पंचकोसी परिक्रमा करने आई महिला को बीमार अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए भिजवाया

अयोध्या- अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी में संत तुलसीदास घाट(कच्चा घाट) पर बीमार अवस्था में अज्ञात महिला पड़ी थी जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष हैं। वह घाट के किनारे जिनकी हालत इतनी खराब थी कि वो चल फिर नहीं पा रही थी तो सोमनाथ बाबा जी ने देखा तो उन्होंने ड्यूटी पे गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव को सूचना दिया तो उन्होंने कंट्रोल रूम व गौ सेवक रितेश दास को अवगत कराया गया।

जिन महिला को केंद्रीय जल आयोग के बगल में बने अस्थाई उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां पर उसको एंबुलेंस के माध्यम से श्रीराम चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया गया भिजवाने वाले पुलिस मित्र के विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक के बृजेश साहू, ओम प्रकाश,कल्लू जो शामिल रहे।

अयोध्या जिला के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दी पीड़ित को एक लाख रुपए की सहायता

अयोध्या- समाजसेवी हरिओम तिवारी ने अपना वायदा निभाया । समाजसेवी श्री तिवारी ने बीकापुर के गरीब विमल मिश्र की पत्नी संगीता देवी के एकाउंट में भेजा 1 लाख रुपया । अब विमल का आपरेशन मेडिकल कालेज में हो जाएगा । अयोध्या जनपद के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी के इस सराहनीय कार्य की अयोध्या जिला के लोगो ने काफी सराहना किया है ।

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला की सभी तैयारियां पूरी, अधिकारियो ने लिया जायजा

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला से सम्बंधित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन, स्नान एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारी द्वय द्वारा राम की पैड़ी, सरयू स्नान घाटों, लता मंगलेशकर चैक सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुराने सरयू पुल से राम की पैड़ी/सरयू आरती स्थल पर श्रद्वालुओं/स्नानार्थियों को पहुंचने हेतु तथा वहां से निकासी हेतु अधिक से अधिक चौड़ा मार्ग उपलब्ध कराने के सम्बंध में अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को आवश्यक निर्देश दिये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को समस्त आधारभूत सुविधायें सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन धर्मपथ, राम पथ, सुग्रीव पथ, जन्मभूमि पथ सहित विभिन्न पथों के चौड़ीकरण से यात्रियों/आगन्तुकों को आवागमन की काफी सुगमता आयी है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत राम की पैड़ी के बायी तरफ लता मंगेशकर चौक से पुराने सरयू पुल के ढलान पर श्रद्वालुओं के बैठने हेतु सीढ़ियों के बनाने का कार्य भी कार्तिक पूर्णिमा मेला के तत्काल उपरांत कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक मेला की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। श्रद्वालुओं की जल सुरक्षा के दृष्टिगत सरयू के कच्चा घाट से नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक फ्लोरिंग बैरीकेटिंग हो चुकी है। भविष्य में गुप्तार घाट व अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर फ्लोरिंग बैरीकेटिंग की जायेगी। इसी के साथ ही जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें भी लगायी गयी है। 

मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को जोन/सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर/जोन वार मजिस्टेªट व पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है।निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कुलपति ने किया पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 प्रकार के खेलों में छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा प्रक्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। विवि के कुलपति डा. बिजेद्र सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिनों में कुल 13 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का पहला कबड्डी मैच पुरुष वर्ग में पिंक और यलो हाउस के बीच खेला गया जिसमें पिंक हाउस ने 40 प्वाइंट हासिल कर यलो टीम को पराजित कर दिया। दूसरा मैच रेड व पर्पल हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस ने 54 प्वाइंट के साथ पर्पल हाउस को करारी शिकस्त दी और पर्पल को 21 अंक पर ही संतोष करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में पहला कबड्डी मैच रेड और ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें ब्लू ने 15 अंक हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई और रेड हाउस 9 अंक ही हासिल कर सकी। दूसरा मैच पर्पल व ग्रीन हाउस के बीच खेला जाना था लेकिन ग्रीन हाउस के समय पर नहीं पहुंचने पर पर्पल हाउस को विजेता घोषित कर दिया गया। खबर लिखने तक दो टीमों के बीच खो-खो प्रतियोगिता जारी थी। इस क्रम में चेस, गोला फेंक, लंबी कूद, सौ मी. दौड़, भाला फेंक, योगासन, पुश-अप व रस्सा-कस्सी आदि खेल खेले जाएंगे। खेल प्रतियोगिता का संयोजन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने किया व आयोजक सचिव छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी रहे। मैच रेफरी की भूमिका डा. देवनारायण पटेल, अमरनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, डा. आस्तिक झा व डा. देवेंद्र ने निभाई। इस मौके पर समस्त टीमों के अधीक्षक, सह अधीक्षक एवं छात्र-छात्राओं की भीड़ मौजूद रही।

खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान

बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर मिल्कीपुर के जोरियम गांव में रस्सी कूद, मेढ़क दौड़, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता की गईं। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रस्सी कूद में रौनक प्रथम, प्रियंका दूसरे व प्रतिभा तीसरे स्थान पर रही। मेढ़क दौड़ में अहमद रजा प्रथम, शिवांश द्वीय व सुभी को तृतीय स्थान मिला। कबड्डी में शिवांश, प्रतिभा, अभय, दिपांश, शनि, नंदनी, अंशिका ने विजय हासिल किया। खो-खो में शिवांश नगमा, आयुष, शनि, साहिल, रौनक, मुस्कान व दीपांश विजयी रहे। यह खेल सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र- छात्राओं को डा. सुमन मौर्या व डा. साधना सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता का संयोजन डा. सरिता श्रीवास्तव ने किया।

बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के सराहनीय प्रयास से लोगो में खुशी

अयोध्या- बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत बहुप्रतीक्षित, जनहित की सड़क रौनाही से डयोढ़ी मार्ग की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है।उपरोक्त जानकारी देते हुए बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने बताया कि डयोढ़ी से रौनाही मार्ग काफी छतिग्रस्त हो गया था। जिसके निर्माण के लिए शासन को पत्र लिखा गया था।

इस अवसर पर बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने बताया कि उनके लगातार प्रयास से सड़क के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए धन का आवंटन हो गया है। बहुत जल्द ही लोकनिर्माण विभाग द्वारा डयोढ़ी रौनाही मार्ग निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जनता की काफी समय की मांग पूरी हो जाएगी तथा आवागमन भी सुचारू रूप से चलने लगेगा । विधायक डा अमित सिंह चौहान ने कहा कि मेरा यही प्रयास रहता है कि पूरे विधानसभा की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो। सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका आम जनता भरपूर लाभ ले।

उन्होंने उक्त सड़क के निर्माण की स्वीकृत देने और धन आवंटन पर माननीय मुख्यमंत्री जी और लोकनिर्माण मंत्री माननीय जितिन प्रसाद जी का आभार व्यक्त किया है।

मेला के साथ हुआ राम लीला का समापन

अयोध्या- पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय भव्य श्री रामलीला का हुआ समापन बीते शुक्रवार को नारंतक वध, तरनी सेन वध, रावण वध, विभीषण राजतिलक की सीन दिखाई गई। कल रावण वध के उपरांत मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से दुकानदार पहुंचे कार्यक्रम में रुदौली विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता कामाख्या भवानी चेयरमैन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अनित शुक्ला ने पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजन कर्ता तथा समस्त कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कार्यक्रम को खूब सराहा। 

रावण वध के साथ तमाम मेला दर्शको द्वारा जय श्री राम के नारों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। आदर्श श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह ने सपा नेता अनित शुक्ला को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। तथा समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों तथा कमेटी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल कराने में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

नए मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय हुई सपा

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम अंतर्गत आज सभी बूथों पर चल रहे विशेष अभियान में समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर की कमेटी सक्रीय दिखाई दी, जहां प्राथमिक विद्यालय रौनही में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी है । इस अवसर पर हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर पूरे दिन खुद मौजूद रहे तो वहीं दूसरी ओर बीकापुर विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष अजय वर्मा राजू एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद अपने निकटतम मतदान स्थल पर डटे रहे, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव एवं मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद एवं बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद सहित नगर अध्यक्ष खिरौनी-सुचित्तागंज बल्लू दूबे एवं नगर अध्यक्ष भारत कुंड भदरसा मोईद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील भी अपने-अपने निकटतम बूथों पर पर मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि आज हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में सभी सेक्टर प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों पर पहुंचकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं संशोधन संबंधित बड़ी संख्या में फॉर्म जमा किए गए हैं।एजाज़ अहमद ने बताया कि कल 26 नवंबर दिन रविवार को भी सभी मतदान स्थलों पर बी०एल०ओ० मौजूद रहेंगे।

