नए मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय हुई सपा

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम अंतर्गत आज सभी बूथों पर चल रहे विशेष अभियान में समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर की कमेटी सक्रीय दिखाई दी, जहां प्राथमिक विद्यालय रौनही में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी है । इस अवसर पर हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर पूरे दिन खुद मौजूद रहे तो वहीं दूसरी ओर बीकापुर विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष अजय वर्मा राजू एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद अपने निकटतम मतदान स्थल पर डटे रहे, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव एवं मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद एवं बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद सहित नगर अध्यक्ष खिरौनी-सुचित्तागंज बल्लू दूबे एवं नगर अध्यक्ष भारत कुंड भदरसा मोईद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील भी अपने-अपने निकटतम बूथों पर पर मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि आज हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में सभी सेक्टर प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों पर पहुंचकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं संशोधन संबंधित बड़ी संख्या में फॉर्म जमा किए गए हैं।एजाज़ अहमद ने बताया कि कल 26 नवंबर दिन रविवार को भी सभी मतदान स्थलों पर बी०एल०ओ० मौजूद रहेंगे।

अविवि ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हेल्थ एवं हाइजीन को लेकर किया जागरूक

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा गोद लिए हुए गांव माधवपुर मसौधा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। बच्चों को हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में जागरुक करते हुए विश्वविद्यालय के स्वास्थ केंद्र की होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दीपशा दूबे ने बताया कि हमें हाथों को पूर्ण स्वच्छ करके ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाथों के नाखूनों में गंदगी के साथ अनेक सूक्ष्म जीवाणु रहते हैं जो की संक्रमण व रोग का प्रमुख कारण होते है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे भोजन में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम एवं खनिज लवण सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होना चाहिए। घर के बने हुए भोजन में हमें दाल से प्रोटीन दूध से कैल्शियम, रोटी व चावल से कार्बोहाइड्रेट, हरी साग सब्जियां व फलों से विटामिन एवं खनिज लवण सरलता से प्राप्त हो सकते हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को फास्ट फूड से बचना चाहिए। मां के हाथ से बने हुए भोजन को ही प्राथमिकता के साथ ग्रहण करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों में सभी प्रकार के भोजन लेने की आदत डालनी होगी।कार्यक्रम में बच्चों को पुष्टाहार भी वितरित किया गया। इसी दौरान विद्यालय के सभी बच्चों का लंबाई एवं भार को मापा गया एवं उनकी समस्याएं भी सुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दीक्षांत सप्ताह के तहत बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें जागरूक किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेहा पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ निहारिका सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गरिमा, सुश्री वर्षा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ0 महिमा चैरसिया, सुश्री गायत्री वर्मा, छात्र आकाश मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया अयोध्या में दर्शन

अयोध्या- हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने, हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया। अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की हनुमान जी प्रतीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि हनुमान के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को संवारने का कार्य कर रहे हैं। अयोध्या दीपावली से जगमगाती रहेगी।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि श्री राम अपने जन्म स्थान को प्राप्त करें और अयोध्या देश की जनता श्री राम को करें प्राप्त इसकी प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री भगवान श्री राम को उनके स्थान पर विराजमान करके अपने आप को साष्टांग समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में अयोध्या अन्य तीर्थ की अपेक्षा सूनी दिखाई पड़ती थी , भगवान राम को यहां आना है तो अयोध्या को दूसरे रूप में भगवान ने खुद निखार दिया है।

श्री शुक्ला ने कहा कि भगवान ने माध्यम बनाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, अयोध्या के साथ काशी और उज्जैन भी रहा है अब बदल, हर तरफ हो रहा है बदलाव। उन्होंने कहा कि चाहे बद्रीनाथ हो या फिर केदारनाथ। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों पर हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि मजदूरों के बचाव उनके हितों के लिए जितना संभव हो रहा प्रयास,भगवान की कृपा से सब ठीक होगा।

कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध के साथ हुई दसवें दिन प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा ग्राम सभा में आयोजित भव्य श्री राम लीला कार्यक्रम के दसवें दिन कुंभकरण वध, लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। जिसमें रामादल और रावण दल में भीषण युद्ध हुआ जिसमें रावण की तमाम सेनाओं सहित कई वीर योद्धा मारे गए।

लक्ष्मण शक्ति बांड लगा हनुमान जी कैलाश पर्वत रातोरात ले आए। लक्ष्मण ने मेघनाथ का संघार किया जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली, युवा नेता बृजेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता माबूद राजपूत, व्यवसाई राजू नरौली, मास्टर उजैर, मोहम्मद शफीक, दानिश नेवरा, अनस, कसीम, जियाउल, सोनू, सलमान, आफताब, मताफेर चौरसिया प्रधान जखौली सहित तमाम लोग उपस्थित हुए सभी का कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नितेश सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

