खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
![]()
कुमारगंज अयोध्या।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से मिल्कीपुर के डिली गिरधर एवं सिधौना गांव में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा- निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
छात्र छात्राओं ने आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, नीबू चम्मच दौड़, लंगड़ी टांग दौड़, सौ मीटर दौड़ तथा गुल्ली डंडा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद के सहायक प्राध्यापक डा. देवनारायण पटेल ने पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता को आयोजित कराया।
डिली गिरधर में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं सिधौना में मत्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. पाठक ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद से छात्रों के अंदर अनुशासन, संयम एवं नैतिक मूल्य विकसित होता है। खेलकूद का संयोजन डा. एस.के वर्मा एवं डा. सी.पी सिंह कराया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य, दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
Nov 23 2023, 18:42