मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अयोध्या का भ्रमण

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माह में तीसरा भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या की पावन धरती से 35 जनपदों के 3401 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए गरम पक्का भोजन/हाट कुक्ड योजना का शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, महिला कल्याण एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित मण्डल/जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक रामचन्द्र यादव, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह के अलावा शिक्षकगण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थी ।

इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ होने से प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लगभग 80 लाख बच्चें लाभान्वित होंगे। इस योजना का महिला स्वयंसेवी के माध्यम से जगह-जगह पोषाहार के लिए हर विकासखण्डों पर प्लांट स्थापित किये जायेंगे।

इसके माध्यम से बच्चों का जहां शारीरिक विकास एवं पोषण होगा वही हमारा आधारभूत बाल विकास के कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। यह विभिन्न सम्बंधित विभागों के समन्वय से चलाया जायेगा। अयोध्या में इस योजना का शुभारम्भ होना एक नया संदेश देता है तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी है इसको समयबद्वता से एवं पारदर्शिता से लागू करें, जिससे कि सम्बंधित को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड से श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना हुये तथा रामकथा पार्क उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन किया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री ने बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास द्वारा आयोजित सीताराम जी/अवध बिहारी जी के स्वर्ण मुकुट पहनाने एवं संत सम्मेलन एवं भक्तमाल के साकेतवासी पीठाधीश्वर की स्मृति आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि जहां संत समाज ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में संत परम्परा का व्यापक महत्व है गुरू शिष्यों में रक्त सम्बंधों से ज्यादा गहरा सम्बंध एवं मर्यादा होती है।

हमारे संत, संतों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण 500 साल बाद श्रीराम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भाग ले रहे है तथा हमारी सरकार एवं केन्द्र सरकार अयोध्या को भव्य रूप से विकसित करने के लिए संकल्प है इसी की कड़ी में यहां पर सड़कों का एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आप सभी संतों के आर्शीवाद एवं यहां के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ।

इस कार्यक्रम में संत राम विलास दास वेदांती सुरेश दास रामशरण दास, दिनेशाचार्य, अयोध्या के अनेक दर्जनों पूज्य संत, पीठाधीश्वर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अलावा मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सी0ओ0 सिटी, एस0पी0 सिटी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

थारू जनजाति को कृषि शिक्षा से जोड़ने की पहल

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से थारू जनजाति के लोगों को कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पहल की शुरुआत की गई। शुक्रवार को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जागरूकता अभियान के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर बलरामपुर रवाना किया।

इस अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न संकाय के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने विशेष प्रस्तुतीकरण तैयार किया है, जिसका उद्देश्य थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु समस्त जानकारियां देनी है ।

यह कार्यक्रम शनिवार को इमलिया कोर्डर एवं विशुनपुर विश्रम गांव में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें दोनों गांव के थारू जनजाति के लोगों को 40-40 किट भी प्रदान किया जाएगा। आईसीएआर नाहेप परियोजना के वित्तीय सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर इंजीनियर ओमप्रकाश, डा सत्यव्रत सिंह डॉ. डी नियोगी एवं डॉ निरंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में बैंक ऑफ बड़ौदा का किसान पखवाड़ा जारी

अयोध्या।बैंक ऑफ़ बड़ोदा चला रहा है किसान पखवाड़ा, 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहा है किसान पखवाड़ा । इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना ने अयोध्या के 32 किसानों को ऋण दिया । उन्होंने लखनऊ जोन में 222 करोड रुपए का ऋण बांट रहे हैं ।

इसी कड़ी में आज 121 करोड रुपए का बांटा गया है ऋण । उन्होंने बताया कि किसान पखवाड़ा में मौजूद है 1400 किसान । बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना ने कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रतिवर्ष 15 दिनों के लिए मनाता है किसान पखवाड़ा । इस साल 16 नवंबर से 30 नवंबर तक मनाया जा रहा है किसान पखवाड़ा ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाखा स्तर पर मनाया जाता है किसान पखवाड़ा जिसमे ऋण सुविधाओं के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं से भी कनेक्ट होता है । उन्होंने बताया कि बैंक आफ बडौदा,पशुपालन की समस्याएं मिट्टी की जांच कैंप लगाना, इस तरह की चौपाल किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाई जाती है, किसानों से कनेक्ट होने के लिए लगाया जाता है किसान पखवाड़ा ।