स्वर्गीय राकेश चंद कपूर मेमोरियल अयोध्या प्रीमियम लींग-9 की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

अयोध्या।स्व0 राकेश चंद्र कपूर मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 की ट्रॉफी का अनावरण आज शहर स्थित एक होटल में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता व अयोध्या विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता का स्वागत आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप खरे का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष दीपेंद्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। वही अतिथि के रूप में पधारे डी.एन. वर्मा का स्वागत निदेशक सैयद सुबहानी ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया।

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि इस आयोजन में विजेता टीम को एक लाख नगद पुरूस्कार व उपविजेता टीम को 51हजार नगद पुरूस्कार व बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर को 21सौ रूपये का नकद पुरस्कार वही मैंन आफ द सीरीज को 51सौ नगद पुरूस्कार दिया जाएगा, इस आयोजन में दस टीमें प्रतिभाग करेंगी ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमल गुप्ता ने बताया कि यह संस्था आठ आयोजन पहले भी कर चुकी है इस बार नवां संस्करण अयोध्या प्रीमियर लीग के नाम से हो रहा है। जैसा कि हम हमेशा से इस आयोजन को अपना सहयोग देते आए हैं वैसे ही इस बार देंगे।

मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी, ने बताया कि इस मौके पर गगन जायसवाल, अंकुश गुप्ता, सैयद आसिफ, देवेंद्र मिश्रा, दीपू, उमाशंकर जायसवाल, जमीर राणा, पंकज तिवारी, सुमित राजपाल, मुजम्मिल फिदा, संतोष रावलानी, बिलाल, मोहम्मद हमजा, जानवी प्रसाद पाठक, अम्मार राना, फारूक, एजाज अहमद , आदि लोग मौजूद रहे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का अयोध्या में आगमन कल

अयोध्या।गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल कल अयोध्या के दौरे पर आयेगे । बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल पहुंचा अयोध्या । गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल का हेलीकाप्टर कल दोपहर 1:15 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा ।

वे राम लला का करेंगे दर्शन पूजन और राम मंदिर निर्माण का भी करेंगे अवलोकन । उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात भवन के लिए बूथ नंबर 4 के पास शाहनवाजपुर में दी है जमीन।

सांसद ने मुख्यमंत्री से किया रसोइयों का वेतन बढ़ाने की मांग

अयोध्या।प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोईयों के मानदेय बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद लल्लू सिंह ने किया। कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा की।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे रसोइयों का मानदेय काफी कम है। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नहीं हो पाता है। मानदेय को बढ़ाकर 6 हजार रुपये करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। मुख्यमंत्री ने मानदेय को बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश के 35 जनपदों में 403 करोड़ की लागत से 3401आंगनवाड़ी केंद्रों का सीएम ने किया शिलान्यास

अयोध्या ।अयोध्या में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या की पावन धरती से 35 जनपदों के 3401 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए गरम पक्का भोजन/हाट कुक्ड योजना का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, महिला कल्याण एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित मण्डल/जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक रामचन्द्र यादव, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह के अलावा शिक्षकगण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थी।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ होने से प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लगभग 80 लाख बच्चें लाभान्वित होंगे। इस योजना का महिला स्वयंसेवी के माध्यम से जगह-जगह पोषाहार के लिए हर विकासखण्डों पर प्लांट स्थापित किये जायेंगे।

इसके माध्यम से बच्चों का जहां शारीरिक विकास एवं पोषण होगा वही हमारा आधारभूत बाल विकास के कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। यह विभिन्न सम्बंधित विभागों के समन्वय से चलाया जायेगा।

अयोध्या में इस योजना का शुभारम्भ होना एक नया संदेश देता है तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी है इसको समयबद्वता से एवं पारदर्शिता से लागू करें, जिससे कि सम्बंधित को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1.90 लाख आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें दो करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हैं।

इनमें 6 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। पहली बार प्रदेश में हो रहा है कि 3 से 6 साल के 80 लाख बच्चों को हॉट कुक्ड मील प्रदान करने के कार्य का शुभारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं।

आप सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि कान्हा को द्वापर युग में यशोदा मइया ने बचपन में पाला था, मगर आप सैकड़ों कान्हाओं की सेवा करने, उनके पोषण और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही सशक्त भारत की आधारशिला को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही हैं।

ये आपका सौभाग्य है कि आपको यह अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले पोषाहार की योजनाओं पर बहुत से प्रश्न खड़े होते थे। मगर, बीते 6-7 साल में काफी सुधार हुआ है।

बच्चों में एनीमिया के स्तर में सुधार हुआ है, अल्प वजन, लंबाई और वजन के मामलों में काफी सुधार देखने को मिला है। शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है। इसमें अभी काफी सुधार की गुंजाइश है, इसके लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा।

