वार्षिक क्रीडा महोत्सव में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

ललितपुर- वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पटेरिया मंडल महामंत्री भाजपा तालबेहट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम नारायण पाठक जिला शासकीय अधिवक्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है जो खेलों से ही प्राप्त होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पाठक जी ने कहा खेल भावना से सदैव खेल खेलना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा खेल से स्वस्थ शरीर बनता है और उसी से स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर विद्यालय के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने उत्साह वर्धन किया तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ाना है तो खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अनिकेत व राधिका प्रथम, 200 मीटर दौड़ में अमित व समृद्धि ने प्रथम ,लंबी कूद में सत्यम व रक्षा यादव प्रथम ,ऊंची कूद में प्रिंस व आसमानी राजा प्रथम ,800 मीटर दोड़ में अनुराग प्रथम, रस्सी कूद में पूनम प्रथम, कबड्डी तथा वॉलीबॉल में कक्षा 12 ब विजेता,तथा खो- खो में कक्षा 12 स विजेता रही।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रमा तिवारी,खण्ड प्रचारक भूपेंद्र, बालकृष्ण नामदेव, उमाकांत बुधौलिया, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, रामजीवन विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी ,शंकर सिंह, श्रेया तिवारी, अर्चना राजा, सुभद्रा परिहार ,चाहत राजा आदि शिक्षक उपस्थित रहे । वार्षिक कीड़ा महोत्सव में आए हुए अतिथियों का आभार क्रीड़ा प्रभारी राहुल उपाध्याय ने व्यक्त किया।

गुरूनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर शुरू हुये आयोजन

ललितपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्रीगुरु सिंह सभा के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भावना के साथ गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी गुरुद्वारा परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो की नगर भ्रमण में गुरबाणी कीर्तन करते हुए महिलाओं बच्चो पुरुषों सहित निकली। सबसे पहले तालाबपुरा में श्रीसंत नामदेवजी के मंदिर नामदेवजी की जयंती पर पहुंची, जहां पर गुरबाणी कीर्तन का गायन मुख्य ग्रंथी अरविंदर सिंह व ज्ञानी प्रभजोत सिंह ने किया।

नामदेव समाज द्वारा अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा को सम्मानित किया गया। नामदेव समाज द्वारा चाय नास्ते के भंडारे का आयोजन भी किया गया। प्रभातफेरी समापन के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा द्वारा चाय नास्ते के लंगर का आयोजन किया गया। आज प्रभातफेरी राजेश डोंडवानी के आवास सुभाषपुरा पहुंची, जहां पर उनके परिवार द्वारा संगत का स्वागत करते हुये चाय नाश्ते के लंगर की सेवा हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा ने बताया कि 25 से 27 नवंबर तक कार्यक्रम में दिल्ली से पधार रहे संत मनी सिंह जी सुबह वा शाम के दीवान में गुरबाणी कथा कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। दोनो टाइम लंगर की सेवा भी होगी। 26 तारीख को श्री निशान साहिब के चोले की सेवा भी होगी।

27 तारीख को प्रकाश पर्व वाले दिन सुबह अखंडपाठ साहिब जी की समाप्ति। दिल्ली से पधार रहे संत मनी सिंह जी द्वारा गुरबाणी कीर्तन उपरांत गुरु जी के लंगर (सहभोज) की सेवा। रात्रि कार्यक्रम में श्री राहिरास साहिब के पाठ उपरांत बच्चो के प्रोग्राम, उपरांत गुरबाणी कीर्तन कथा उपरांत भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। रात्रि में भी गुरु जी के लंगर वा दूध के लंगर की सेवा होगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, गुरुमुख सिंह, मंजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह छतवाल, महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा, आनंद सिंह, गोपी डोंडवानी, हरगोबिंद डोंडवानी, सतीश अरोरा, नामदेव समाज के अध्यक्ष दीपक नामदेव, सनत नामदेव, गोल्डी नामदेव, रामगोपाल नामदेव, कन्हिया नामदेव आदि स्त्री साध संगत की अध्यक्षा बिंदु कालरा, अमरजीत कोर बक्शी, गुरदीप कोर, सिमरन कोर, रश्मि डोंडवानी, डा.हरजीत कोर, गुरचरण कोर, कोमल कोर, नीलम कोर, रोजी अरोरा, जुगिंदर सिंह रीन, गुनबीर सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, श्रीराम कालरा, जगदीश कालरा आदि उपस्थित थे।

