जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

ललितपुर। जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लब के रजिस्ट्रेशन एवं उसके वित्तीय गतिविधियों, बैंक खाते के संचालन एवं ट्रांजेक्शन की अध्ययन स्थिति लेते हुए यदि आवश्यकता हो तो रिन्यूअल करा लें। क्लब में सुविधाओं के विकास एवं संचालन हेतु जनपद के प्रतिष्ठित लोगो एवं पूर्व सदस्यों से सुझाव लें, तत्पश्चात मानक तय करते हुए उसके आधार पर प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में बताया गया की निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा ऑफिसर्स क्लब के लिए प्रयास किया था।

तभी से ये क्लब चल रहा था। इसमें ऑफिसर्स और प्राइवेट मेंबर्स शामिल थे, 2012 में क्लब को भंग करते हुए नगर पालिका से संचालन कराया गया था,जिसमे कमेटी के माध्यम से प्राइवेट मेंबर्स का चयन किया गया था। क्लब में जिम, स्पोर्ट्स, पारिवारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन किए जाते थे। बैठक में एसपी मो.मुश्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, डीएफओ गौतम सिंह, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीओ सिटी अभयनारायण राय, ईओ निहालचंद्र, डीआईओएस ओपी सिंह, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र ओमप्रकाश मालवीय, क्लब के मेंबर एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कृति "आन" उपन्यास का हुआ विमोचन

ललितपुर। मूर्धन्य साहित्यकार, पत्रकार कीर्तिशेष पं.शुकदेव तिवारी द्वारा रचित एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कृति "आन" उपन्यास का गुरूवार को सिद्धपीठ श्रीतुवन मंदिर के विशाल प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा के दौरान राष्ट्रसंत परम पूज्य चिन्मयानन्द बापूजी ने विमोचन किया।

इस अनुपम कृति के विमोचन पर बापूजी ने अपना आशीष स्नेह देते हुये इस पुस्तक को समाज और राष्ट्र के प्रति धरोहर बताते हुये इसमें वर्णित साहित्य को उत्कृष्ट कृति बताया।

"आन" साहित्य में दर्शाया गया है कि कैसे अठारहवीं सदी के शासक प्रतिपाल और मोद प्रहलाद दो बुन्देला राजाओं नके जीवन ने समाज को किस प्रकार झकझोरा है। इस उपन्यास में चन्देरी के अलावा तालबेहट और राजगढ़ दो नगर केन्द्र बिन्दु हैं।

इस उपन्यास में पढऩे और गढऩे के लिए कई तथ्य हैं और सीखने और सीख देने जैसे भी कई प्राक्कथन उकेरे गये हैं। इस उपन्यास के विमोचन उपरान्त वक्ताओं ने इसका नजरभर अध्ययन अवश्य किया, जिससे उन्हें इस उपन्यास की जीवटता की अनुभूति हुयी। इस मौके पर शासकीय सेवा से जुड़े संदीप तिवारी व जिले की पत्रकारिता में ऊंचा कद बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी नीलू ने बाबूजी पं.शुकदेव तिवारी से जुड़े कई संस्मरणों को भी जीवन्त करते हुये किस्से साझा किये। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने बताया कि बाबूजी मूर्धन्य साहित्यकार, पत्रकार कीर्तिशेष पं.शुकदेव तिवारीजी का जन्म 30 दिसम्बर 1929 को हुआ था। इनकी माता का नाम श्रीमती जमुना देवी व पिताजी का नाम पं.हरदास तिवारी था।

मूलत: ग्राम बरौदा बिजलौन के रहने वाले बाबूजी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ललितपुर से प्राप्त कर कानपुर के डी.ए.वी.कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की। तदोपरान्त शासकीय सेवा प्रारंभिक नौकरी थी इसके बाद उन्होंने समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए पत्रकारिता का राख्ता अपनाया, जिसमें वह सफलता की चोटी तक पहुंचे। इसके अलावा बाबूजी ने निर्वाह जिसे उ.प्र. सरकार द्वारा प्रकाशित एवं पुरुस्कृत किया गया के अलावा आन और कहानियां जैसी रचनाएं भी लिखीं। इसके अलावा सामाजिक कहानियों में जब भगवान बोल उठा, मुक्ति, पक्षघात, समद शैतान से लड़ाई, पंचमशुक्ल, बड़े आये लाट साहब आदि रहीं।

ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय कहानियों में परमहंस, अक्षय तृतीय, राजगढ़- जय बंगलादेश, गंगा तेरे नाम अनेक आदि शामिल रहीं। इसके अलावा बुन्देलखण्ड की पत्रकारिता का इतिहास संपादन 1970 से 1974 तक जनप्रिय साप्ताहिक का संपादन किया व 1974 से दैनिक लोकपट और लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उपन्यास विमोचन के दौरान मंच पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, राजीव शुक्ला, अभय श्रीमाली, अबरार अली, बृजेश पंथ, दिनेश संज्ञा, अमित जैन मोनू, अमित सोनी, अजित भारती, अमित लखेरा, बृजेश तिवारी, शिब्बू राठौर, अश्वनी पुरोहित, दिव्यांक शर्मा, सुनील जैन, विनोद मिश्रा, संजू श्रोतीय, देवेन्द्र पाठक, सुनील सैनी, हरीशंकर अहिरवार, वरूण तिवारी, आलोक खरे, पंकज रैकवार के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे। संचालन करते हुये विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी मयंक वैद्य ने आभार व्यक्त किया।

विकसित की जा रहीं सात लर्निंग लैब को एक सप्ताह में पूर्ण करें : डीएम

ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ कमलाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा/एनआरएलएम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, सीव्हीओ, डीएसओ, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीपीओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं अन्य जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हॉटकुक्ड फूड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हॉटकुक्ड फूडयोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान, अध्यापक एवं कोटेदार का ब्लाक स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

योजनान्तर्गत बर्तनों की खरीद हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। जनपद में विकसित की जा रही 07 लर्निंग लैब के अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा 24 नवम्बर 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नव स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद के लिये निर्धारित 24 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के शिलान्यास की सम्पूर्ण तैयारी 23 नवम्बर 2023 तक करने के निर्देश दिये गये।

अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश दिये गये कि चिन्हित 74 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाह्य विद्युत संयोजन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। 47 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी. सिडको) द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय तालबेहट भवन निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी.पी.सी.एल) को कार्यालय भवन निर्माण कार्य को (विद्युत संयोजन सहित) 30 नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा प्रेषित उपभोग प्रमाण पत्र को निदेशालय को भेजने के निर्देश दिये गये।

उपायुक्त एनआरएलएम को वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय त्रैमास (माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2023) हेतु जारी डीआई के सापेक्ष ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर रेसिपी बेस्ड अनुपूकर पुष्टाहार की आपूर्ति यथाशीध्र कराने के निर्देश दिये गये। ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये।

पोषण टैऊकर मोबाइल एप्लीकेशन पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लम्बाई, ऊॅचाई एवं वजन सम्बन्धी डाटा, लाभार्थियों को टीएचआर वितरण, गृह भ्रमण आदि से सम्बन्धित शत प्रतिशत डाटा को नियमित रूप से फीड किये जाने एवं बाल पिटारा एप पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति एवं मूल्यांकन नियमित रूप से करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट स्कूल में मनाया गयी दीपावली

ललितपुर- नगर के मोहल्ला आजादपुरा में स्थित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट स्कूल में दीपावली पर्व मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में रंगोली बनाकर दीपक और मोमबत्ती जलायी, फुलझड़ी चलाकर खुशियां मनायी। बच्चों को दीपावली मनाने की कथा और पटाखों चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने छात्र-छात्राओं को दीपावली पर भगवान राम के अयोध्या लौटने की कथा सुनाते हुए लक्ष्मी पूजन और स्वच्छता का महत्व बताया।

प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने कहा कि पटाखों से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण होता है। प्रदूषण से आम जनजीवन के साथ पशु-पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ता है। इन पैसों को बचाकर हम किसी गरीब की मदद कर सकते हैं। रानी कुशवाहा ने कहा कि त्यौहार इस प्रकार मनाएं कि सभी लोग खुश रहें और दूसरों को भी खुशियां बांटे। पलक सेन ने विद्यालय के बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने व पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही दीपावली पर पटाखे चलाते समय बरती जाने वाली अनेक सावधानियां की जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यालय परिसर में अनेक जगह आकर्षक सुन्दर रंगोली बनायी गयी। रंगोली पर दीपक सजाए गये और विद्यालय में हर जगह मोमबत्ती लगायी गई। शाम होते ही सभी दीपक और मोमबत्ती को छात्र-छात्राओं द्वारा जला दिया गया।

बच्चों ने हाथों में फुलझड़ी जलायी इससे पूरे विद्यालय में रोशनी फैल गई दीपक और मोमबत्ती के आकर्षक प्रकाश से विद्यालय जगमगा उठा। इस दौरान बच्चों में दीपावली की मिठाई बांटी गई। इससे बच्चों का उत्साह और आनन्द देखते ही बन रहा था। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापक आराधना शर्मा, मोहिनी साहू, पलक सेन, नेहा जैन, रानी कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, अनेक, मुस्कान साहू, खुशबू कुशवाहा सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विजय यादव फिर बने समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष

*

ललितपुर। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा.एस.पी.सिंह पटेल ने एक पत्र जारी करते हुये बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से नेहरू नगर वंशीधाम कालोनी निवासी विजय सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष नामित किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव द्वारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हुये पार्टी को और अधिक बल व गतिशीलता प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करें। इसके अलावा उन्होंने आगामी पन्द्रह दिनों में जिला कार्यकारिणी गठित कर अनुमोदन के लिए भेजने के लिए निर्देशित किया है।

गांव को जुआ- शराब मुक्त करने को लामबंद हुये ग्रामीण

ललितपुर। शराब से होने वाले दुष्प्रभावों से बिखरते परिवारों को फिर से नया जीवन देने और जुआ जैसी लत से लोगों को दूर रखते हुये बेहतर समाज की स्थापना के लिए विकास खण्ड जखौरा के ग्राम तिलहरी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर अहम निर्णय लिये हैं, जिसमें शराब की बिक्री, शराब का सेवन और जुआ खेलने पर सख्ती से रोक लगाने और जबरजस्ती करने वालों पर अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने और समाज से बाधित करने जैसे निर्णयों पर सहमति बनी।

सात नवम्बर को ग्राम तिलहरी स्थित श्री श्री 1008 श्रीहनुमानजी महाराज मंदिर के पास ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे गांव में कोई भी व्यक्ति शराब का निर्माण या बिक्री नहीं करेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि न ही कोई शराब का सेवन करेगा।

इसके अलावा जुआ खेलने और खिलाने पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया। ग्रामीणों ने एकराय होकर निर्णय लिया कि यदि कोई शराब का निर्माण या बिक्री करता है तो उस पर 51 हजार रुपये का अर्थदण्ड होगा। वहीं शराब पीकर गांव में किसी को गाली-गलौज या किसी भी प्रकार की उदण्डता किये जाने पर 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड और जुआ खेलने या खिलाते हुये पकड़े जाने पर 11 हजार रुपये का अर्थदण्ड प्रभावी किया जायेगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इन निर्णयों को स्वीकार करते हुये सहमति प्रदान की।

बैठक में ग्राम प्रधान रावसाब, सौरभ सिंह, संजय, मलखान सहरिया, सुगर सहरिया, भीकम सहरिया, आजू सहरिया, भुजबल सहरिया, धर्मेंद्र सहरिया, गनेश सहरिया, वीरन सहरिया, संतोष, संजय, विजय, भान सिंह सहरिया, लखन सहरिया, रोहित, अनिल, राममिलन सहरिया, आजाद यादव, अशोक यादव, बलवान यादव, मोहर यादव, राजाराम यादव, कृष्णपाल यादव, अवतार यादव, मुकेश यादव, जयराम सिंह, तिलकराम, गनेश, देवीसिंह, कृष्णपाल, ब्रह्म यादव, राजबिन्द यादव, रूपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव, राहुल यादव, राजन यादव, भरत यादव, शीलचंद्र, मोनू, माताब सिंह, तिलकराम यादव, राजेश, धर्मपाल, राजेश, अजब सिंह, ऊदल सिंह, वीर भान, प्रकाश झां, भान सिंह, रामदास यादव, आशाराम यादव, भगवान सिंह यादव, सरमन सहरिया, जस्सू सहरिया, गज्जू सहरिया, हरचरन सहरिया, मुन्ना सहरिया, कड़ोरा सहरिया, बल्लू राजा, गोलू यादव, शिवम यादव, नकुल यादव, अभिषेक, ग्यासी अहिरवार, रनवीर यादव, जण्डैल दादा, सिंग्राम नन्ना, मंगल यादव, हम्मीर सिंह, चन्द्रभान राजा, लक्ष्मन राजा, जयहिंद, कप्तान सिंह, सुनील, पहलवान सिंह यादव, मुलायम सिंह, देशराज सिंह, कालीचरन, रविन्द्र सिंह के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

