किसानों और नौजवानों की समस्याओं को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले के छिबरामऊ में सपा नेता नवाब सिंह यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज छिबरामऊ तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है। वहीं सपा नेता नवाब सिंह यादव तहसील गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने किसानों को खाद बीज न मिलने का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।

वहीं सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा गरीब किसान खाद बीज न मिलने के कारण परेशान हो रहा है आत्महत्या करने को मजबूर है। लेकिन भाजपा सरकार के अधिकारी गरीब किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं। बड़े किसानों को सत्ताधारी पार्टी का फायदा मिल रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब किसान के साथ हमेशा तैयार खड़ी है। किसी भी गरीब किसान के साथ नहीं होने दिया जाएगा।

सरकार को ठहराया जिम्मेदार

वहीं उन्होंने उपजिलाधिकारी अधिकारी से मांग की है कि जहां भी अब तरीके से गोदाम में बिचौलियों ने खाद बीज भर रखी है ऐसी गोदाम पर अधिकारी छापा मार कर कड़ी कार्रवाई करें। और समय रहते किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन के अधिकारी होंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ भेदभाव अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क दिखाई दे रहा है।

बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा

युवा बेरोजगार होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। भाजपा सरकार में केवल पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को देश के अन्नदाता की फिक्र नहीं है। जबकि देश का किसान अपनी मेहनत और लगन के बदौलत खेत में फसल आकार पूरे देश का पेट भरने का काम करता है लेकिन सरकार उसके साथ ही अन्याय और अत्याचार कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब आदमी और किसानों के साथ खड़ी है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

*अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छिबरामऊ में बुजुर्ग के साथ 55 हजार रुपए की टप्पेबाजी हुई थी, इस मामले की कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे, एसपी ने फरार 3 टप्पेबाजों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। 

कन्नौज पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना को पुलिस ने 19 हजार रुपये व एक कार के सातब गिरफ्तार किया है। पकड़े गये टप्पेबाज ने 11 सितंबर को छिबरामऊ में कई टप्पेबाजी की बात कबूली है। कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पायी है। 2 महीने से पुलिस टीम क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ 55 हजार कि टप्पेबाजी करने वालों की तलाश में जुटी थी। 

पुलिसिया छानबीन में फर्रुखाबाद के लकूला के शातिर रजत गिहार उज़के साथियों का नाम सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया। आज मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों सचिन उर्फ रितेश, करन और शिवा गिहार को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी का कहना है की चारों टप्पेबाज कार पर लिफ्ट देने के बहाने शिकार फंसाते हैं और मौका देख उसकी जेब काटकर माल उड़ा देते हैं।

उदयपुर कामख्या सुपर फास्ट ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी ,लंबी दूरी के लिए नहीं जाना होगा गैर जनपद

कन्नौज।लंबी दूरी तय करने के लिए अब अपने ही जिले से ट्रेन की सवारी कर तय करे। सांसद सुब्रत पाठक ने रेल मंत्री से गुहार लगाई थी कि वह कन्नौज में लंबी ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दिखाई ताकि क्षेत्र के लोगों लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े।इसके साथ ही मंगलावर को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उदयपुर कामख्या सुपर स्टार ट्रेन को भाजपा सांसद सुब्रत, भाजपा तिर्वा विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुब्रत पाठक ने बातचीत करते हुए बताया है कि हमारे कन्नौज में उदयपुर कामख्या सुपर फास्ट ट्रैन का ठहराव जो नियत हुआ हैं।इसी के तहत यहा पर आज प्रथम ठहराव था।इसलिए जनता की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बाला जी और कामख्या देवी के दर्शन करने के लिए अब कन्नौज से ही लंबी दूरी तय कर पाएंगे।

कन्नौज में पुराने जिला बेसिक कार्यालय में लगी आग से मचा हड़कम्प, तीन फल के गोदाम भी आग की चपेट में, कई जरुरी दस्तावेज जलकर राख

कन्नौज। जिले में बीएसए के पुराने कार्यालय में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज जलकर राख हो चुके थे, फायर ब्रिगेड ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी देते हुए बताया है कि आग पीछे फल के गोदाम से होती हुई बी एस ए पुराने कार्यालय में पहुँच गई थी जिसमे रखे कई डाकुमेंट आग की चपेट में आकर जल चुके है तो कई डाकुमेंट सेव कर लिए है । हालांकि मौके पर किसी प्रकार से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

सरायमीरा चौकी क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूर्व कार्यालय में आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और कार्यालय में रखें जरूरी दस्तावेज धू-धू कर जल उठे। वही आग की तेज लपटो की चपेट में आई फल की तीन गोदामें भी जलकर स्वाहा हो गई. फल गोदाम मालिक जीशान, बल्लू एवं सानू के मुताबिक गोदाम में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जयजा लिया।

फायर सर्विस उप निरीक्षक संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायमीरा में बीएसए कार्यालय में हमको आग की सूचना मिली, तत्काल हमने अपना फायर टैंकर रवाना किया, जो हमारा 5 मिनट के अन्दर पहुँच गया. मौके पर पता चला कि आग जो लगी थी, वह इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से लगी थी। पीछे फलों का जो गोदाम था उसमे आग लगी उसके बाद यह आग जो आप देखेंगे उसमे जो बी एस ए आफिस है उसमे होते हुए इसके डाकुमेंट में पहुँच गई. फिर हमने दो गाड़ियां एक आगे और पीछे लगाने हुए आग पर काबू पा लिया । कोई जनहानि नहीं हुई . कुछ डाकुमेंट को हमने सेव कर लिया है कुछ जल चुके है पुराने डाकुमेंट .बांकी कोई जनहानि नहीं हुई है।

नम आंखों से दिवंगत सिपाही को एसपी ने दिया कंधा, जवानों ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी

कन्नौज। जिले में एक सिपाही की आकस्मिक मौत हो गयी। दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में बने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक आवास के लिए पुलिस वाहन तक पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने अर्थी को कंधा देकर रवाना किया।

तबियत बिगड़ने से दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में मंगलवार की दोपहर शोक सलामी के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।पार्थिव शरीर को बुलंदशहर स्तिथ शेरपुर गांव रवाना करने से पहले एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ अरिवंद कुमार और क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर पुलिस वाहन तक पहुंचाया।

सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस लाइन स्थित आवास में 2019 बैच के आरक्षी लवी की अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्होंने अपने साथियों को स्वास न ले पाने की जानकारी दी।इसके बाद उनके उपचार के लिए आवास से बाहर निकल रहे थे।तभी अचानक वह गिर गया।इससे उसकी हालत और बिगड़ गई।आरक्षी के साथियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।इसके बाद मर्तक लवी के शव का करीब 11:24 बजे पोस्टमार्टम हुआ।इसके बाद शव को पुलिस लाइन स्तिथ शहीद स्थल पर ले जाया गया।जहा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पब्लिक ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शेरपुर रवाना कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया है कि आरक्षी लवी खारी मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव के रहने वाले हैं।लवी की शादी 28 नवंबर 2022 में पत्नी निशी के साथ हुई थी। लवी ने 2019 बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी में पहली आरक्षी पोस्टिंग का पद भार संभाला।इसके बाद लवी की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए।उसे जून 2023 को एसओजी टीम में शामिल कर लिया गया।

*गोपाष्टमी को सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को था चराया, जानें आज के दिन क्या है इसका महत्व*

कन्नौज में पौराणिक मान्यताओ के अनुसार गोपाष्टमी आज 20 नवंबर को है। इस दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था, इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है।

इसी क्रम में राम काज सेवा समिति के सभी सदस्यों ने गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा अर्चना कर उन्हे मिठाई और हरी सब्जियों के साथ चारा खिलाया।इसके साथ चरण स्पर्श करके आशीर्वाद भी लिया।

जिले में गोपाष्टमी के मौके पर गोशाला में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गाय की पूजा की और हरा चारा खिलाकर सेवा की।सोमवार को गोपाष्टमी के मौके पर राम काज सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सदर तहसील के निकट गोशाला में पहुंचकर गोमाताओं की पूजा की। हरा-चारा खिलाकर सेवा की। गोमाताओं को तिलक लगाकर माला पहनाई।

गोपालकों ने गोशाला में व अपने घर पर गोमाता को पूजन किया।

गोमाता के चरण धोकर फूलों की माला पहनाई। गोमाता को आटे के पेड़े व लड्डू का भोग लगाया। गोशाला में भी गाय का पूजन किया गया। पूजन करने वालों में पवन शुक्ला,विनय पांडेय,संजीव पांडेय,मुन्ना चाचा,लाल जी पांडेय,भोला वर्मा,ऋषि मिश्र और उमेश मिश्र सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहें।

