केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जदयू में टूट के बयान पर भड़के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह, कही यह बात

पटना : बीते रविवार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए जेडीयू में टूट होने की बात की थी। 

इधर उनके बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि नित्यानंद राय का कोई इनको नोटिस नहीं लेता और न लेना चाहिए। बापू सभागार में कार्यक्रम जो इन्होंने किया पूरा फ्लॉप हुआ। बापू सभागार में जितने नेता मंच पर थे उतने ही सुनने वाले। लाज और शर्म नही है इनलोगो को। 

कहा कि नित्यानंद राय हवा हवाई नेता है। वे अनर्गल बयानबाजी करते है। वे अपनी पब्लिसिटी कर रहे है। नित्यानंद राय की खबरे एक भी मीडिया ने नही दिखाया। मीडिया से बस ये चलाया की जेडीयू में टूट होगी। बीजेपी को क्या पता हमारी पार्टी में क्या है,अगर नही बोलते तो कुछ छपता नही।

वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुशील जी के साथ हमारी सहानुभूति है। सुशील मोदी 2 बातों का खामियाजा भुगत रहे हैं,वो कुछ भी बोले मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है,उनको राज्यसभा फिर से मिल जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

हजारों समर्थकों के साथ डॉ. अभिषेक सिंह हुए लोजपा (आर) में शामिल, कही यह बात

पटना : राजधानी पटना के रविन्द्र भवन में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में बिहार के जाने माने चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. अभिषेक सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उपस्थित लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान, रविन्द्र सिंह, अरुण सिंह, रेणु कुशवाहा, हुलास पांडेय, अजय कुशवाहा, शाहनवाज अहमद कैफ़ी सहित पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा सभी लोगों को सदस्यता दिलाई गई। 

डॉ. अभिषेक सिंह के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी लोगों को पार्टी से जुड़ने पर बधाई दी और कहा कि इन लोगों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी। 

उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को पार्टी में मान-सम्मान के साथ उचित स्थान दिया जाएगा। लोजपा (रा.) से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि वे पार्टी द्वारा दिए गए हर जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी को एकजुट करना होगा। हमें बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट के विज़न को सफल बनाना है। चिराग जी के नेतृत्व में बिहार के गौरव को फिर से वापस लाना है। 

विदित हो कि डॉ. अभिषेक सिंह बिहार के चिकित्सा जगत के एक प्रमुख चेहरे हैं और निरंतर एक समाजसेवी के तौर पर बिहार में अपना अहम योगदान देते रहे हैं। लोजपा (रा.) से जुड़ने पर पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी डॉ. अभिषेक सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चिराग ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया, कहा-चुनाव सर पर आते ही याद आई यह बात

पटना – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे दिए जाने की मांग की है। इधर उनकी इस मांग को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने उनपर जमकर हमला बोला है। 

चिराग पासवान ने कहा कि मैं मांग को लेकर पूरी तरह से सहमत हूं पर यह चुनाव के वक्त मेरे मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्द की बात याद आती है। आप बताइए 2017 से 2022 तक कितनी बार इस बात का जिक्र किया था। वह एक ऐसा दौर था जब लंबे समय के बाद जिसमें बिहार और केंद्र दोनों में डबल इंजन की सरकार थी। उस वक्त नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मांग उठाई, केंद्र में क्यों नहीं उसे वक्त कैबिनेट से पारित कराया। 

उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव सर पर है तो मेरे मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्द की मांग की बात याद आ रही है और इसको लेकर वह आंदोलन करेंगे। 19 साल से मुख्यमंत्री है और आंदोलन आज वे किसको झुनझुना पकड़ा रहे हैं। इसको मूर्ख समझ रहा है बिहार की जनता को मूर्ख समझ रहे हैं। 19 साल बाद याद आ रहा है कि की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए। 

चिराग ने कहा कि मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि आपने क्या किया कि बिहार की अर्थव्यवस्था बेहतर हो।बिहार में प्रति व्यक्ति आय कितना बड़ा यह तो बताएं कम से कम। अगर 19 साल बाद भी मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की जरूरत पड़ती है तो यह मुख्यमंत्री की गलत नीतियों की वजह है। 

पटना से मनीष प्रसाद

पीएम की मन की बात सुनने के लिए पटना जंक्शन पर की गई विशेष व्यवस्था, नेता प्रतिपक्ष समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

पटना - प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड को सुनने के लिए आज पूर्व मध्य रेल दानापुर मण्डल द्वारा पटना जंक्शन पर विशेष व्यवस्था की गई।

