*जय करन वर्मा को दूसरी बार मिला उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महासचिव का दायित्व*

अयोध्या।कांग्रेस पार्टी द्वारा जयकरन वर्मा को पुनः पार्टी महासचिव बनाने पर समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है । जयकरन वर्मा इसके पूर्व में भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महासचिव का दायित्व का निर्वाहन काफी बेहतरीन ढंग से कर चुके है और इनकी पहचान कांग्रेस पार्टी में मेहनती , जमीनी और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में मानी जाती है ।

 इसी का नतीजा है कि जय करन वर्मा को दूसरी बार कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है । इस अवसर पर जय करन वर्मा के आवास सोहावल तहसील क्षेत्र के होल का पुरवा में बधाई देने के लिए भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में महिला श्रद्धालु की पिटाई की घटना की जांच शुरू

अयोध्या- महिला श्रद्धालु की पिटाई की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया करते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में मारपीट की घटना हुई थी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में पीड़ित की शिकायत पर शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का आरोप है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई श्रद्धालु की पिटाई की गई थी जिसमे महिला श्रद्धालुओं को चोट लगी थी। यह घटना थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी। इस घटना की रिपोर्ट थाना राम जन्मभूमि में दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू किया है।

अयोध्या में पांच दिवसीय नेशनल सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, अर्जुन मुंडा ने भूमि पूजन कर किया उद्घाटन

अयोध्या- अयोध्या में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंडियन राउंड, कंपाउंड व रिकर्व तीन तरह की होगी प्रतियोगिता और सभी प्रतियोगिता यहां संपन्न कराई जाएगी । उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खेलो और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है, उत्साहित किया है, उसी का परिणाम है लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में बहुत अच्छी उपलब्धि हमारे खिलाड़ी प्राप्त कर रहे हैं, देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि तीरंदाजी एक ऐसा खेल है जिसके माध्यम से हम पौराणिक संस्कृति से जुड़ते हैं सुसंस्कृति भी होते हैं और जो युद्ध अभ्यास हमारे पूर्वजों ने किया था उसे अभ्यास को स्मरण भी करते हैं, यह खेल रोमांच पूर्ण होता है, यह खेल अपने संस्कृति को अपने सुसंस्कृति जीवन का जो पृष्ठभूमि है उसको मजबूती देता है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओलंपिक के लिए फर्स्ट स्टेज के लिए हम क्वालीफाई करेंगी, तुर्की में होने वाले प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक के लिए हम पूर्ण रूप से सिलेक्टर होंगे, हमारे खिलाड़ी प्रतिभागी बनेंगे।

तीरंदाजी की महिला खिलाड़ी भी हुई उत्साहित, कहा रामनगरी में पहली बार हो रही है तीरंदाजी प्रतियोगिता, भगवान राम भी थे धनुर्धर,आज उन्हीं की जन्मभूमि पर हो रही है तीरंदाजी प्रतियोगिता। उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी, सेक्रेटरी अजय गुप्ता, सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी,ओलंपियन आईएएस एलवाई सुहास, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी राज करण नैय्यर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

अयोध्या नगर निगम में पार्षदों का हंगामा

अयोध्या- नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न, पार्षदों के हंगामा करने के बाद पार्षदों को मिली सफलता। पार्षद विकास निधि का होगा गठन। नगर निगम की आधी कमाई जाएगी पार्षद विकास निधि में, वार्डो के विकास के लिए पार्षद को मिलेगी विकास निधि, बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला।

बोर्ड की बैठक से पहले नगर आयुक्त के रवैये से नाराज पार्षदों ने किया था हंगामा और सदन में ही बैठ गए थे धरने पर। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के मान मनौवल के बाद पार्षद गण शामिल हुए बोर्ड की बैठक में। अयोध्या नगर निगम में है 60 वार्ड, 22 जनवरी को होने वाली राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी बैठक में हुई चर्चा। गांधी सभागार में हुई बोर्ड की बैठक।

अविवि में दीक्षांत सप्ताह के तहत एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन विषय पर व्याख्यान

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन‘‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य वक्ता प्रो. वी.एन. राय, फारमर डायरेक्टर रिसर्च, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या व विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो. सी.के मिश्रा, प्रो. एस.के. रायजादा एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. वी.एन. राय ने विद्यार्थियों के बीच एक्सपेरिमेंटल डिजाईन एवं एप्लीकेशन्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए रैन्ड्रोमाइएस्ड ब्लॉक डिजाइंस, स्टेप प्लाट डिजाइंस, लैटिस डिजाइंस, फैक्टोरियल डिजाइंस एंड कांफौन्डिंग डिजाइंन सहित अन्य को दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रिसर्च एवं डेवलपमेंट में एक्सपेरिमेंटल डिजाईन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने एक्सपेरिमेंटल डिजाईन के सांख्यिकी एवं दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व डीन साइंस प्रो. सी.के. मिश्र व प्रो. एस. के. रायजादा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पी. के. द्विवेदी सह आचार्य गणित एवं सांख्यिकी विभाग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संदीप रावत, आभास कुमार मिश्र, सचिन कुमार, पंकज शुक्ल, प्रियंका श्रीवास्तव, ललित कुमार सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अयोध्या में बसंत पंचमी और मकर संक्रान्ति मेले को मिला प्रांतीय मेला का दर्जा

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात, बसंत पंचमी और मकर संक्रांति मेले को मिला प्रांतीय मेले का दर्जा । अयोध्या में हुई कैबिनेट की बैठक में हुआ था फैसला। अयोध्या में प्रतिवर्ष पौष माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया से सप्तमी तक पांच दिनों के लिए आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेला को प्रान्तीयकृत मेला घोषित किया गया।

प्रतिवर्ष माघ माह में शुक्ल पक्ष को तृतीय से सप्तमी तक 5 दिनों का लगता है बसंत पंचमी का मेला । नगर निगम अयोध्या की सम्पूर्ण परिधि के भीतर भक्तगण गुप्तार घाट से अयोध्या तक भ्रमण करते है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने दी।

उपाधि एवं परिधान वितरण के लिए विवि कर्मियों की लगाई गई डयूटी

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के क्रम 27 व 28 नवम्बर को उपाधिधारकों को उपाधि व परिधान वितरण के लिए विश्वविद्यालय कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। विवि के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में 29 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा। इसके लिए उपाधिधारकों को 27 से 28 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक डिग्री व वेशभूषा उत्तरीय का वितरण कर्मियों द्वारा किया जायेगा।

दीक्षांत वेषाभूषा उत्तरीय को वितरण परिसर स्थित अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के निकट भारतीय स्टेट बैक एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण परीक्षा विभाग के काउंटर से किया जायेगा। वही शोध उपाधियों को वितरण शैक्षणिक अनुभाग से होगा। कुलसचिव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों के वितरण के लिए कौशल किशोर मिश्र, संतोष कुमार मौर्य, डॉ दिनेश कुमार सिंह, कृष्णा, दिलीप कुमार शरीफ अहमद, अंशुमान सिंह, हरीश राम, सुरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार गौतम, कपिल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। शोध उपाधियों के वितरण हेतु सुभाष सिंह, उमाशंकर, कृतिका निषाद, वल्लभी तिवारी, मधुबाला व स्वर्णपदक अभ्यर्थियों को उपाधि वितरण के लिए डॉ आदित्य प्रकाश सिंह, डॉ अनिल कुमार शर्मा व ब्रह्मानन्द को तैनात किया गया है।

दूसरी ओर दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय का वितरण डॉ आलोक कुमार मिश्र, दिलीप कुमार पाल, संतोष शुक्ला, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, मुकुल सिंह बिष्ट, नागेन्द्र यादव, संजीव श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, कीर्ति वर्मन, नीरज, आशीषराज श्रीवास्त्व, धु्रवराम, राम उमेश, दीनदयाल की ड्यूटी लगाई गई है। वही दीक्षांत वेशभूषा हेतु शुल्क प्राप्त करने के लिए संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मंयक श्रीवास्तव, शारदा पाण्डेय और मनोज कुमार त्रिपाठी की तैनाती की गई है। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत वेशभूषा के लिए अभ्यर्थियों से तीन सौ पचास रूपये सुरक्षा धनराशि के रूप में जमा कराई जायेगी। वेशभूषा उत्तरीय की वापसी के समय पचास रूपये की कटौती के साथ शेष राशि वापस कर दी जायेगी। उक्त के संबंध में सभी को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

गुरुनानक देव के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अयोध्या- श्री गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के केन्द्रीय कार्यालय शुभम हाट पर केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में शामिल समस्त भक्तजनों एवं श्रद्धालुओ का माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा मे शामिल पंच-प्यारो का माल्यार्पण करके उनपर पुष्पवर्षा भी की गयी। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस समन्वयक जे0 एन0 चतुर्वेदी एवं विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर ने फूलो से सजे हुए डोले पर स्थापित, पूजित गुरुग्रंथ साहिब की आरती एवं पूजन कर प्रसाद अर्पण किया।

इसके बाद समस्त श्रद्धालुओ मे प्रसाद वितरण करके स्वागत किया गया। केन्द्रीय समिति के ज़ोनल प्रमुख अखिलेश पाठक, अतुल सिंह, अंकुश गुप्ता, विवेक साहू,अवधेश अग्रहरि, डॉ अखिलेश वैश्य,अंजनी पाण्डे आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

पंचकोसी परिक्रमा करने आई महिला को बीमार अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए भिजवाया

अयोध्या- अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी में संत तुलसीदास घाट(कच्चा घाट) पर बीमार अवस्था में अज्ञात महिला पड़ी थी जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष हैं। वह घाट के किनारे जिनकी हालत इतनी खराब थी कि वो चल फिर नहीं पा रही थी तो सोमनाथ बाबा जी ने देखा तो उन्होंने ड्यूटी पे गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव को सूचना दिया तो उन्होंने कंट्रोल रूम व गौ सेवक रितेश दास को अवगत कराया गया।

जिन महिला को केंद्रीय जल आयोग के बगल में बने अस्थाई उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां पर उसको एंबुलेंस के माध्यम से श्रीराम चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया गया भिजवाने वाले पुलिस मित्र के विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक के बृजेश साहू, ओम प्रकाश,कल्लू जो शामिल रहे।

अयोध्या जिला के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दी पीड़ित को एक लाख रुपए की सहायता

अयोध्या- समाजसेवी हरिओम तिवारी ने अपना वायदा निभाया । समाजसेवी श्री तिवारी ने बीकापुर के गरीब विमल मिश्र की पत्नी संगीता देवी के एकाउंट में भेजा 1 लाख रुपया । अब विमल का आपरेशन मेडिकल कालेज में हो जाएगा । अयोध्या जनपद के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी के इस सराहनीय कार्य की अयोध्या जिला के लोगो ने काफी सराहना किया है ।