निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी
अयोध्या ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर, 2023 से कराया जा रहा है, जो निरन्तर 09 दिसम्बर, 2023 तक चलता रहेगा। उक्त अवधि में आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।
उक्त विशेष अभियान की तिथि पर जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने आवंटित मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची, फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेगें।
अतः मैं नितीश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद अयोध्या के अर्ह, मतदाताओं से अपील करता हूँ कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु अपने सम्बन्धित बूथ के बी एल ओ से सम्पर्क करते हुए फार्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा फार्म-8 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल नाम में किसी प्रकार की त्रुटि एवं स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अभी भी शामिल है और उनकी मृत्यु हो गयी हो तो उसके लिए फार्म-7 के माध्यम से नाम अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा सकती है।
उक्त अवधि के दौरान अर्ह मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए सभी अहं मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित हेतु फार्म-7 व नामों में आदि के संशोधन हेतु फार्म-8 सम्बंधित बी०एल०ओ० के माध्यम से या संबंधित तहसील में जमा किये जा सकते हैं।
जनपद अयोध्या के समस्त अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चुनावालय, अयोध्या के बगल स्थित पुराने एस एस पी ऑफिस, अयोध्या में डिस्ट्रिक्ट, कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 है, जो प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।
जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति, मतदाता सूची या पहचान पत्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 एवं लैण्ड लाइन दूरभाष नम्बर-05278-222527 पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
Nov 23 2023, 19:00