इन अवसर पर भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा,विधायक नितिन नवीन सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देशवासियों के लिए ये एक प्रेरणादायी कार्यक्रम होता है और यह देश के उत्साह और प्रेरणा का प्लेटफार्म बन गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वोकल फ़ॉर लोकल को आगे बढ़ाया है।

पटना से मनीष प्रसाद

26 नवंबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी भीम संसद का आयोजन

 

पटना: 26 नवंबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी भीम संसद का आयोजन किया गया है , जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है । 

मगर ठीक उसके पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा के पान ताँति समाज के लोगों का सम्मेलन पटना के बापू सभागार में बुलाया गया। 

इस पर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा कि झलकाई बाई के नाम पर जयंती समारोह में भाजपा के द्वारा किए गए सभी दावे हुए टांय टांय फिस हो चुके हैं । 

भाजपा द्वारा 20000 से अधिक कार्यकर्ताओं की बात कही जा रही थी मगर 100 की संख्या भी जूटा नहीं पाए , सुरक्षाकर्मी से भी कम उपस्थिति ने भाजपा को राजनीतिक औकात का एहसास कराया। अतिपिछड़ा समुदाय से जो छल किया उसकी परिणति आज देखने को मिल रही है।

पटना से मनीष

अग्निवीर जी डी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित*

पटना: दिनांक 25 नवंबर 23 को सेना बहाली के तीसरे दिन, सेना भर्ती कार्यालय दानापुर के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के भोजपुर जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जी डी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित हुई ।

आज अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई जिसमे भोजपुर जिला के लगभग 700 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिये शरीरिकदक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। 

 हर दिन की तरह आज भी लगभग 0245 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ। लगभग शाम 7 बजे से ही अभ्यर्थी रेस्ट एरिया में पहुँचने लगे थे। मार्शलिंग एरिया में आगमन के पश्चात अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तवजों को जांचा गया। 

 अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया (Physical Fitness Tests) की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस जानकारी के तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग - अलग बैच बनाये जाते है जहाँ अभ्यर्थी लगभग 2-3 घण्टे विश्राम के पश्चात 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। दौड़ मे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग - जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है। इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है। मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है।

 भर्ती कार्यालय दानापुर के भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने अभ्यर्थियों को विशेष हिदायत दी कि वे फ्रॉड दस्तवजों का सहारा लेकर भर्ती होने की कोशिश ना करे। 

अंतिम मेरिट बनाने से पहले सेना द्वारा अभ्यर्थियों के तमाम दस्तवजों की संबंधित एजेंसियों से जांच करवाई जाती है। किसी भी स्तर पर अगर अभ्यर्थी का कोई गलत या फ्रॉड दस्तावेज पाया जाता है तो उसे तुरंत चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा चाहे उस अभ्यर्थी ने ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में कितना भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। झूठे या फ्रॉड दस्तवजों का सहारा लेकर सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिये भारतीय सेना में कोई जगह नहीं है।

 कल रविवार दिनांक 26 नवम्बर 23 को अग्निवीर जी डी की शरीरिकदक्षता परीक्षा के लिए बिहार राज्य के दो जिलों; सारण एवं गोपालगंज के अभ्यर्थी सेना बहाली में भाग लेंगे।

पटना से मनीष

पटना में दो दिवसीय प्रीमियर स्कूल एक्ज़ीबिशन का आयोजन

पटना : अपने बच्चे के लिए भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों की खोज करना अब पहले से आसान हो गया है। प्रीमियर स्कूल एक्ज़ीबिशन, भारत के बेहतरीन स्कूलों पर भारत का सबसे बड़ा शो, हर साल माता-पिता के लिए भारत के शीर्ष स्कूलों को आपके दरवाजे पर लाता है।

 इस वर्ष, प्रदर्शनी एक बार फिर से पटना गई है, जिसमें एक ही छत के नीचे 35 से अधिक भारत के पुराने बोर्डिंग स्कूल और न्यू-एज इंटरनेशनल स्कूल प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए सही स्कूल चुनने में मदद मिल सके। होटल लेमन ट्री प्रीमियर में आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया है। यह मेला 25 और 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक लेमन ट्री प्रीमियर, पटना में होगा। 

मौके पर उपस्थित अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया के सीईओ विवेक शुक्ला ने कहा कि प्रीमियर स्कूल एक्ज़ीबिशन लगातार 20वें वर्ष में है और इसे उन माता-पिता के लिए जीवन-रेखा माना जाता है जो अपने बच्चे के लिए सबसे उपयुक्त स्कूल की तलाश में हैं। प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के दिग्गज स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल शामिल हैं, जिनमें यूके के कुछ शीर्ष विरासत वाले बोर्डिंग स्कूल भी शामिल हैं, जिनके परिसर अब भारत में हैं।

