सरदार पटेल की 149 जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
रोहतास: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 149 वीं जयंती समारोह के अवसर पर डेहरी स्थित पटेल स्मारक में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शिरकत करने पहुंचे।
मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा इस मौके पर जदयू नेता डॉ निर्मल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार ,राजद नेता विनय चंचल, नेत्री उषा पटेल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। सरदार पटेल ने किसान, मजदूर सबके लिए काम किया और आज अगर देश के अंदर कहीं संकट पैदा होता है या देश पर कोई संकट आता है तो उस समय लोग उन्हें याद करते है। ऐसे में सरदार पटेल के रास्ते पर चल कर ही इस देश की तरक्की हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर इस राज्य को आगे बढ़ाने व किसानों के लिए काम किया है। देश का पहला राज्य बिहार है जहां कृषि रोड मैप लागू करके किसानों के हित में काम किया गया।
आज बिहार में चौथा कृषि रोड मैप का काम चल रहा है और किसानों की तरक्की हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरदार पटेल के किसान नीति के तहत हीं काम कर रहे है। जिसके फलस्वरूप हमारे किसानों ने चावल के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।
Nov 26 2023, 14:19