यूको बैंक ने पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए लगाया जलपान कैंप
![]()
अयोध्या।अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए यूको बैंक की फैजाबाद शाखा द्वारा नि:शुल्क जलपान कैंप लगाया गया। परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करके पुण्य कमाया गया।
यूको बैंक फैजाबाद ने भी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जालपा नाला रोड हनुमान मंदिर के सामने निःशुल्क जलपान कैंप एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा किया। यूको बैंक द्वारा की गई निःशुल्क सूक्ष्म जलपान व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर का हजारों लोगों ने लाभ उठाया।
यूको बैंक के फैजाबाद शाखा प्रबंधक श्रीमन नारायण ने बताया कि बैंक की अंचल प्रमुख मिलन दूबे के निर्देश पर पंचकोसी परिक्रमा पथ पर जलपान व स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अंचल कार्यालय अयोध्या की प्रमुख मिलन दूबे, उपंचल प्रमुख नीरज जी, प्रबंधक अशोक दूबे, सीनियर मैनेजर मनोज सिंह, सह शाखा प्रमुख मल्लिका श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, वंदना, शुभम गुलेरिया व आनंद शुक्ला सहित सभी बैंक कर्मी मौजूद रहे।
Nov 24 2023, 16:46