बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चिराग ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया, कहा-चुनाव सर पर आते ही याद आई यह बात
पटना – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे दिए जाने की मांग की है। इधर उनकी इस मांग को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने उनपर जमकर हमला बोला है।
चिराग पासवान ने कहा कि मैं मांग को लेकर पूरी तरह से सहमत हूं पर यह चुनाव के वक्त मेरे मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्द की बात याद आती है। आप बताइए 2017 से 2022 तक कितनी बार इस बात का जिक्र किया था। वह एक ऐसा दौर था जब लंबे समय के बाद जिसमें बिहार और केंद्र दोनों में डबल इंजन की सरकार थी। उस वक्त नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मांग उठाई, केंद्र में क्यों नहीं उसे वक्त कैबिनेट से पारित कराया।
उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव सर पर है तो मेरे मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्द की मांग की बात याद आ रही है और इसको लेकर वह आंदोलन करेंगे। 19 साल से मुख्यमंत्री है और आंदोलन आज वे किसको झुनझुना पकड़ा रहे हैं। इसको मूर्ख समझ रहा है बिहार की जनता को मूर्ख समझ रहे हैं। 19 साल बाद याद आ रहा है कि की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए।
चिराग ने कहा कि मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि आपने क्या किया कि बिहार की अर्थव्यवस्था बेहतर हो।बिहार में प्रति व्यक्ति आय कितना बड़ा यह तो बताएं कम से कम। अगर 19 साल बाद भी मुख्यमंत्री को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की जरूरत पड़ती है तो यह मुख्यमंत्री की गलत नीतियों की वजह है।
पटना से मनीष प्रसाद
Nov 26 2023, 18:01