*कन्नौज : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

कन्नौज सदर ब्लॉक क्षेत्र के मोचीपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जहा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा एमएसएमई के तहत लाभकारी स्टॉल भी लगाए गए। इसके बाद सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

नवंबर माह के तीसरे सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सादर ब्लॉक क्षेत्र के मोचीपुर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान नमामि गंगे,कृषि विभाग,सुमंगला योजना,भूमि परीक्षण प्रयोगशाला,बेसिक शिक्षा विभाग,पशु पालन विभाग और आयुष्मान भव: जैसे स्टॉल भी लगाए गए। इस दौरान सदर वीडियो ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।

इसके बाद नन्हे मुन्नों बच्चो ने सरस्वती गीत पर नृत्य किया।इसके बाद योजना से जुड़े लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र दिए गए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत समस्त पात्र वंचित लाभार्थियों को योजना लाभ मिलेगा। कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।

कार्यक्रम के तहत

आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना,पीएम उज्ज्वला योजना

,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड (KCC),पीएम पोषण अभियान,हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,पीएम प्रणाम योजना के साथ वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि पर फोकस किया गया है।

आयोजित कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती करने के विषय में भी जानकारी दी जा रही हैं। नैनो उर्वरक का उपयोग कैसे करें। इस विषय में भी बताया जा रहा हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा हैं।इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आस्था, लवी, शिवांगी,वैष्णवी ,सरस्वती ,वंदना,

सोना, प्रतिज्ञा ,दुर्गा और जोया को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।

विश्वकप जीतने के लिए चल रहा हवन पूजा, मैच हुआ शुरू

कन्नौज। जिले के मानीमऊ ऋषिनगर गांव में विजय रथ सवार भारतीय क्रिकेट टीम का आज विश्वकप में फाइनल मैच हैं।इसके जीतने के लिए सुबह से ही हवन और पूजा अर्चना शुरू कर दी गई हैं।

रविवार की दोपहर भारत के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल खेले जाने वाला हैं।इसमें लीग से लेकर सेमीफाइनल तक सफर विजय रथ पर सवार होकर भारत ने बहुत ही सरलता से पूरा कर लिया।जबकि विश्व कप की पांच बार विजेता टीम से मुकाबला होना हैं। इसी क्रम में आंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज की ओर से लगातार पूजा अर्चना और हवन शुरू कर दिया गया हैं।

उन्होंने कहा है कि उन्होंने श्रीमद् भागवत पुराण और 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भी अनुष्ठान कराया हैं। ऐसे में भारत विश्वकप जीतेगा तो उनका यह कार्यक्रम भी सफल होगा।इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि 12 वर्ष बाद भारत एक बार फिर से इतिहास को लिखेगा। पांच बार की विजेता टीम को भारत धूल चटायेगा।सभी खिलाड़ियों के लिए मंगल कामना के लिए और भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की जा रही हैं।ऐसे में मानीमऊ के मुखिया कोल्ड स्टोरेज में मैच को देखने के लिए 80 इंच की एलईडी को लगवाया गया हैं।इसके साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं।

महिला अपराध पर डिम्पल यादव ने सरकार पर साधा निशाना‚ कहा- प्रदेश में ध्वस्त है कानून व्यवस्था

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में पीडीए यात्रा को हरी झडी दिखाने तालग्राम पहुंची मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने बताया कि यह जो सपा की पीडीए यात्रा 100 दिन से चल रही है आज वह तालग्राम से निकली है उसी को हरी झंडी को दिखाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने शिक्षक भर्ती के दौरान महिलाओं से हुई अभद्रता के सवाल पर कहा कि मै समझती हूं कि लगातार पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अभ्रदता हो रही है। सरकार को यह बात मालूम है लेकिन वह आंख मूंदे बैठी हुई है। चाहे वह हमारे शिक्षक भर्ती का मामला हो और चाहे वह हमारे बनारस यूनिवर्सिटी का मामला हो‚ चाहे वह लगातार जो क्राइम के केसेज है जो जघन्य अपराध है महिलाओं के साथ लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे है और सरकार की कोई भी कोशिश या कोई भी मंशा ऐसी दिखाई नहीं दे रही है‚ जहां पर वह इसमें विराम लगाने की कोशिश भी कर रही हो।

लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बोली डिम्पल

मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मै कह रही हॅूं कि कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त है‚ खाली बुल्डोजर दिखाकर यह लोग अपनी कानून व्यवस्था को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे हैं लेकिन वास्तविकता में अगर आप जायेंगे और लोगों से पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि कितनी निराशाजनक परिस्थितियां बनी हुई है उत्तर प्रदेश में।

अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर क्या बोली डिम्पल

सांसद डिंपल यादव बोली कि मै समझती हूं कि आने वाले समय में यह पता चल जायेगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहां से चुनाव लड़ेंगे। क्यों कि कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है और मेरा मानना है कि आदरणीय लोहिया जी से लेकर आदरणीय नेता जी‚ अखिलेश यादव जी और मुझे भी यहां के लोगों ने मौका दिया है और संसद में पहुंचाया है‚ जिसकी मै आभारी हूं तो मुझे लगता है कि लगातार रिश्ता रहा है कन्नौज के साथ और यह बरकरार रहेगा।

पाँच राज्यों के चुनाव में स्थिति को लेकर बोली डिम्पल

उन्होंने कहा कि मै समझती हॅूं कि बहुत ही अच्छे परिणाम आने की उम्मीद पूरी तरह है। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश के जो युवा है वह हताश है। नौकरियां नहीं है‚ किसी भी फील्ड में नौकरियां नहीं हैं और जो नौकरियां थी उसे भी सरकार ने खत्म करने का पूरा योजना बना रखी है कि कैसे लोगों को नौकरियों से दूर रखा जाये‚ तो मै समझती हॅूं कि एक तरह का षड्यंत्र है‚ जहां पर यह लोग नहीं चाहते है कि नौकरिया मिले लोगों को‚ समाज आगे बढ़े‚ क्यों कि सरकारी नौकरियों के साथ – साथ आरक्षण भी मिलता है नौकरियों में और जब लोग आगे आएंगे तो मै यह समझती हूं कि यह लोग नहीं चाहते है कि हमारे युवा आगे बढ़े।

महिला आरक्षण को लागू करने पर सरकार पर निशाना

सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि कोई क्लियरटी नहीं है इस बात को लेकर कि महिला आरक्षण कब लागू होगा और जो बहुत ही ज्ञान से जो भरपूर लोग है वह कह रहे है कि यह लगभग 2040 तक लागू नहीं हो पाएगा यह बिल‚ तो सरकार की कोई भी मंशा नहीं है इस बिल को लागू करने की यह खाली एक चुनाव के लिए एक पैंतरा था। लगातार समाजवादी पार्टी की मांग रही है और नेता जी ने भी लगातार संसद में मांग रखी है कि आरक्षण जो महिलाओं को यह दिया जायेगा उसमें पिछड़ी‚ अति पिछड़ी‚ दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को मान–सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए।

खाटूश्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद निकली निशान यात्रा, श्याम प्रेमियों की उमड़ी भीड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले के सौरिख क्षेत्र में खाटूश्याम मन्दिर के महंत द्वारा श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद नगर में निशान यात्रा निकाली गयी। जिसमे भक्तों अपार जनसमूह उमड़ा।

खाटूश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में स्थित सन्तोषी माता मन्दिर प्रांगण में खाटूश्याम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। जिसमें राजस्थान से आये खाटूश्याम मंदिर के महंत शक्ति सिंह ने वेद मंत्रोचारण कर प्राण प्रतिष्ठा की। जिसके बाद नगर में विशाल निशान यात्रा निकाली। जिसमे श्याम प्रेमियों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।यात्रा के दौरान महिलायें बच्चे व युवा डीजे की धुन पर बज श्याम बाबा के गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे। यह नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी निशान यात्रा में साथ चलरही श्याम बाबा की प्रतिमा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।

वही नगर वासियों द्वारा जगह मिष्ठान व फल वितरित किये।यात्रा का समापन भारतीय विद्यालय में समापन हुआ। यात्रा के दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, नगर चेयरमैन राहुल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी,ट्रस्ट प्रबंधक मुकेश गुप्ता, अध्यक्ष अमित दुबे,जितेंद्र सिंह ,अशोक कुमार,मँजेशपाल,आशीष पाल, अरविंद यादव,ओमी चतुर्वेदी मनोज गुप्ता विवेक चतुर्वेदी,राजन सैनी,विजय राजपूत उर्फ लालू,अशोक राठौर,अशोक सक्सेना रिंकल सिंह,राघव दुबे,सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।निशान यात्रा के समापन स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।