कारागार में निरूद्ध बंदियों को दी विधिक जानकारियां

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निदेर्षानुसार, अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव कुलदीप सिंह ने जेल में निरूद्ध रहते हुए भी बन्दियों को प्रदत्त अधिकार के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया।

ऐसा अपराध जिसकी सजा 7 साल या उससे कम है या अभियुक्त ने पहली बार अपराध किया है, वह अपनी सजा कम करने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर सजा में सौदेबाजी कर सकता है। छोटे अपराधों में पीड़ित और अभियुक्त आपसी सामंजस्य से सौदेबाजी कर सकता है। छोटे अपराधों में पीड़ित और अभियुक्त आपसी सामंजस्य से सौदेबाजी कर सकते हैं। इसे ही प्ली बारगेनिंग कहा जाता है। प्ली बारगेनिंग में कम सजा में अपराधियों को छोड़ दिया जाता है. अगर कोई आरोपी अपनी गलती स्वीकार करता है तो उसे कम सजा दी जाती है।

लेकिन प्ली बारगेनिंग का लाभ किसी भी विचाराधीन आरोपी को एक बार ही मिल सकता है। लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अभियुक्त व पीड़ित व्यक्ति प्ली बारगेनिंग कर सकते हैं। शिविर के बाद बन्दियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। सचिव ने निरूद्ध बन्दियों को अवगत कराया कि वे अधिवक्ता की उपलब्धता हेतु एवं अन्य प्रकार की समस्या हेतु कारापाल के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर को प्रार्थना पत्र प्रेषित करें। शिविर के अन्त में अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने आभार जताया।

इस दौरान सचिव कुलदीप सिंह, अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, उप कारापाल शकुन्तला देवी, चिकित्सा अधिकारी डा.विजय द्विवेदी, जेल में निरूद्ध बन्दीगण एवं जिला कारागार के कर्मचारीगण उपस्थित हुये।

माँ वैष्णो दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हुुई स्थापना

ललितपुर। श्री नामदेव समाज मंदिर समिति रजि. के तत्वाधान में संत नामदेव की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग उ.प्र. के सदस्य राधेश्याम जी नामदेव रहे। कार्यक्रम के तीसरे दिन मंदिर परिसर में माँ वैष्णों देवी दरबार की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गयी।

वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दीपक नामदेव पटवारी व महामंत्री अखिलेश नामदेव ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान तनिष्क नामदेव ने श्रीहनुमान चालीसा का गायन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं जनपद भर के सजातीय बंधुओं ने प्रतिभाग करते हुये कार्यक्रम को और अधिक भव्य बना दिया।

इस दौरान श्रीगुरूसिंह सभा कीर्तन मण्डली का भव्य स्वागत किया गया। वहीं एक सप्ताह तक आयोजन किये जाते रहने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राधेश्याम नामदेव ने कहा कि सामाजिक एकता और अच्छी शिक्षा के साथ धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के जीवन से जुड़ी रोचक घटनाओं को प्रस्तुत किया एवं उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। तीन दिनों के आयोजन में कलश यात्रा एवं शोभायात्रा, माँ वैष्णों देवी दरबार की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गयी। वहीं सुन्दर काण्ड पाठ, श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, हवन पूर्ण आहूति के अलावा भजन संध्या, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान मंच से किया गया।

वहीं वरिष्ठ अतिथियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन रामगोपाल नामदेव ने किया। इस दौरान समाजसेवी वी.के.सरदार, श्रीरामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति अध्यक्ष पं.ब्रजेश चतुवेर्दी, भाजपा महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया, साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष छक्कीलाल साहू, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, आचार्य कृष्णदेव लिटौरिया, आचार्य प्रमोद लिटौरिया, अजय श्रीवास्तव, इंजी. महेन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा, कन्हैया नामदेव, काशीराम बाबा, हरचरण नामदेव बानपुर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राकेश बघेल, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंघई, पुलिस लाइन से जगदीश चन्द्र के अलावा नरेन्द्र नामदेव, रोहित नामदेव, बालकृष्ण बाबा, महेश नामदेव गोल्डी, सनद नामदेव, पवन नामदेव, महेश नामदेव, विनोद नामदेव, राजेश नामदेव, मनोहर नामदेव, बृजेश नामदेव, अनूप, प्रमोद, मुकेश, अवधेश नामदेव, अशोक नामदेव, राकेश, राजेश नामदेव, संदीप नामदेव, गौरीशंकर नामदेव, संतोष गुरू सोनी, मंगू पहलवान, खुशीलाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, संजय सेन, संजीव नामदेव, विजय नामदेव, राजकुमार, प्रशान्त नामदेव, आयुष नामदेव, कृष्णकांत नामदेव, तनिष्क नामदेव, प्रदीप नामदेव, अवधेश नामदेव के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। अंत में सभी आगंतुकों का आभार समाजसेवी कन्हैया नामदेव ने व्यक्त किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडल देख डीएम ने दी शाबासी

