पटना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के साइबर गिरोह के एक सदस्य को दबोचा, 5 लाख कैश समेत कई एटीएम और चेक बरामद
पटना : राजधानी पटना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पटना में बैंक से रुपये की निकासी कर रहे पश्चिम बंगाल के साइबर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पुरुलिया के नितुरिया थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से पांच लाख रुपये, 26 एटीएम कार्ड और पांच खाली चेक बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में बैठे सरगना के निर्देश पर आरोपित ठगी की रकम निकालता था। इसके बदले उसे तीन प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पटना सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र स्थित बैंकों और एटीएम बूथ की लगातार जांच कर रही है। इसी क्रम में पता चला है कि एक संदिग्ध पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित एटीएम और बैंकों से काफी रुपये की निकासी कर रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बुधवार को आरोपित प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर उसके पास से पांच लाख नकद व एटीएम सहित ब्लैंक चेक के अलावा छह स्मार्ट फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपित अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का सदस्य है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है लेकिन गिरोह के सरगना तक पहुँचने के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Nov 24 2023, 13:19