Patna

Nov 22 2023, 21:44

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस आज दिल्ली से पटना पहुंचे,कैबिनेट को लेकर कहीं यह बात

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की बिहार कैबिनेट में स्पेशल स्टेटस को पास कर दिया गया है

 जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो बहुत पुरानी बात है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए पूरे देश में एक क्राइटेरिया निर्धारित की गई है यह चार पांच वर्षों से मामला उठ रहा है 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में कई क्राइटेरिया है बिहार अगर फुलफिल करता है तो विचार किया जाएगा..

जातीय गणना के बाद अब 65% आरक्षण का प्रावधान आज कैबिनेट ने पास कर दिया गया है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जातीय गणना के आधार पर यह आरक्षण दिया गया है इसका मैं समर्थन करता हूं...

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Nov 22 2023, 21:39

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना,कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कैबिनेट से पास कर दिया गया है क्या लगता है 

मोदी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए 

मोदी सरकार अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी तो मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

Patna

Nov 22 2023, 16:57

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहीं यह बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा नीतीश कुमार को विशेष आराम की जरूरत है।

चुनाव का समय नजदीक आने के कारण विशेष राज्य का दर्जा और आरक्षण की बात करने लगे हैं।

कैबिनेट से विशेष राज्य के दर्जे के अनुरोध के फैसले की सहमति को चुनावी दाव बताया,चुनाव नजदीक आते हैं आरक्षण और विशेष राज्य का दर्जा नीतीश कुमार को याद आने लगा है।लखीसराय घटना पर सम्राट चौधरी का बयान कहा

जदयू के के नेताओं का नाम इस घटना में आया है।जदयू के नेताओं के मुखिया पटना में बैठे हुए हैं इसलिए खुलेआम अपराधी घटना कर रहे हैं।

Patna

Nov 22 2023, 15:15

राजद के रामचंद्र मंडल और बाँका के जानेमाने समाजसेवी राजेश कुमार पासवान बीजेपी मे हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्य

पटना – बीजेपी की ओर से आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह मे राजद के रामचंद्र मंडल और बाँका के जानेमाने समाजसेवी राजेश कुमार पासवान बीजेपी में शामिल हुए। जिन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज बड़ी संख्या अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आगे बढ़ रहा है।

वहीं सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के राजा को विशेष आराम करने की जरूरत है, लेकिन वे विशेष सिगुफा छोड़ रहे है। नीतीश कुमार को इतना मौका दिया गया बिहार को आगे बढ़ाने के लिए। लेकिन उनको फुरसत नही मिला। सिर्फ सत्ता चलाने और बचाने का काम कर रहे है।

बिहार में बालू माफिया जमीन माफिया और शराब माफिया सत्ता चला रहे है। पहले ब्लॉक मे शराब बिकते थे आज लाखो दुकान खुल गयी है।ए क् मोबाइल घुमाने के साथ शराब मिलती है। नीतिश कुमार का नैतिक आधार खत्म हो गया है।बीजेपी साथ थी तो महिलाओ को आरक्षण दिया 50 प्रतिशत लेकिन् आज उनके सदन मे दिये ब्यान से महिला उनकी समर्थक नही रहेगी।

मांझी को गाली देने का काम किया गया सदन मे। बिहार मे नीतीश कुमार का जमीन खिसक गया है और् 2024 मे बीजेपी 40 सीट जीतेंगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 22 2023, 11:28

राजद का बीजेपी राज्य सभा सांसद पर बड़ा हमला, कहा-शराब माफियाओं पर हो रही कार्रवाई से बढ़ गई है सुशील मोदी की बेचैनी

पटना - राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। एजाज अहमद ने कहा है कि जिस प्रकार से शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है उसके बाद से कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी एवं उनके बयान वीर नेता सुशील कुमार मोदी बेचैनी में है। 