ललितपुर। समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जीआईसी में किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन कर उनसे मॉडलों के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे।

उन्होंने छात्रों के बनाए गए मॉडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा कि छात्रों ने जिन समस्याओं, नवाचार के मॉडल तैयार किए हैं इन छात्रों को इन मॉडलों की वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से संचालित कार्य योजना का भ्रमण कराया जाए जिससे बच्चे और बेहतर तरीके से समस्याओं को जान सके और उनका बेहतर निराकरण कर सकें।

सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश ने संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की और बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडलों के बारे में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस त्रिदिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम दिवस पर जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित किए गए 140 से अधिक मॉडलों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य जीआईसी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जनपद में प्रथम बार जनपद के विभिन्न राजकीय हाई स्कूलों एवं जीआईसी विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों द्वारा बनाए गए टी.एल.एम. को प्रस्तुत किया गया है। जिनसे न सिर्फ अन्य शिक्षक एक दूसरे से प्रेरित होंगे बल्कि विभिन्न छात्र भी इन टी.एल.एम. के माध्यम से बहुत कुछ जान सकेंगे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमित शुक्ला प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में जिन सर्वश्रेष्ठ मॉडलों का चयन किया जाएगा, उनमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रत्येक प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 4 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 5-5 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 500 रुपये की धनराशि दी जाएगी और चयनित छात्रों को मंडल स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। टीएलएम प्रतियोगिता में प्रत्येक विषय के श्रेष्ठ टीएलएम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। छात्रों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार किए गए जिनमें प्रमुखता से बनाए गए विषय के अंतर्गत पर्यावरण की विभिन्न समस्याएं, तकनीक का उपयोग करके बनाए गए विभिन्न खेल खिलौने और कई प्रकार की नवाचार योजनाएं शामिल थी। छात्रों द्वारा बनाए गए इन मॉडलों का मूल्यांकन करने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति का निर्धारण जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में किया गया, जिसमें रघुवीर सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर वारिस द्विवेदी एवं रितेश खरे, जीआईसी प्रवक्ता अरुण बाबू शर्मा, जीआईसी माताटीला के प्रवक्ता रामब्रजराम एवं जीआईसी ललितपुर के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक बृजेंद्र कुमार निगम को शामिल किया गया। यह स्क्रीनिग समिति छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का मूल्यांकन करेगी और श्रेष्ठ मॉडलों को चयनित करेगी। एवं गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों के टी.एल.एम. का मूल्यांकन वारिस द्विवेदी एवं  रितेश खरे एवं अरुण बाबू शर्मा द्वारा के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर लाखन प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीकांत खरे, महेश सरोनिया, प्रियंका शिवहरे, कमलेश कुमार, सहित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन रितु गुप्ता ने किया।

जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

ललितपुर। जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लब के रजिस्ट्रेशन एवं उसके वित्तीय गतिविधियों, बैंक खाते के संचालन एवं ट्रांजेक्शन की अध्ययन स्थिति लेते हुए यदि आवश्यकता हो तो रिन्यूअल करा लें। क्लब में सुविधाओं के विकास एवं संचालन हेतु जनपद के प्रतिष्ठित लोगो एवं पूर्व सदस्यों से सुझाव लें, तत्पश्चात मानक तय करते हुए उसके आधार पर प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में बताया गया की निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा ऑफिसर्स क्लब के लिए प्रयास किया था।

तभी से ये क्लब चल रहा था। इसमें ऑफिसर्स और प्राइवेट मेंबर्स शामिल थे, 2012 में क्लब को भंग करते हुए नगर पालिका से संचालन कराया गया था,जिसमे कमेटी के माध्यम से प्राइवेट मेंबर्स का चयन किया गया था। क्लब में जिम, स्पोर्ट्स, पारिवारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन किए जाते थे। बैठक में एसपी मो.मुश्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, डीएफओ गौतम सिंह, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीओ सिटी अभयनारायण राय, ईओ निहालचंद्र, डीआईओएस ओपी सिंह, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र ओमप्रकाश मालवीय, क्लब के मेंबर एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कृति "आन" उपन्यास का हुआ विमोचन