अविवि ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हेल्थ एवं हाइजीन को लेकर किया जागरूक

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा गोद लिए हुए गांव माधवपुर मसौधा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। बच्चों को हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में जागरुक करते हुए विश्वविद्यालय के स्वास्थ केंद्र की होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दीपशा दूबे ने बताया कि हमें हाथों को पूर्ण स्वच्छ करके ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाथों के नाखूनों में गंदगी के साथ अनेक सूक्ष्म जीवाणु रहते हैं जो की संक्रमण व रोग का प्रमुख कारण होते है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे भोजन में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम एवं खनिज लवण सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होना चाहिए। घर के बने हुए भोजन में हमें दाल से प्रोटीन दूध से कैल्शियम, रोटी व चावल से कार्बोहाइड्रेट, हरी साग सब्जियां व फलों से विटामिन एवं खनिज लवण सरलता से प्राप्त हो सकते हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को फास्ट फूड से बचना चाहिए। मां के हाथ से बने हुए भोजन को ही प्राथमिकता के साथ ग्रहण करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों में सभी प्रकार के भोजन लेने की आदत डालनी होगी।कार्यक्रम में बच्चों को पुष्टाहार भी वितरित किया गया। इसी दौरान विद्यालय के सभी बच्चों का लंबाई एवं भार को मापा गया एवं उनकी समस्याएं भी सुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दीक्षांत सप्ताह के तहत बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें जागरूक किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेहा पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ निहारिका सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गरिमा, सुश्री वर्षा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ0 महिमा चैरसिया, सुश्री गायत्री वर्मा, छात्र आकाश मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया अयोध्या में दर्शन

अयोध्या- हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने, हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया। अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की हनुमान जी प्रतीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि हनुमान के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को संवारने का कार्य कर रहे हैं। अयोध्या दीपावली से जगमगाती रहेगी।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि श्री राम अपने जन्म स्थान को प्राप्त करें और अयोध्या देश की जनता श्री राम को करें प्राप्त इसकी प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री भगवान श्री राम को उनके स्थान पर विराजमान करके अपने आप को साष्टांग समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में अयोध्या अन्य तीर्थ की अपेक्षा सूनी दिखाई पड़ती थी , भगवान राम को यहां आना है तो अयोध्या को दूसरे रूप में भगवान ने खुद निखार दिया है।

श्री शुक्ला ने कहा कि भगवान ने माध्यम बनाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, अयोध्या के साथ काशी और उज्जैन भी रहा है अब बदल, हर तरफ हो रहा है बदलाव। उन्होंने कहा कि चाहे बद्रीनाथ हो या फिर केदारनाथ। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों पर हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि मजदूरों के बचाव उनके हितों के लिए जितना संभव हो रहा प्रयास,भगवान की कृपा से सब ठीक होगा।

कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध के साथ हुई दसवें दिन प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा ग्राम सभा में आयोजित भव्य श्री राम लीला कार्यक्रम के दसवें दिन कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। जिसमें रामादल और रावण दल में भीषण युद्ध हुआ जिसमें रावण की तमाम सेनाओं सहित कई वीर योद्धा मारे गए।

लक्ष्मण शक्ति बांड लगा हनुमान जी कैलाश पर्वत रातोरात ले आए। लक्ष्मण ने मेघनाथ का संघार किया जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली, युवा नेता बृजेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता माबूद राजपूत, व्यवसाई राजू नरौली, मास्टर उजैर, मोहम्मद शफीक, दानिश नेवरा, अनस, कसीम, जियाउल, सोनू, सलमान, आफताब, मताफेर चौरसिया प्रधान जखौली सहित तमाम लोग उपस्थित हुए सभी का कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नितेश सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।