि जिस संविधान ने 10 वर्ष के अंदर से आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी उसे हमारे स्वार्थी राजनेताओं ने हर 10 वर्ष बढ़ाकर उसे जैसे स्थाई कर दिया है ।

दो वर्ष 11 महीना 18 दिन में बने संविधान में विदेशी आत्मा का प्रभाव तो पूरे संविधान में दिखलाई पड़ता है पर भारतीय आत्मा का दर्शन इसमें कहीं नहीं होता है । स्पष्ट कहा जाऐ तो पूरे संविधान पर विदेशी प्रभाव ज्यादा दिखाई देता है, जबकि भारतीय प्रभाव इसमें पूरी तरह से नगण्य है, संविधान अपने आप में पूर्ण नहीं था इसका सबसे अच्छा उदाहरण यही है कि संविधान में अब तक 103 संशोधन होने के बावजूद भी इसे पूरी तरह से शुद्ध नहीं किया जा सका है , बल्कि अपने स्वार्थ की वजह से इसे निरंतर अशुद्ध किया जाता रहा है ।

उन्होंने कहा कि 1976 में 42 वें संविधान संशोधन मैं इसमें समाजवाद पंथनिरपेक्ष और अखंडता शब्द को जोड़ा गया था जिसमें सेकुलर शब्द अर्थात पंथनिरपेक्षता को लेकर आज तक विवाद है और जिसका समाधान किए जाने की परम आवश्यकता है ।

श्री पांडेय ने कहा कि पंथनिरपेक्षता का अर्थ होता है पंथ से निरपेक्ष अर्थात पंथ से विरक्त अगर इसे अंग्रेजी में कहें तो सेकुलर कहा जाता है अंग्रेजी डिक्शनरी ऑक्सफोर्ड के अनुसार सेकुलर शब्द का अर्थ धर्म हीनता है क्या संविधान के माध्यम से भारत को एक धर्म हीन राष्ट्र के रूप में प्रतिपादित करने का यह षड्यंत्र मात्र तो नहीं है? सवाल यह है कि क्या हमें एक ऐसे संविधान की आवश्यकता है।

जो हमें धर्म से विहीन या पंथ से निरपेक्ष दिखलाता हो, अधिवक्ता मनीष पांडेय ने यह भी कहा है कि सवाल यह भी उठता है कि क्या हमें आज एक ऐसे वैदिक सनातनी संविधान की आवश्यकता है जो भारतीय आत्मा भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप हो जो अंग्रेजों द्वारा प्रदत संविधान ना हो बल्कि पूर्ण रूप से भारतीय आत्मा में रचा बसा एक ऐसे संविधान, जिस पर पूर्ण रूप से गर्व कहते हुए हम यह कह सकें कि हां यही है हमारा असली संविधान ।

कृषि विवि में संविधान दिवस पर शिक्षकों ने ली शपथ

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिक विवि के क्रीड़ा मैदान में संविधान समारोह दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान की रक्षा के प्रति शपथ को एक साथ दोहराया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान के महत्व को गीत के जरिए प्रस्तुत किया। एक के बाद एक छात्रों ने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार सिंह व डा. नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में तालाबों व मैदान की साफ-सफाई की। संविधान दिवस समारोह कार्यक्रम का संयोजन कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कबड्डी पुरुष वर्ग में पिंक व महिला में पर्पल हाउस चैंपियन

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चलने वाला तीन दिवसीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा। खेल के दूसरे दिन पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया। पुरुष वर्ग में गुल्ली डंडा अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दूसरे दिन खेल मैदान पर कबड्डी पुरुष वर्ग का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पिंक हाउस ने शानदार 40 प्वाइंट हासिल किया। रेड हाउस भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था लेकिन पिंक हाउस का पीछा करते-करते आखिर रेड हाउस को हार का सामना करना पड़ा।

रेड हाउस ने कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक प्वाइंट से फाइनल मैच हार गई। वहीं दूसरी तरफ कबड्डी महिला वर्ग का फाइनल मैच पर्पल व ब्लू हाउस के बीच खेला गया। पर्पल हाउस ने 38 अंक हासिल कर ब्लू हाउस को करारी शिकस्त दी। ब्लू हाउस को 20 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में गुल्ली डंडा प्रतियोगिता हुई जिसमें पिंक हाउस ने 35 अंक हासिल कर जीत दर्ज की और ब्लू हाउस को 34 अंक के साथ हार का सामना करना पड़ा। मैच रेफरी की भूमिका डा. देवनारायण, अमरनाथ सिंह, डा. ऋषिकांत, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, डा. आस्तिक झा, डा. देवेंद्र निभा रहे हैं।