ललितपुर। मूर्धन्य साहित्यकार, पत्रकार कीर्तिशेष पं.शुकदेव तिवारी द्वारा रचित एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कृति "आन" उपन्यास का गुरूवार को सिद्धपीठ श्रीतुवन मंदिर के विशाल प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा के दौरान राष्ट्रसंत परम पूज्य चिन्मयानन्द बापूजी ने विमोचन किया।

इस अनुपम कृति के विमोचन पर बापूजी ने अपना आशीष स्नेह देते हुये इस पुस्तक को समाज और राष्ट्र के प्रति धरोहर बताते हुये इसमें वर्णित साहित्य को उत्कृष्ट कृति बताया।

"आन" साहित्य में दर्शाया गया है कि कैसे अठारहवीं सदी के शासक प्रतिपाल और मोद प्रहलाद दो बुन्देला राजाओं नके जीवन ने समाज को किस प्रकार झकझोरा है। इस उपन्यास में चन्देरी के अलावा तालबेहट और राजगढ़ दो नगर केन्द्र बिन्दु हैं।

इस उपन्यास में पढऩे और गढऩे के लिए कई तथ्य हैं और सीखने और सीख देने जैसे भी कई प्राक्कथन उकेरे गये हैं। इस उपन्यास के विमोचन उपरान्त वक्ताओं ने इसका नजरभर अध्ययन अवश्य किया, जिससे उन्हें इस उपन्यास की जीवटता की अनुभूति हुयी। इस मौके पर शासकीय सेवा से जुड़े संदीप तिवारी व जिले की पत्रकारिता में ऊंचा कद बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू ने बाबूजी पं.शुकदेव तिवारी से जुड़े कई संस्मरणों को भी जीवन्त करते हुये किस्से साझा किये। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने बताया कि बाबूजी मूर्धन्य साहित्यकार, पत्रकार कीर्तिशेष पं.शुकदेव तिवारीजी का जन्म 30 दिसम्बर 1929 को हुआ था। इनकी माता का नाम श्रीमती जमुना देवी व पिताजी का नाम पं.हरदास तिवारी था।

मूलत: ग्राम बरौदा बिजलौन के रहने वाले बाबूजी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ललितपुर से प्राप्त कर कानपुर के डी.ए.वी.कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की। तदोपरान्त शासकीय सेवा प्रारंभिक नौकरी थी इसके बाद उन्होंने समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए पत्रकारिता का राख्ता अपनाया, जिसमें वह सफलता की चोटी तक पहुंचे। इसके अलावा बाबूजी ने निर्वाह जिसे उ.प्र. सरकार द्वारा प्रकाशित एवं पुरुस्कृत किया गया के अलावा आन और कहानियां जैसी रचनाएं भी लिखीं। इसके अलावा सामाजिक कहानियों में जब भगवान बोल उठा, मुक्ति, पक्षघात, समद शैतान से लड़ाई, पंचमशुक्ल, बड़े आये लाट साहब आदि रहीं।

ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय कहानियों में परमहंस, अक्षय तृतीय, राजगढ़- जय बंगलादेश, गंगा तेरे नाम अनेक आदि शामिल रहीं। इसके अलावा बुन्देलखण्ड की पत्रकारिता का इतिहास संपादन 1970 से 1974 तक जनप्रिय साप्ताहिक का संपादन किया व 1974 से दैनिक लोकपट और लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उपन्यास विमोचन के दौरान मंच पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, राजीव शुक्ला, अभय श्रीमाली, अबरार अली, बृजेश पंथ, दिनेश संज्ञा, अमित जैन मोनू, अमित सोनी, अजित भारती, अमित लखेरा, बृजेश तिवारी, शिब्बू राठौर, अश्वनी पुरोहित, दिव्यांक शर्मा, सुनील जैन, विनोद मिश्रा, संजू श्रोतीय, देवेन्द्र पाठक, सुनील सैनी, हरीशंकर अहिरवार, वरूण तिवारी, आलोक खरे, पंकज रैकवार के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे। संचालन करते हुये विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी मयंक वैद्य ने आभार व्यक्त किया।

