निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा, कई पदाधिकारीयों से स्पष्टीकरण

रोहतास: आगामी एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। 

समीक्षा बैठक के दौरान निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए डीएम ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग एक माह पहले प्रारंभ हुआ था। 

लेकिन अब तक अपेक्षित मात्रा में परिर्वद्धन एवं विलोपन का कार्य नही हुआ है। जबकि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि युवा वर्ग विशेषतः 18-19 वर्ष के सभी व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जाये और सुनिश्चित किया जाय कि कोई मृत व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची मे शेष न रह जाये। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस बात का प्रमाण पत्र देंगे की उनके क्षेत्र अन्तर्गत सभी युवाओं के नाम निर्वाचक सूची मे पंजीकृत कर लिए गए हैं तथा कोई भी मृत व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकृत नही है। 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं मतदानकेन्द्रवार प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की भी गहन समीक्षा की गई तथा नगर निगम सासाराम, प्रखंड दावथ, सूर्यपुरा व संझौली मे किए गये कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों मे क्यिोस्क स्थापित कर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें। जो सभी प्रपत्रों के साथ वहाँ उपस्थित रहकर छात्रों को ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु जानकारी देगा। 

साथ ही +2 विद्यालयों के नामांकन पंजी से ऐसे छात्रों की पहचान करें। जिनका निबंधन अभीतक नही हुआ है तथा जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराएं। वहीं समीक्षा बैठक के अंत में डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस संचालित किया जा रहा है। 

जिसमें जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थित सुनिश्चित कराना निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की जिम्मेवारी है तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

पश्चिमी चंपारण से निकली पंच सरपंच संघ न्याय यात्रा रथ का सासाराम पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

रोहतास - बीते 4 नवंबर को बिहार के पश्चिमी चंपारण अंतर्गत भीतरहवा से निकली पंच सरपंच संघ की न्याय यात्रा रथ शुक्रवार को सासाराम पहुंची। जहां शहर के फजलगंज स्थित शेरशाह होटल में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित न्याय यात्रा स्वागत समारोह सह कार्यक्रम में जिला पंच सरपंच संघ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिले के सभी पंचायतों के पंच, सरपंच एवं उपसरपंच सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे तथा संघ के पदाधिकारीयों द्वारा बारी-बारी से सभी लोगों का फूलमाला से स्वागत भी किया गया। 

न्याय यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि ग्राम न्यायालय आज की व्यवस्था नहीं है यह सदियों से चली आ रही है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज राज्य व केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत ग्राम कचहरी के अधिकारों को छीनकर महात्मा गांधी के सपनों को तार-तार करने का काम किया है। बिहार की जो ग्राम कचहरिया हैं उसके सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सरकार अविलंब सर्व सुविधा संपन्न बनाएं। ताकि हम सभी माननीय न्यायालयों के बोझ को कम करते हुए न्याय के क्षेत्र में बिहार को पुनः एक बार विश्व गुरु बना सकें। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर 30 नवंबर तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बिहार के सभी 123984 पंच, सरपंच, उपसरपंच आदि पटना में एकत्रित होकर राज भवन मार्च करेंगे तथा राज्यपाल से अनुरोध किया जाएगा की हमारे 11 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा हमारा सामूहिक इस्तीफा स्वीकार कर पंचायती राज व्यवस्था नामक संस्था को बंद कर दें। 

वहीं संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन करते रहेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता अनिल सिंह चंचल, महासचिव नीतू देवी, उप महासचिव विभा देवी, दिलीप सिंह, उदय कुमार सिंह, संजय चौरसिया, अनीता देवी, संतोष कुमार सिंह, राजवंश सिंह, अजय प्रसाद, दशरथ प्रसाद, अभय कुमार, रामप्रवेश सिंह, अयोध्या पासवान सहित काफी संख्या में पंच, सरपंच एवं उपसरपंच उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का रोहतास जिले में आगमन, शिक्षक समेत आला अधिकारियों में हड़कंप

 