 वहीं एक्जीबिशन एंड मीडिया के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजीव बोलिया ने बताया कि प्रीमियर स्कूल एक्ज़ीबिशन के माध्यम से हमारा उद्देश्य अभिभावकों को भारत में शिक्षा के विकसित परिदृश्य से अवगत कराना और उन्हें अपने बच्चों के बारे में सही निर्णय लेने के लिए प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है। अपनी पसंद के सर्वश्रेष्ठ स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया को आसान बनाना आपके बच्चे के करियर की दिशा में पहला कदम है और हम इसमें भूमिका निभाने के लिए आभारी हैं।

पटना से मनीष

जदयू पीसी प्रवक्ता नीरज कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे को बीजेपी द्वारा चुनावी एजेंडा बताने पर साधा निशाना

 

विशेष राज्य के दर्जे को बीजेपी द्वारा चुनावी एजेंडा बताने पर साधा निशाना। कहा- बीजेपी के ब्यान पर साधा निशाना कहा 

महत्वपूर्ण विषय है विशेष राज्य का दर्जा। कुछ लोग बिहारी नहीं है सिर्फ भाजपाई है।

विशेष श्रेणी का राज्य बनाया गया। कुछ राज्य को स्पेशल केटेगरी भी मिला। बीजेपी से पूछना चाहते है। ब्रिटिश काल से भेदभाव किया गया है बिहार के साथ 1977 से ही सभी राज्यों से कम पैसा मिलता था बिहार को मात्र 100 रुपया मिलता था।

1928 का आंकरा बिहार और उड़ीसा को मिलाकर सबसे कम मिलता था। बीजेपी से सवाल है ना स्पेशल केतेगरी देते है ना विशेष अधिकार देते है। पीएम गुजरात मॉडल की बात करते थे जो फेल हो गया।

बिहार के 28 जिले बाढ़ और सुखार से प्रभावित है तो उन्हे विशेष क्यू नही मिलेगा। स्पेशल स्टेटस और स्पेशल केतेगरी क्यू नही देते है।

बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है

बिहारी पन का बोध होना चाहिए जो बीजेपी मे नही है। संविधान मे प्रावधन है जो पिछड़ा है उसे अधिकार मिलते है। जातिगणना विरोध बीजेपी ने किया, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट मे अपील किया। कई छात्रवृति को बंद कर दिया। गुजरात् को जो स्पेशल स्टेटस मिला है उसे कब हटाएंगे।

बीजेपी से जानना चाहते है की स्पस्ट करे जातिगतगन्ना का श्रेय ले रहे है तो विशेष राज्य पर क्यू नही बोलते है।

रघुराजन की रिपोर्ट मे कहा गया है कई राज्य पिछरे है। संविधान की 9 वी अनुसूची मे शामिल करेंगे की नही।

आरक्षण की सीमा को हमने बढ़ाया है बीजेपी सुनिशिचित करे और संविधान की नौवी अनुसूची मे डाला जाय। 2005 से लगातार विशेष राज्य की मांग मुख्यमंत्री ने पत्राचार के माध्यम से किया है।

370 हटाने का अधिकार है तो 371 कौन हटाएगा। नीति आओग् की रिपोर्ट कहती है बिहार मे तेजी से विकास हुआ है।

पटना से मनीष

बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख घाटों पर सुरक्षित एवं सुविधाजनक व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक

पटना: ज़िलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 27.11.23 को बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख घाटों पर सुरक्षित एवं सुविधाजनक व्यवस्था के संबंध में बैठक की गयी।

 बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति करने तथा ख़तरनाक घाटों को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया।

पटना से मनीष

मुंगेर मेडिकल कॉलेज का सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद

पटना: दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश। पटना एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री आवास के लिए हुए रवाना । मुख्यमंत्री आवास से 2:00 बजे मुंगेर के लिए होंगे रवाना।

मुंगेर मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास। तेजस्वी यादव भी मुंगेर में रहेंगे मौजूद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मिलकर करेंगे मुंगेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास।

लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगा बड़ा उपहार। चुनाव नजदीक आते ही बिहार के सभी राजनीतिक दल सक्रिय है। बिहार का सबसे अधिक हॉट सीट मुंगेर है।

वर्तमान बिहार की सत्ता में काबिज पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर से सांसद है। 

मुंगेर से सांसद लल्लन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र को सरकारी लाभ पहुंचाने में पीछे नहीं होना चाहते। किसी हाल में जनता दल यूनाइटेड मुंगेर सीट गवाना नहीं चाहती।

पटना से मनीष