पिछले 5 वर्षों से बैंक आफ बडौदा मना रहा है किसान पखवाड़ा । पिछले वर्ष लगभग 4 लाख किसानों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बनाया था कनेक्ट ,नाका के रायबरेली मार्ग स्थित एक लान में मनाया जा रहा है किसान पखवाड़ा।

संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापड़ाव 26 से शुरू

अयोध्या।संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित 26-27-28 नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डन में किसान महापड़ाव में जिले से सैकड़ों किसान और मजदूर भागीदारी करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी और भाकपा (माले) के जिला प्रभारी अतीक अहमद ने बताया कि इस ऐतिहासिक महापड़ाव में प्रदेश के हजारों किसान और मजदूर 26 नवम्बर को उक्त स्थल पर एकत्रित होंगे और एकजुटता के साथ अपनी मांगों को बुलन्द करेंगे ।

तैयारी को अन्तिम रूप देने में लगे संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मयाराम वर्मा, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, किसान सभा के जिलाध्यक्ष मो० इश्हाक, मयाराम वर्मा, मजदूर नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अवधराम यादव, विनोद सिंह, उमाकांत विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी, जनविरोधी और राष्ट्रविरोधी नीतियों से आज पूरा देश त्रस्त है।

इन विनाशकारी नीतियों के कारण एक तरफ किसान बढ़ती लागत और घटती आय के कारण कर्ज और आत्महत्या के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मजदूर बेरोज़गारी, मंहगाई और शोषण का शिकार हैं।उक्त नेताओं ने कहा कि एम एस पी की कानूनी गारण्टी और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार ने किसानों के साथ घोर विश्वासघात किया है।

केंद्र सरकार की नीतियों ने किसानों और मजदूरों के साथ साथ आम नागरिकों और उनके अधिकारों के अस्तित्व को ही संकट में डाल दिया है।

यूको बैंक ने पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए लगाया जलपान कैंप

अयोध्या।अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए यूको बैंक की फैजाबाद शाखा द्वारा नि:शुल्क जलपान कैंप लगाया गया। परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करके पुण्य कमाया गया।

यूको बैंक फैजाबाद ने भी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जालपा नाला रोड हनुमान मंदिर के सामने निःशुल्क जलपान कैंप एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा किया। यूको बैंक द्वारा की गई निःशुल्क सूक्ष्म जलपान व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर का हजारों लोगों ने लाभ उठाया।

यूको बैंक के फैजाबाद शाखा प्रबंधक श्रीमन नारायण ने बताया कि बैंक की अंचल प्रमुख मिलन दूबे के निर्देश पर पंचकोसी परिक्रमा पथ पर जलपान व स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अंचल कार्यालय अयोध्या की प्रमुख मिलन दूबे, उपंचल प्रमुख नीरज जी, प्रबंधक अशोक दूबे, सीनियर मैनेजर मनोज सिंह, सह शाखा प्रमुख मल्लिका श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, वंदना, शुभम गुलेरिया व आनंद शुक्ला सहित सभी बैंक कर्मी मौजूद रहे।

रामनगरी अयोध्या 25 नवंबर से जुटेंगे देश भर के धनुर्धर

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में जुटेंगे देश भर के धनुर्धर, राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन, राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रतियोगिता को लेकर उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के सेक्रेटरी अजय गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 25 से 29 नवंबर तक होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता, जीआईसी के मैदान में होगी ।

तीरंदाजी प्रतियोगिता,तैयारियां अंतिम चरण में, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत महिला व पुरुष 1000 खिलाड़ी होंगे शामिल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के जॉइंट सेक्रेटरी योगेंद्र राणा,, ओलंपियन सत्यदेव, यूपी टीम के कोच विकास शास्त्री व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वास आदि लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या आए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया भाजपा की कड़ी आलोचना

अयोध्या।देश में हो रहे तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के पश्चात भाजपा सरकार की उनकी गिनती प्रारंभ हो जाएगी । उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने जुबेर गंज बाजार स्थित खत्री फार्म हाउस पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के शादी की 50 वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए फैजाबाद आए थे।फैजाबाद पहुंचने पर उनका जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कृष्ण गौतम ,सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक तथा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। समाज का प्रत्येक वर्ग भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही नीतियों से परेशान है और वह कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है। कांग्रेस पार्टी ही इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत सभी जाति और धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है। सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने इस देश में दो भारत पैदा करने का प्रयास किया है।