रोहतास। खबर सासाराम से है जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को कैमूर जिले से अचानक रोहतास के शिवसागर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवसागर दुर्गा उच्च विद्यालय सहित अन्य स्थानीय स्कूलों का निरीक्षण किया तथा

बच्चों से विद्यालय में पठन-पाठन के संबंध में जानकारी हासिल की। इधर अपर मुख्य सचिव के आने की खबर मिलते हीं जिला से लेकर स्थानीय अधिकारियों मे हड़कंप मच गया और के के पाठक शिवसागर कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर ही रहे थे

कि जिला पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों के वाहन प्रखंड मुख्यालय पर आ धमके। सभी पदाधिकारी कन्या मध्य विद्यालय में बुके के साथ स्वागत के लिए खड़े रहे। लेकिन अपर सचिव क्लास में बच्चो के साथ मशगूल दिखे। श्री पाठक ने बच्चों से पूछा की आप छुट्टी के बाद अतिरिक्त क्लास करेंगे तो बच्चों की सहमति पर उन्होंने शिक्षकों से अतिरिक्त क्लास की बात कही और स्कूल से सबंधित भूमि को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी से भी बात की।

इसके उपरांत दुर्गा उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक अमृता कुमारी और शिक्षको से कहा की सभी शिक्षको को 6 घंटी लेना जरूरी है। अगर वो खाली है तो पास के प्राथमिक विद्यालयों में भी जाकर क्लास लेंं। ऐसा नहीं करने पर वेतन कटेगी। इसी क्रम में मध्य विद्यालय शिवसागर की कुव्यवस्था को देखकर श्री पाठक प्रधानाध्यापक सतेंद्र सिंह पर भड़क गए।

शिक्षा विभाग के सहायक इंजीनियर को स्कूल के भवन की स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया तथा जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों को एक्शन लेने की बात कही। अंत में श्री पाठक ने घोरघट स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया और स्कूल के अगल बगल गोबर और उपला देखकर प्रधानाध्यापक की क्लास लगाई। जिसके बाद वो सीधे सासाराम के लिए निकल गए। हालांकि सासाराम पहुंचते हीं अपर मुख्य सचिव ने पहले जिला अतिथि गृह में लंच और विश्राम किया।

इसके बाद फजलगंज स्थिति डायट परिसर का निरीक्षण करते हुए सीधे औरंगाबाद के लिए निकल गए। केके पाठक के जाते ही शिक्षक समेत स्थानीय पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय मुरादाबाद एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांग

रोहतास - स्थानीय प्रखंड के मुरादाबाद गांव में फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण कर लौट रहे जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को मुरादाबाद स्थित मध्य विद्यालय मुरादाबाद एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश जारी किया। साथ हीं उन्होंने शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर बच्चों से भी फीडबैक लिया तथा कई सवाल जवाब किए गए। इसके बाद जिलाधिकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरादाबाद की ओर निकल पड़े। 

निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरादाबाद में निर्धारित संख्या में दवाओं की अनुपलब्धता पाईं गईं तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दी जा रही सेवाओं का लेखन भी दीवारों पर नहीं किया गया था। जिसको लेकर डीएम में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा- किसान हित में उपज दर का सही आकलन जरूरी

रोहतास : देश व राज्य की निरंतर बढ़ती जनसंख्या को भोजन मुहैया कराने, कृषि आधारित उद्योगिकरण का सुदृढ़ आधार तैयार करने तथा आर्थिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कृषि उत्पादन को बढ़ाना जरूरी है। प्रतिवर्ष फसलों का उपज दर निकाल कर हम पता लगाते हैं कि उत्पादन में वृद्धि हो रही है या कमी। यदि उपज दर में कमी हो रही है तो वे कौन-कौन से कारण है जिसमें सुधार कर वांछित उपज दर प्राप्त किया जा सकता है। 

उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को सासाराम प्रखंड अंतर्गत मुरादाबाद गांव में फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले के 245 पंचायतों में प्रति पंचायत 5 के दर से फसल कटनी प्रयोग किया जाएगा। जिसे बिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय को भेजा जाएगा तथा वहाँ पंचायतवार उपज दर का आकलन कर विभिन्न वांछित विभागों को उपलब्ध कराया जाता है। जिससे किसानों को बिहार राज्य सहायता फसल योजनान्तर्गत मिलने वाली अनुदान व सहायता राशि का निर्धारण किया जा सके। 

डीएम ने बताया कि उपज दर का प्रयोग सरकार द्वारा अपनी नितियों को बनाने में भी प्रयोग किया जाता है। यह तकनीक पूर्णतः वैज्ञानिक है। जिसमें प्लॉटों व खेसरा का चयन रैण्डम किया जाता है। ताकि उपज का सही आकलन हो सके। उन्होंने बताया की फसल कटनी का मोबाइल ऐप के प्रयोग किया जाता है। जिसमें लोकेशन, तिथि एवं फोटोग्राफ अप्रुभ्ड होता है। जिसके कारण प्रयोग ससमय, वैध एवं विश्वसनीय होता है। 

फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के दौरान किसान विनय कुमार राय सहित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण एवं प्रयोगकर्ता रमेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्य सरकार के खिलाफ लोगों की राय बनती है तो आवाज उठाया जाएगा- रामा सिंह, पूर्व सांसद

रोहतास। खबर सासाराम से है जहां रामा विचार मंच के बैनर तले आगामी 4 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने सासाराम आगमन पर संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने के लिए मंच से जुड़ें लोगों को आमंत्रित किया है।

संकल्प महासम्मेलन के उद्देश्य पर बातचीत करते हुए रामा सिंह ने बताया कि प्रजातंत्र में हर किसी को राजनीतिक उद्देश्य रखने का अधिकार है तथा इस सम्मेलन में मंच से जुड़े लोगों की राय हीं हमारी राय होगी। संकल्प महासम्मेलन में पूरे बिहार से लोग शामिल होंगे। जहां मंच से जुड़े लोगों के साथ संवाद होगा और उसी आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

वहीं बिहार के वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अगर राज्य सरकार के खिलाफ लोगों की राय बनती है तो हमारी आवाज राज्य सरकार के खिलाफ अवश्य उठेगी। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ राय बनती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाया जाएगा लेकिन इसमें हमारी कोई भी व्यक्तिगत राय नहीं होगी।

नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता दौड़ हुआ आयोजित, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

रोहतास : बिहार को नशे से मुक्ति दिलाने एवं नशा मुक्त बिहार की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आज गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। 

इस दौरान शहर के बेदा स्थित महिला आईटीआई कॉलेज से एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद एवं सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दौड़ को रवाना किया। जिसमें खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा एवं जिले के वरीय अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

जागरूकता दौड़ महिला आईटीआई कॉलेज से आरंभ होकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में समाप्त हुई। जहां नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम के संबोधन में एडीएम ने उपस्थित खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि नशामुक्ति को ना केवल कठोर कानूनों से बल्कि सतत जन जागरूकता एवं सामाजिक चेतना फैलाकर भी दूर किया जा सकता है। इसलिए सभी लोग अपने सगे संबंधियों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके प्रति लगातार जागरुक करते रहेंगे। 

उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा स्वस्थ बिहार बढ़ता बिहार के साथ एकजुट होकर नशा मुक्त बिहार के निर्माण का आह्वान किया गया। 

मौके पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय, विनय कृष्ण सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का होगा आयोजन, नए मतदाता भी कर सकते हैं आवेदन

रोहतास : आगामी लोकसभा चुनाव को समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष कैम्प में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र मे उपस्थित रहेंगे तथा उनके पास सभी आवश्यक फार्म भी उपलब्ध रहेंगे। जिससे कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो अपना नाम जोड़ने हेतु आवेदन दे सके। 

बता दें कि निर्वाचन सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना द्वारा बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई थी तथा निर्देशित किया गया था कि आगामी 25 एवं 26 नवंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। 