वाहन चलाते समय सुरक्षा का रखें खास ख्याल : अभिनेन्द्र सिंह

ललितपुर। यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभारी यातायात अभिनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक वालिन्टियर को साथ लेकर यातायात पुलिस द्वारा शहर जनपद के स्वयं सेवी संगठनों, बस यूनियन ललितपुर, ट्रान्सपोर्टरों, ई-रिक्शा, ऑटो-टैक्सी व बस चालकों के साथ संगोष्ठी कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा होती है। सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है स्लोगन के साथ यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रभारी यायायात अभिनेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि कोई भी बस चालक क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें व तेज गति में कदापि वाहन न चलायें।

द्वितीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के इलाइट चौराहा पर ट्रैफिक वालिन्टियर को साथ लेकर यातायात पुलिस जनपद ललितपुर द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य धारण करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते 274 वाहनों का चालान किया गया।

मण्डल सचिव पद पर मनोनीत हुये शुभम जैन

ललितपुर। दीवानी न्यायालय पकर्मचारी संघ उत्तर-प्रदेश द्वारा जनपद झांसी में आयोजित प्रान्तीय आमसभा में ललितपुर शाखा अध्यक्ष शुभम जैन को प्रान्तीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने झांसी मण्डल सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

प्रान्तीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुभम जैन के कर्मचारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ भाव को देखते हुये यह निर्णय लिया गया। पूर्व में भी शाखा ललितपुर में इनके कार्य को देखते हुये इन्हें जनपद न्यायालय ललितपुर के कर्मचारियो ने इन्हें दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा अध्यक्ष, ललितपुर के रूप में निर्विरोध रूप से चुना गया था।

शाखा ललितपुर ने इस हेतु प्रान्तीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया तथा नव नियुक्त झांसी मण्डल सचिव का ललितपुर आगमन पर स्वागत किया गया।

अन्नपूर्णा नेकी की दीवार का पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने फीता काटकर शुभारंभ किया

ललितपुर।अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा अन्नपूर्णा भोजनशाला अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक का निशुल्क संचालन पिछले कई सालों से लगातार किया जा रहा है इसी क्रम में जनहित में जरूरतमंदों को पहनने के एवं आवश्यक सामग्री के लिए अन्नपूर्णा की नवीन योजना अन्नपूर्णा नेकी की दीवार का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के करकमलो से फीता काटकर किया गया उद्घाटन करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरह से अन्नपूर्णा समाज के हित में कार्य कर रही है वह निश्चित रूप से अनुकरणीय है।

भूखे को भोजन खिलाना सबसे अधिक अच्छा कार्य है और लगभग 1000 लोगों को अन्नपूर्णा सुबह शाम दोनों समय में लोगों को निशुल्क भोजन कराकर मानवता का अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है इसमें कार्य करने वाले पदाधिकारी सहयोग करने वाले दानदाता सभी प्रशंसा के पात्र हैं। जिनके सहयोग से यह भोजनशाला चल रही है ।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि ऑक्सीजन जीवनदायिनी होती है अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा ऑक्सीजन गंभीर मरीजों के लिए उनके जीवन को रक्षा करने का कार्य करती है।

डॉक्टर एमसी गुप्ता ने कहा कि एंबुलेंस सेवा मरीजों के निशुल्क भोजन हेतु गंभीर मरीजों के रेफर हेतु अन्नपूर्णा संस्था द्वारा प्रदान की जाती है जो कि गरीब मरीज के लिए वरदान का कार्य करती है क्योंकि ललितपुर मध्य प्रदेश से घिरा हुआ क्षेत्र है जिसमें अधिकतर मरीज सागर ग्वालियर भोपाल जाना पसंद करते हैं।तो सरकारी एंबुलेंस नहीं जाती है ऐसे में अन्नपूर्णा संस्था की एंबुलेंस मददगार साबित होती है।

