सीरियल ब्लास्ट की 16वीं बरसी, अधिवक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अयोध्या।अयोध्या सीरियल ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर अधिवक्ताओं द्वारा मृत अधिवक्ता, स्टांप वेंडर, मुंशी तथा वादकरी को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई । इस अवसर पर सैड नंबर 4 के अधिवक्ता पंडित राधिका प्रसाद मिश्र, मुंशी फागूराम, केसरी प्रसाद तथा ओम प्रकाश पांडेय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई ।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पंडित राधिका प्रसाद मिश्र बार एसोसिएशन के महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवाद द्वारा की गई इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं और भविष्य में यह आशा करते हैं कि ऐसी घटना की पुनरावृति दोबारा न होने पाए । कचहरी सुरक्षा व्यवस्था से चिंतित दिखे बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केशवराम वर्मा ने कहा कि परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है, एवं खराब है, हां इतना अवश्य की बाबू डी पी सिंह जस्टिस हाई कोर्ट के समय यहां चारदीवारी का निर्माण हो गया था किंतु वह सुरक्षा की दृष्टि से अपर्याप्त है ।
पूर्व मंत्री सूर्य नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने भी कचेहरी की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है । अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय एवं अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि राधिका प्रसाद मिश्र एक सच्चे कर्मठ ईमानदार और ऊर्जा से भरे हुए व्यक्तित्व थे उन्हीं की प्रेरणा से निश्चित रूप से हम सबको मार्गदर्शन ऊर्जा प्रदान होती है । उन्होने कहा कि कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है प्रशासन को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से यहां प्रत्येक गेट पर एस आई स्तर के अधिकारी हर समय दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे ।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वाले अन्य अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से, महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केशवराम वर्मा , अशोक सिंह मुन्ना सदस्य कार्यकारिणी प्रथम, दीपक तिवारी कार्यकारिणी द्वितीय राजेश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, प्रथम, योगेश पांडेय कार्यकारिणी तृतीय, अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ,अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी, अधिकता मथुरा प्रसाद पांडेय सहितअन्य लोग उपस्थित रहे ।
Nov 24 2023, 16:44