भाजपा के लोग इस देश में नफरत की खेती कर रहे हैं तथा झूठ के सहारे शासन चलाने का प्रयास हो रहा है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह उसे मिश्रा राजकुमार पांडे ए प्रवीण श्रीवास्तव न वर्मा प्रमिला राजपूत डॉ विनोद गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

किला गांव में आयोजित श्री मद्भागवत कथा में भक्तों की रहती है काफी भीड़

सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लाक के किला ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस मेंआचार्य श्याम सारथी जी महाराज ने भगवान के दिव्य विवाह की कथा सुनाई । उन्होंने बताया कि भगवान ने शिशुपाल, जरासंध दंत्रवक्र आदि राजाओं के मध्य से माता रुक्मिणी को जीतकर के द्वारिका लेकर के आए माता रुक्मणी के साथ में द्वारिका आकर के बड़े धूमधाम से विवाह किया भगवान श्री कृष्ण के विवाह से ही तमाम कथाओं का जन्म होता है और रुक्मणी जी से प्रद्युम्न का जब जन्म हुआ तो समरा सुर जैसे राक्षस का भगवान ने संघार किया ।

सोलह हजार एक सौ कन्याओं को भौमा सुर नाम का राक्षस अपने कारागार में बंदी बनाकर रखा था भगवान श्रीकृष्ण भौमासुर का संघार करके सोल्ह हजार एक सौ विवाह किये और 8 पटरानियो से विवाह किये तो कुल मिलाकर सोल्ह हजार एक सौ आठ विवाह किये । कथा में महाराज जी ने इस मनुष्य शरीर को अयोध्या बताया उन्होंने कहा कि अथर्ववेद में इस मनुष्य के शरीर को भी अयोध्या कहा गया है जिसमें 8 चक्र और 9 दरवाजे हैं । इसी शरीर में हृदय में भगवान राम का दर्शन प्रत्येक जीव को हो जाए अगर वह इस मनुष्य शरीर को भी अयोध्या मानने लगे ।

उन्होंने पुरुषार्थ की चर्चा करते हुए बताया कि मनुष्य धर्म अर्थ काम अंतिम में मोक्ष को प्राप्त करता है । कथा में आचार्य हरिओम शास्त्री सुशील शास्त्री जी आदि रहे ।

अयोध्या में राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 25 को

अयोध्या ।एन० टी० पी० सी० द्वारा राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता रिकर्व, कम्पाउण्ड एवं इण्डियन राउण्ड का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर 2023 तक गवर्मेंट इण्टर कॉलेज अयोध्या में किया जा रहा है ।

इसमें सन्त शिरोमणि स्वामी विवेकानन्द जी महराज (कुलाधिपति, गुरुकुल प्रभात आश्रम, मेरठ) द्वारा आयोजनारम्भ यज्ञ 25 नवम्बर समय प्रातः 01 बजे किया जाएगा। उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को आमंत्रित कर अपना आमंत्रण कार्ड मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या से प्राप्त करने का आवाहन किया है।

राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धनुर्धरों की विश्वस्तरीय तीरंदाजी देखने के लिए आप प्रतिदिन सादर आमत्रित हैं। कार्यक्रम का कवरेज कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं।

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

कुमारगंज अयोध्या।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से मिल्कीपुर के डिली गिरधर एवं सिधौना गांव में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह प्रतियोगिता दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा- निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

छात्र छात्राओं ने आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, नीबू चम्मच दौड़, लंगड़ी टांग दौड़, सौ मीटर दौड़ तथा गुल्ली डंडा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद के सहायक प्राध्यापक डा. देवनारायण पटेल ने पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता को आयोजित कराया।

डिली गिरधर में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं सिधौना में मत्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. पाठक ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद से छात्रों के अंदर अनुशासन, संयम एवं नैतिक मूल्य विकसित होता है। खेलकूद का संयोजन डा. एस.के वर्मा एवं डा. सी.पी सिंह कराया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य, दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।