अयोध्या में राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 25 को

अयोध्या ।एन० टी० पी० सी० द्वारा राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता रिकर्व, कम्पाउण्ड एवं इण्डियन राउण्ड का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर 2023 तक गवर्मेंट इण्टर कॉलेज अयोध्या में किया जा रहा है ।

इसमें सन्त शिरोमणि स्वामी विवेकानन्द जी महराज (कुलाधिपति, गुरुकुल प्रभात आश्रम, मेरठ) द्वारा आयोजनारम्भ यज्ञ 25 नवम्बर समय प्रातः 01 बजे किया जाएगा। उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को आमंत्रित कर अपना आमंत्रण कार्ड मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या से प्राप्त करने का आवाहन किया है।

राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धनुर्धरों की विश्वस्तरीय तीरंदाजी देखने के लिए आप प्रतिदिन सादर आमत्रित हैं। कार्यक्रम का कवरेज कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं।

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

कुमारगंज अयोध्या।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से मिल्कीपुर के डिली गिरधर एवं सिधौना गांव में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह प्रतियोगिता दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा- निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

छात्र छात्राओं ने आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, नीबू चम्मच दौड़, लंगड़ी टांग दौड़, सौ मीटर दौड़ तथा गुल्ली डंडा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद के सहायक प्राध्यापक डा. देवनारायण पटेल ने पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता को आयोजित कराया।

डिली गिरधर में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं सिधौना में मत्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. पाठक ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद से छात्रों के अंदर अनुशासन, संयम एवं नैतिक मूल्य विकसित होता है। खेलकूद का संयोजन डा. एस.के वर्मा एवं डा. सी.पी सिंह कराया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य, दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में कल होगा आगमन

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 24 नवंबर को अयोध्या आगमन होगा । बताया जाता है कि अयोध्या में मुख्यमंत्री श्री योगी लगभग 3 घंटे रहेंगे ।

मुख्यमंत्री 24 नवंबर को सुबह 10:20 पर पहुंचेंगे अयोध्या पुलिस लाइन । अयोध्या पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का करेंगे शुभारंभ 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पहुंचेंगे पुलिस लाइन हेलीपैड ,पुलिस लाइन हेलीपैड से 11:40 पर पहुंचेंगे।

राम कथा पार्क हैलीपैड, 11:45 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे पहुंचेंगे रामलला के दरबार, करेंगे राम लला की आरती, करेंगे निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन, 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग, 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।आगे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सुविधा पर रहेगा आरक्षित।

सीरियल ब्लास्ट की 16वीं बरसी, अधिवक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अयोध्या।अयोध्या सीरियल ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर अधिवक्ताओं द्वारा मृत अधिवक्ता, स्टांप वेंडर, मुंशी तथा वादकरी को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई । इस अवसर पर सैड नंबर 4 के अधिवक्ता पंडित राधिका प्रसाद मिश्र, मुंशी फागूराम, केसरी प्रसाद तथा ओम प्रकाश पांडेय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई ।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पंडित राधिका प्रसाद मिश्र बार एसोसिएशन के महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा ने अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवाद द्वारा की गई इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं और भविष्य में यह आशा करते हैं कि ऐसी घटना की पुनरावृति दोबारा न होने पाए । कचहरी सुरक्षा व्यवस्था से चिंतित दिखे बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केशवराम वर्मा ने कहा कि परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है, एवं खराब है, हां इतना अवश्य की बाबू डी पी सिंह जस्टिस हाई कोर्ट के समय यहां चारदीवारी का निर्माण हो गया था किंतु वह सुरक्षा की दृष्टि से अपर्याप्त है ।

पूर्व मंत्री सूर्य नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने भी कचेहरी की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है । अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय एवं अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि राधिका प्रसाद मिश्र एक सच्चे कर्मठ ईमानदार और ऊर्जा से भरे हुए व्यक्तित्व थे उन्हीं की प्रेरणा से निश्चित रूप से हम सबको मार्गदर्शन ऊर्जा प्रदान होती है । उन्होने कहा कि कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है प्रशासन को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से यहां प्रत्येक गेट पर एस आई स्तर के अधिकारी हर समय दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे ।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वाले अन्य अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से, महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केशवराम वर्मा , अशोक सिंह मुन्ना सदस्य कार्यकारिणी प्रथम, दीपक तिवारी कार्यकारिणी द्वितीय राजेश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, प्रथम, योगेश पांडेय कार्यकारिणी तृतीय, अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ,अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी, अधिकता मथुरा प्रसाद पांडेय सहितअन्य लोग उपस्थित रहे ।

अवध विवि में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत दीक्षांत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डॉ निलय तिवारी, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, अयोध्या रहें। उन्होंने ‘‘द प्वाइंट ऑफ कन्वर्जेंस एंड द कॉमन एंड‘‘ के अंतर्गत महिला पुरुष समता एवं साझा लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि कन्वर्जेंस अर्थात सभी एक समान है स्त्री पुरुष में कोई भेद नहीं है अगर हम ईश्वर की दृष्टि से देखे तो सृष्टि एक है और उसमे सभी एक समान है। एक बिंदु पर जाके सभी कुछ मिल जाता है। दूसरा प्रश्न है कॉमन एंड का है समान लक्ष्य का। यदि हम पारंपरिक रूप से देखे तो किसी प्रकार का द्वंद नहीं है।

आधुनिकता में भी द्वंद सिर्फ भौतिक संसाधनों का है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का लक्ष्य आनंद की प्राप्ति है यदि वे भोजन भी करते है तो सुख की प्राप्ति होती है, जीवकोपार्जन भी करता है सुख के लिए मनुष्य के प्रत्येक कार्यो के पीछे कुछ न कुछ लक्ष्य है इसीलिए अरस्तू कहना है कि सुख ऐसे नहीं मिलेगा इसे प्राप्त करने के लिए कुछ करना पड़ेगा और एक विशेष चीज है जो सिर्फ मनुष्य के पास है और वह है कुछ भी करने की स्वतंत्रता।

मनुष्य अपने विवेक के माध्यम से उसको पूरा करने की कोशिश करता है। कार्यक्रम में महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो0 तुहीना वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्नेहा पटेल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ अंकित मिश्र, डॉ

शैलेन वर्मा, डॉ शिवांश, संगम लाल वर्मा, शेषमणी, श्रधेश, उपासना, उम्मे, मानसी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा में रही मैजिस्ट्रेट की तैनाती

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा आज रात्रि 9ः25 बजे से कल शाम 7ः21 बजे तक चलेगा। पंचकोसी परिक्रमा पथ/घाट जोन के लिए 2 शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है।

सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है। मेले के लिए रामकथा संग्रहालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

किसी भी अन्य प्रकार की सहायता के लिए मेला सहायक श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

अयोध्या में भी प्रशासन ने की जांच

अयोध्या।अयोध्या में भी हलाल प्रमाणित पदार्थ को किया जा रहा सीज । बताया जाता है कि शासन के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शहर के 22 दुकानों का निरीक्षण किया । इस दौरान लगभग 20 हजार रुपए के पदार्थ सीज किए गए ।

सीज किए जाने में सबसे ज्यादा चॉकलेट और मसाला,अभी भी कार्रवाई जारी है ।

सीता हरण, शबरी मिलन, राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध की हुई प्रस्तुति

रुदौली अयोध्या।रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय भव्य श्री राम लीला के कल आठवी दिवस की लीला प्रस्तुत की गई जिसमें सीता हरण, शबरी मिलन, राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की। भव्य कार्यक्रम सहायक अध्यापक दीपक सिंह के कुशल डायरेक्शन में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में रौजागांव शुगर मिल के जीएम केन हरदयाल सिंह, डिप्टी केन मैनेजर अजीत राय, समाजसेवी राजन पांडेय के सुपुत्र अंकित पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव सहित तमाम लोग कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा सभी आए हुए आगंतुकों का आदर्श श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी

अयोध्या ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर, 2023 से कराया जा रहा है, जो निरन्तर 09 दिसम्बर, 2023 तक चलता रहेगा। उक्त अवधि में आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।

उक्त विशेष अभियान की तिथि पर जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने आवंटित मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची, फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेगें।

अतः मैं नितीश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद अयोध्या के अर्ह, मतदाताओं से अपील करता हूँ कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु अपने सम्बन्धित बूथ के बी एल ओ से सम्पर्क करते हुए फार्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा फार्म-8 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल नाम में किसी प्रकार की त्रुटि एवं स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अभी भी शामिल है और उनकी मृत्यु हो गयी हो तो उसके लिए फार्म-7 के माध्यम से नाम अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा सकती है।

उक्त अवधि के दौरान अर्ह मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए सभी अहं मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित हेतु फार्म-7 व नामों में आदि के संशोधन हेतु फार्म-8 सम्बंधित बी०एल०ओ० के माध्यम से या संबंधित तहसील में जमा किये जा सकते हैं।

जनपद अयोध्या के समस्त अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चुनावालय, अयोध्या के बगल स्थित पुराने एस एस पी ऑफिस, अयोध्या में डिस्ट्रिक्ट, कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 है, जो प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।

जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति, मतदाता सूची या पहचान पत्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 एवं लैण्ड लाइन दूरभाष नम्बर-05278-222527 पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

रोजगार मेला का आयोजन 29 को

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई टी आई एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 नवम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, हाक विजन प्रोटेक्शन सिक्योरिटी, (लम्बाई 166 सेमी0),ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेट एप्स फाउंडेशन, टम्बल ड्राई, होली हब्र्स, दी सैमसंग मोबाइल सर्विसेज, टोरेन्स हर्बल्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज, एडको हन्ट, एवं डान बास्को(रॉयल इनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई डी 8549 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।