एजाज अहमद ने कहा है कि इसी बेचैनी और बौखलाहट में सुशील मोदी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन उसके पहले भारतीय जनता पार्टी बिना तथ्यों के जानकारी प्राप्त किए हुए बिना अनर्गल प्रलाप कर रहे है। 

सुशील मोदी जिस तरह से भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। उससे स्पष्ट होता है कि उनके खेमे में बेचैनी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 22 2023, 09:36

पुरानी पेंशन लागू नहीं किया गया तो रेलवे में होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल


पटना : रेलवे मे पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। रेलवे के कर्मचारियों ने इसे लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कर रहे है। 

पुरानी पेंशन लागू नहीं किया गया तो रेलवे में होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल*

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेलकर्मी लगातार आंदोलन कर रहे है।दो दिनों तक रेलवे कर्मचारी देश भर मे गुप्त मतदान कर अपनी मांगो से सरकार को अवगत करा रहे है।

आज पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने गुप्त मतदान किया और सरकार को चेतावनी दी की अगर पुरानी पेंशन बहाल नही होगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 21 2023, 21:13

छठ पूजा के बाद उपलब्ध हैं कई स्पेशल ट्रेनें


हाजीपुर-21.11.2023

छठ पूजा के उपंरात यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना, गया, बरौनी, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसके साथ ही कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर तथा लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है -

दिनांक 23.11.2023 को दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनें -

आरा-बक्सर-डीडीयू के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए -

1. गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी सं. 02247 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 04001 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी सं. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन पटना से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी।

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए -

7. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी सं. 05527 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जयनगर से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।

11. गाड़ी सं. 05571 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

12. गाड़ी सं. 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

13. गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।

दिनांक 23.11.2023 को देश के अन्य शहरो के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन पटना से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी सं. 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन पटना से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी सं. 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी सं. 06060 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी।

Patna

Nov 21 2023, 19:15

जिला कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

पटना - जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

ज़िलाधिकारी द्वारा रबी वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ई- किसान भवन का भ्रमण कर वितरण कार्य का अनुश्रवण करने को कहा गया।

ज़िला कृषि पदाधिकारी को अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में मांग के अनुरूप उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसान भाइयों में पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को उर्वरक की उपलब्धता का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।

Patna

Nov 21 2023, 19:14

प्लस टू अतिथि शिक्षकों ने राजद कार्यालय का किया घेराव, सरकार से की यह मांग

पटना - प्लस टू के अतिथि शिक्षक पिछले कई महीनो से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इन शिक्षकों ने आज राजद कार्यालय का घेराव किया।  

इन अतिथि शिक्षकों का कहना है कि एक तरफ सरकार बीएससी के द्वारा शिक्षकों की नियुक्तियां कर रही है। वहीं दूसरी ओर हमारी नौकरियां खत्म की जा रही है। हम लोग 6 सालों से बच्चों और बच्चियों को पढ़ा रहे हैं। अब हमारी नौकरी छिनी जा रही है। 

हम एक ही मांग कर रहे हैं कि हमलोगों की स्थाई नियुक्ति करें। सरकार और जल्द से जल्द सरकार इस बात की घोषणा करें। हम लोग 4200 की संख्या में शिक्षक हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 21 2023, 15:21

नीतीश जी आपसे नहीं संभल रहा बिहार, कृप्या मुक्त कर दीजिए

पटना : राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हम लोग आपका पैर पकड़ते हैं आप बिहार को मुक्ति दीजिए आपसे बिहार सम्भल नही रहा है।

कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया,और जमीन माफिया का राज चल रहा है। जब तब गोली चल रह है।लगातार बिहार में अपराधी घटनाएं हो रही है। 

लखीसराय में 6 लोगों को गोली मार दी गई। बेगूसराय में गोली मारी गई। हमारा एक दल विजय सिन्हा के नेतृत्व मे लखीसराय और दूसरी टीम गोपालगंज गयी है। लेकिन मै फिर कहूंगा नीतीश जी बिहार को मुक्ति दीजिये।

पटना से मनीष प्रसाद