स्वस्थ बालक केवल महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पंचायती राज और नगर विकास विभाग को भी इससे जुड़ना चाहिए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के कंपोजिट विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई व स्कूल ड्रेस आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्कूली बच्चों को भोजन भी परोसा। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड मील योजना से संबंधित लघु फिल्म का अवलोकन किया और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को श्पोषण भी पढ़ाई भीश् किट का वितरण किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्री अन्न की पोषण थाली आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को वितरित किया । मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन हेलीपैड से श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना हुये तथा रामकथा पार्क उतरने के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीराम लला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन किया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री ने बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास द्वारा आयोजित सीताराम जी/अवध बिहारी जी के स्वर्ण मुकुट पहनाने एवं संत सम्मेलन एवं भक्तमाल के साकेतवासी पीठाधीश्वर की स्मृति आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जहां संत समाज ने मुख्यमंत्री जी का सम्मान किया तथा स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में संत परम्परा का व्यापक महत्व है गुरू शिष्यों में रक्त सम्बंधों से ज्यादा गहरा सम्बंध एवं मर्यादा होती है।

हमारे संत, संतों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण 500 साल बाद श्रीराम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भाग ले रहे है तथा हमारी सरकार एवं केन्द्र सरकार अयोध्या को भव्य रूप से विकसित करने के लिए संकल्प है इसी की कड़ी में यहां पर सड़कों का एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आप सभी संतों के आर्शीवाद एवं यहां के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम में संत राम विलास दास वेदांती सुरेश दास रामशरण दास दिनेशाचार्य ,अयोध्या के अनेक दर्जनों पूज्य संत, पीठाधीश्वर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अलावा मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सी0ओ0 सिटी, एस0पी0 सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अयोध्या का भ्रमण

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माह में तीसरा भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या की पावन धरती से 35 जनपदों के 3401 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए गरम पक्का भोजन/हाट कुक्ड योजना का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, महिला कल्याण एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित मण्डल/जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक रामचन्द्र यादव, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह के अलावा शिक्षकगण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थी ।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ होने से प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लगभग 80 लाख बच्चें लाभान्वित होंगे। इस योजना का महिला स्वयंसेवी के माध्यम से जगह-जगह पोषाहार के लिए हर विकासखण्डों पर प्लांट स्थापित किये जायेंगे।

इसके माध्यम से बच्चों का जहां शारीरिक विकास एवं पोषण होगा वही हमारा आधारभूत बाल विकास के कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। यह विभिन्न सम्बंधित विभागों के समन्वय से चलाया जायेगा। अयोध्या में इस योजना का शुभारम्भ होना एक नया संदेश देता है तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी है इसको समयबद्वता से एवं पारदर्शिता से लागू करें, जिससे कि सम्बंधित को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड से श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना हुये तथा रामकथा पार्क उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन किया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री ने बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास द्वारा आयोजित सीताराम जी/अवध बिहारी जी के स्वर्ण मुकुट पहनाने एवं संत सम्मेलन एवं भक्तमाल के साकेतवासी पीठाधीश्वर की स्मृति आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि जहां संत समाज ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में संत परम्परा का व्यापक महत्व है गुरू शिष्यों में रक्त सम्बंधों से ज्यादा गहरा सम्बंध एवं मर्यादा होती है।

हमारे संत, संतों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण 500 साल बाद श्रीराम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भाग ले रहे है तथा हमारी सरकार एवं केन्द्र सरकार अयोध्या को भव्य रूप से विकसित करने के लिए संकल्प है इसी की कड़ी में यहां पर सड़कों का एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आप सभी संतों के आर्शीवाद एवं यहां के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ।

इस कार्यक्रम में संत राम विलास दास वेदांती सुरेश दास रामशरण दास, दिनेशाचार्य, अयोध्या के अनेक दर्जनों पूज्य संत, पीठाधीश्वर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अलावा मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सी0ओ0 सिटी, एस0पी0 सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

थारू जनजाति को कृषि शिक्षा से जोड़ने की पहल

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से थारू जनजाति के लोगों को कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पहल की शुरुआत की गई। शुक्रवार को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जागरूकता अभियान के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर बलरामपुर रवाना किया।

इस अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न संकाय के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने विशेष प्रस्तुतीकरण तैयार किया है, जिसका उद्देश्य थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु समस्त जानकारियां देनी है ।

यह कार्यक्रम शनिवार को इमलिया कोर्डर एवं विशुनपुर विश्रम गांव में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें दोनों गांव के थारू जनजाति के लोगों को 40-40 किट भी प्रदान किया जाएगा। आईसीएआर नाहेप परियोजना के वित्तीय सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर इंजीनियर ओमप्रकाश, डा सत्यव्रत सिंह डॉ. डी नियोगी एवं डॉ निरंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।