जबकि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता एवं उप विकास आयुक्त क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किए गये कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 

गौरतलब हो कि आगामी चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं तथा महिलाओं का निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ऐसे युवा जो डिग्री कॉलेज या +2 विद्यालय में पढ़ते है तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, उनके लिए प्रत्येक डिग्री कॉलेज मे निर्वाचन विभाग का कियोस्क बनाया गया है तथा एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। जो पर्याप्त संख्या मे फार्म लेकर उपस्थित रहेगा। 

कोई छात्र उक्त कियोस्क में आवेदन दे सकता है अथवा विशेष कैम्प दिवस में अपने बीएलओ को आवेदन दे सकता है। साथ ही इन्टरनेट यूजर की बढ़ती संख्या को देखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था भी की गई है। जिसके लिए कोई व्यक्ति voter.eci.gov.in या वीएचपी को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाकर लाॅग इन कर सकते है। 

यह प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है तथा नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 में आवेदन करना होगा। जिसके साथ जन्म तिथि तथा निवास से संबंधित साक्ष्य भी संलग्न करने होंगे। इधर जिन बीएलओ द्वारा अपेक्षित कार्य नही किया गया है, उन सभी मतदान केन्द्रों को विधानसभावार चिन्हित कर विशेष अभियान दिवस पर बीएलओ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा उनके द्वारा कृत कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

रोहतास : आगामी 6 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई के हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं तथा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी चल रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित हुई तथा कार्यक्रम की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के संदर्भ में बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम संयोजक सतनारायण पासवान ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है तथा इसमें पूरे बिहार से ज्यादा से ज्यादा अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास जिले से भी एक हजार से ज्यादा अनुसूचित वर्ग के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

बैठक के दौरान भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व प्रदेश मंत्री अजय यादव, जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रेखा नागमणि, मंगलानंद, जिला मंत्री रामायण पासवान, जितेंद्र राम, प्रो मैकू राम, सुनील रजक, विनोद गौतम, विनोद पासवान, लारा पासवान, महेंद्र पासवान, नंदलाल राम, रविन्द्र कुशवाहा, मुन्ना शर्मा, भोला गुप्ता, कन्हैया शर्मा, रविरंजन पासवान, अमरजीत कुशवाहा, छोटेलाल सोनी, राजेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सांकेतिक हड़ताल, काला पट्टा बांधकर चिकित्सकों ने किया कार्य

रोहतास : बीते दिनों बिहार के पूर्णिया जिले में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राजेश पासवान पर पुलिस की उपस्थिति में हुए जानलेवा हमले के विरोध में पूरे बिहार के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है।

इसी क्रम में सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सक भी काला बिल्ला लगाकर आज सांकेतिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। जिसके आलोक में सदर अस्पताल सासाराम के ओपीडी में कार्यरत सभी चिकित्सक सांकेतिक रूप से हड़ताल कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 11 बजे तक ओपीडी बन्द रहेगा और सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर हीं विरोध के रूप में कार्य करेंगें। आए दिन चिकित्सकों को ओपीडी, इमरजेंसी आदि में इस तरह की चुनौतियों एवं मारपीट जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए अन्यथा आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इधर चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल से सदर अस्पताल सासाराम में ओपीडी सेवा चंद घंटों के लिए पूरी तरह बाधित रही। जिससे इलाज के लिए सदर अस्पताल आए कई मरीज बैरंग घर लौट गए और कुछ मरीज चिकित्सकों के उनके कक्ष में बैठने का इंतजार करते भी देखे गए।

इस दौरान काउंटर के बाहर भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लेकिन हड़ताल के कारण अन्य दिनों की भांति मंगलवार को मरीजों की संख्या थोड़ी कम दिखी तथा कई चिकित्सक कक्ष भी खाली पाए गए।

हालांकि चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल के दौरान भी इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से बहाल रही तथा ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक हाथों में काला पट्टा बांधकर मरीजों के इलाज में जुटे रहे। जिससे इमरजेंसी में आए मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी