अयोध्या में पांच दिवसीय नेशनल सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, अर्जुन मुंडा ने भूमि पूजन कर किया उद्घाटन
अयोध्या- अयोध्या में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंडियन राउंड, कंपाउंड व रिकर्व तीन तरह की होगी प्रतियोगिता और सभी प्रतियोगिता यहां संपन्न कराई जाएगी । उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खेलो और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है, उत्साहित किया है, उसी का परिणाम है लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में बहुत अच्छी उपलब्धि हमारे खिलाड़ी प्राप्त कर रहे हैं, देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि तीरंदाजी एक ऐसा खेल है जिसके माध्यम से हम पौराणिक संस्कृति से जुड़ते हैं सुसंस्कृति भी होते हैं और जो युद्ध अभ्यास हमारे पूर्वजों ने किया था उसे अभ्यास को स्मरण भी करते हैं, यह खेल रोमांच पूर्ण होता है, यह खेल अपने संस्कृति को अपने सुसंस्कृति जीवन का जो पृष्ठभूमि है उसको मजबूती देता है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओलंपिक के लिए फर्स्ट स्टेज के लिए हम क्वालीफाई करेंगी, तुर्की में होने वाले प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक के लिए हम पूर्ण रूप से सिलेक्टर होंगे, हमारे खिलाड़ी प्रतिभागी बनेंगे।
तीरंदाजी की महिला खिलाड़ी भी हुई उत्साहित, कहा रामनगरी में पहली बार हो रही है तीरंदाजी प्रतियोगिता, भगवान राम भी थे धनुर्धर,आज उन्हीं की जन्मभूमि पर हो रही है तीरंदाजी प्रतियोगिता। उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी, सेक्रेटरी अजय गुप्ता, सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी,ओलंपियन आईएएस एलवाई सुहास, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी राज करण नैय्यर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
Nov 25 2023, 21:09