विकसित की जा रहीं सात लर्निंग लैब को एक सप्ताह में पूर्ण करें : डीएम

ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ कमलाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा/एनआरएलएम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, सीव्हीओ, डीएसओ, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीपीओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं अन्य जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हॉटकुक्ड फूड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हॉटकुक्ड फूडयोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान, अध्यापक एवं कोटेदार का ब्लाक स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

योजनान्तर्गत बर्तनों की खरीद हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। जनपद में विकसित की जा रही 07 लर्निंग लैब के अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा 24 नवम्बर 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नव स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद के लिये निर्धारित 24 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के शिलान्यास की सम्पूर्ण तैयारी 23 नवम्बर 2023 तक करने के निर्देश दिये गये।

अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश दिये गये कि चिन्हित 74 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाह्य विद्युत संयोजन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। 47 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी. सिडको) द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय तालबेहट भवन निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी.पी.सी.एल) को कार्यालय भवन निर्माण कार्य को (विद्युत संयोजन सहित) 30 नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा प्रेषित उपभोग प्रमाण पत्र को निदेशालय को भेजने के निर्देश दिये गये।

उपायुक्त एनआरएलएम को वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय त्रैमास (माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2023) हेतु जारी डीआई के सापेक्ष ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर रेसिपी बेस्ड अनुपूकर पुष्टाहार की आपूर्ति यथाशीध्र कराने के निर्देश दिये गये। ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये।

पोषण टैऊकर मोबाइल एप्लीकेशन पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लम्बाई, ऊॅचाई एवं वजन सम्बन्धी डाटा, लाभार्थियों को टीएचआर वितरण, गृह भ्रमण आदि से सम्बन्धित शत प्रतिशत डाटा को नियमित रूप से फीड किये जाने एवं बाल पिटारा एप पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति एवं मूल्यांकन नियमित रूप से करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट स्कूल में मनाया गयी दीपावली

ललितपुर- नगर के मोहल्ला आजादपुरा में स्थित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट स्कूल में दीपावली पर्व मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में रंगोली बनाकर दीपक और मोमबत्ती जलायी, फुलझड़ी चलाकर खुशियां मनायी। बच्चों को दीपावली मनाने की कथा और पटाखों चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने छात्र-छात्राओं को दीपावली पर भगवान राम के अयोध्या लौटने की कथा सुनाते हुए लक्ष्मी पूजन और स्वच्छता का महत्व बताया।

प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने कहा कि पटाखों से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण होता है। प्रदूषण से आम जनजीवन के साथ पशु-पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ता है। इन पैसों को बचाकर हम किसी गरीब की मदद कर सकते हैं। रानी कुशवाहा ने कहा कि त्यौहार इस प्रकार मनाएं कि सभी लोग खुश रहें और दूसरों को भी खुशियां बांटे। पलक सेन ने विद्यालय के बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने व पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही दीपावली पर पटाखे चलाते समय बरती जाने वाली अनेक सावधानियां की जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यालय परिसर में अनेक जगह आकर्षक सुन्दर रंगोली बनायी गयी। रंगोली पर दीपक सजाए गये और विद्यालय में हर जगह मोमबत्ती लगायी गई। शाम होते ही सभी दीपक और मोमबत्ती को छात्र-छात्राओं द्वारा जला दिया गया।

बच्चों ने हाथों में फुलझड़ी जलायी इससे पूरे विद्यालय में रोशनी फैल गई दीपक और मोमबत्ती के आकर्षक प्रकाश से विद्यालय जगमगा उठा। इस दौरान बच्चों में दीपावली की मिठाई बांटी गई। इससे बच्चों का उत्साह और आनन्द देखते ही बन रहा था। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापक आराधना शर्मा, मोहिनी साहू, पलक सेन, नेहा जैन, रानी कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, अनेक, मुस्कान साहू, खुशबू कुशवाहा सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विजय यादव फिर बने समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष

*

ललितपुर। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा.एस.पी.सिंह पटेल ने एक पत्र जारी करते हुये बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से नेहरू नगर वंशीधाम कालोनी निवासी विजय सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष नामित किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव द्वारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हुये पार्टी को और अधिक बल व गतिशीलता प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करें। इसके अलावा उन्होंने आगामी पन्द्रह दिनों में जिला कार्यकारिणी गठित कर अनुमोदन के लिए भेजने के लिए निर्देशित किया है।