वार्षिक क्रीडा महोत्सव में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
ललितपुर- वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पटेरिया मंडल महामंत्री भाजपा तालबेहट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम नारायण पाठक जिला शासकीय अधिवक्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है जो खेलों से ही प्राप्त होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पाठक जी ने कहा खेल भावना से सदैव खेल खेलना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा खेल से स्वस्थ शरीर बनता है और उसी से स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर विद्यालय के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने उत्साह वर्धन किया तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ाना है तो खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अनिकेत व राधिका प्रथम, 200 मीटर दौड़ में अमित व समृद्धि ने प्रथम ,लंबी कूद में सत्यम व रक्षा यादव प्रथम ,ऊंची कूद में प्रिंस व आसमानी राजा प्रथम ,800 मीटर दोड़ में अनुराग प्रथम, रस्सी कूद में पूनम प्रथम, कबड्डी तथा वॉलीबॉल में कक्षा 12 ब विजेता,तथा खो- खो में कक्षा 12 स विजेता रही।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रमा तिवारी,खण्ड प्रचारक भूपेंद्र, बालकृष्ण नामदेव, उमाकांत बुधौलिया, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, रामजीवन विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी ,शंकर सिंह, श्रेया तिवारी, अर्चना राजा, सुभद्रा परिहार ,चाहत राजा आदि शिक्षक उपस्थित रहे । वार्षिक कीड़ा महोत्सव में आए हुए अतिथियों का आभार क्रीड़ा प्रभारी राहुल उपाध्याय ने व्यक्त किया।
Nov 25 2023, 20:12