डॉक्टर चेतन ने अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष शुरू हुआ क्लॉथ बैंक मरीज के साथ आए हुए तीमारदारों को रात्रि में ठंड से थेथार्न नहीं देता है उनको गद्दा और कंबल अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है रात्रि उपयोग के बाद ईमानदार उनको वापस क्लॉथ बैंक में जमा कर देता है।

अन्नपूर्णा संस्था की परम शिरोमणि संरक्षक श्रीमती सुषमा भगवान दास ने बताया कि अन्नपूर्णा की निस्वार्थ सेवा के कारण ही वह अपनी भागीदारी उसमें निभा रही है जिससे उनको असीम शांति मिलती है और अपनी क्षमता से अनुसार वह मदद करने का भरपूर प्रयास करती है।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा के संरक्षक मंडल में श्री अरविंद जैन अध्यक्ष भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय बीके अग्रवाल रामचरण अग्रवाल चंद्रप्रभा वर्मा संतोष नारायण शर्मा हरचरण बाबा स्वदेश गुप्ता अर्चना रावत एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों में कंचन सिंह अलका जैन साधना दुबे, अनु जैन, मालती गांधी, दर्शना सराफ , साक्षी ,आराध्या अग्रवाल ,जगजीत सिंह बॉबी सरदार हरिश्चंद्र रामदेव, विनय ताम्रकार , नरेश गुप्ता, स्वदेश अग्रवाल, संतोष शर्मा , नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल दीपक पटवारी, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ,दीपक सिंह , पत्रकार राहुल जैन, देवेंद्र पाठक, प्रिंस राठौर, मनोज जैन रंग महल, दीपक बुखारिया, जेपी यादव संजय मोदी बिरधा, अक्षय अलया,कैलाश अग्रवाल उमाशंकर चौबे महेंद्र सिंघई, प्रदीप साहू अरविंद साध आदि उपस्थित रहे ।

अन्नपूर्णा संस्था पदाधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति जिनके पास अपने उपयोग के कपड़े अधिक है या जरूरतमंदों के लिए नए कपड़े दान देना चाहता है तो वह जिला अस्पताल परिसर में अन्नपूर्णा हाल में संचालित अन्नपूर्णा नेकी की दीवाल में सुबह 11:00 से 2 एवं शाम को 5:00 बजे से 8:00 बजे तक रखवा सकता है और जिन जरूरतमंदों को कपड़ों की या सामग्री की आवश्यकता है वह अन्नपूर्णा नेकी की दीवार से इसी समय प्राप्त कर सकता है कार्यक्रम का सफल संचालन विनय ताम्रकार ने किया।

अंत में अन्नपूर्णा सेवा संघ की संरक्षक मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत अपने कर्तव्यों का सही पालन नहीं कर रहे हैं :टीटू कपूर

ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में दीपावली त्योंहार के मद्देनजर विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर रोष व्यक्त किया गया । इस मौके पर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि महत्वपूर्ण त्योहारों के मौसम में मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है । दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के समय जनता जहां घरों की सफाई , पुताई आदि कामों में व्यस्त हैं लेकिन बिजली की आँख-मिचौनी के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ।

बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल पर फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं ।

यहां तक कि अधिशासी अभियन्ता महोदय को भी फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठता है । अब ऐसी स्थिति में जनता अपनी गुहार किससे लगाये । उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव , मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है ।

बु. वि. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग में मेन्टीनेन्स स्टॉफ की भारी कमी है । स्टॉफ की कमी के कारण जो फाल्ट लगभग आधा घंटे में दूर हो जानी चाहिए उसको दूर करने में चार पांच घंटे या कभी कभी पूरी रात लग जाती है ।

बु. वि. सेना ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।

बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , बी. डी. चन्देल , प्रदीप पंडित , रामप्रकाश झा , रविकान्त गौतम , प्रकाश झा , जगदीश झा , रामप्रताप , संजू राजा , फूलसिंह महिपाल , जाकिर , शंकर कुशवाहा , देवेन्द्र राजा , रोहित कुशवाहा , , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , भैय्यन कुशवाहा , हनुमत पहलवान , पुष्पेन्द्र शर्मा , अनिल अहिरवार ,खुशाल बरार , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खां , टिंकू सोनी अमित जैन , कामता शर्मा आदि मौजूद रहे ।