*कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पतित पावनी माँ गंगा की महा आरती का हुआ आयोजन*
कन्नौज। जिले में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेहंदी घाट जिसको महादेवी घाट भी कहा जाता है। महादेवी गंगा जी की महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। माँ गंगा की आरती के बाद लोगों से पतित पावनी माँ गंगा को स्वच्छ रखने और निर्मल बनाने की भी अपील की गयी।
सोमबार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया और पतित पावनी माँ गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया।
कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुए श्रद्धालुओं से गंगा माँ को स्वच्छ रखने की अपील करते हुये कहा माँ गंगा हमारे जीवन मे बहुत महत्व रखती है गंगा माँ हमारे जीवन का उद्धार तो करती ही है साथ मे हम सबको पालती है माँ गंगा के किनारे हजारों परिवार की जीविका चलती है ।
ऐसी पतित पावन गंगा के हम दर्शन प्राप्त करके हम सबका जीवन धन्य हो गया है आज के पवित्र मौके पर हम गंगा माँ से उत्तराखंड के काशी की सुरंग में फंसे मजदूरो की कुशलता की कामना करते है और उनके बाहर सुरक्षित निकल आने की कामना करते है।
इस मौके पर संजय दुबे टिल्लू दुबे मनोज कठेरिया सभासद वीरपाल सभासद दीपू यादव पूर्व सभासद धर्मवीर पाल बलवीर प्रधान शशिकांत प्रधान अजय दोहरे फूल सिंह राजपूत गौतम कुशवाहा धर्मेन्द्र कुशवाहा पदम् सिंह भदौरिया अतुल मौर्य उदयवीर यादव देवराज बलराम यादव बबलू दीपक सहितसैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।
Nov 27 2023, 16:05