विकसित की जा रहीं सात लर्निंग लैब को एक सप्ताह में पूर्ण करें : डीएम
![]()
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ कमलाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा/एनआरएलएम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, सीव्हीओ, डीएसओ, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीपीओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं अन्य जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हॉटकुक्ड फूड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हॉटकुक्ड फूडयोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान, अध्यापक एवं कोटेदार का ब्लाक स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
योजनान्तर्गत बर्तनों की खरीद हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। जनपद में विकसित की जा रही 07 लर्निंग लैब के अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा 24 नवम्बर 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नव स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद के लिये निर्धारित 24 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के शिलान्यास की सम्पूर्ण तैयारी 23 नवम्बर 2023 तक करने के निर्देश दिये गये।
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश दिये गये कि चिन्हित 74 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वाह्य विद्युत संयोजन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। 47 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी. सिडको) द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय तालबेहट भवन निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू.पी.पी.सी.एल) को कार्यालय भवन निर्माण कार्य को (विद्युत संयोजन सहित) 30 नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा प्रेषित उपभोग प्रमाण पत्र को निदेशालय को भेजने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त एनआरएलएम को वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय त्रैमास (माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2023) हेतु जारी डीआई के सापेक्ष ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर रेसिपी बेस्ड अनुपूकर पुष्टाहार की आपूर्ति यथाशीध्र कराने के निर्देश दिये गये। ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये।
पोषण टैऊकर मोबाइल एप्लीकेशन पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लम्बाई, ऊॅचाई एवं वजन सम्बन्धी डाटा, लाभार्थियों को टीएचआर वितरण, गृह भ्रमण आदि से सम्बन्धित शत प्रतिशत डाटा को नियमित रूप से फीड किये जाने एवं बाल पिटारा एप पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति एवं मूल्यांकन नियमित रूप से करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Nov 23 2023, 18:44