निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी

अयोध्या ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर, 2023 से कराया जा रहा है, जो निरन्तर 09 दिसम्बर, 2023 तक चलता रहेगा। उक्त अवधि में आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।

उक्त विशेष अभियान की तिथि पर जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने आवंटित मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची, फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेगें।

अतः मैं नितीश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद अयोध्या के अर्ह, मतदाताओं से अपील करता हूँ कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु अपने सम्बन्धित बूथ के बी एल ओ से सम्पर्क करते हुए फार्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा फार्म-8 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल नाम में किसी प्रकार की त्रुटि एवं स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अभी भी शामिल है और उनकी मृत्यु हो गयी हो तो उसके लिए फार्म-7 के माध्यम से नाम अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा सकती है।

उक्त अवधि के दौरान अर्ह मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए सभी अहं मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित हेतु फार्म-7 व नामों में आदि के संशोधन हेतु फार्म-8 सम्बंधित बी०एल०ओ० के माध्यम से या संबंधित तहसील में जमा किये जा सकते हैं।

जनपद अयोध्या के समस्त अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चुनावालय, अयोध्या के बगल स्थित पुराने एस एस पी ऑफिस, अयोध्या में डिस्ट्रिक्ट, कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 है, जो प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।

जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति, मतदाता सूची या पहचान पत्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 एवं लैण्ड लाइन दूरभाष नम्बर-05278-222527 पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

रोजगार मेला का आयोजन 29 को

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई टी आई एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 नवम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, हाक विजन प्रोटेक्शन सिक्योरिटी, (लम्बाई 166 सेमी0),ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेट एप्स फाउंडेशन, टम्बल ड्राई, होली हब्र्स, दी सैमसंग मोबाइल सर्विसेज, टोरेन्स हर्बल्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज, एडको हन्ट, एवं डान बास्को(रॉयल इनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई डी 8549 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक 30 को

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह अक्टूबर 2023 की प्रगति रिपोर्ट की मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 30 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया है। राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा 4 बजे से 6 बजे तक, कानून व्यवस्था की समीक्षा 6 बजे से 7 बजे तक की जायेगी।

बैठक में संबंधित अधिकारीगण समय से प्रतिभाग करें। उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारी कार्या0-संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल ने दी है।

अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा में रही मैजिस्ट्रेट की तैनाती

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा आज रात्रि 9ः25 बजे से कल शाम 7ः21 बजे तक चलेगा। पंचकोसी परिक्रमा पथ/घाट जोन के लिए 2 शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी है पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है। सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है।

मेले के लिए रामकथा संग्रहालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसका मोबाइल नम्बर 9120989195 तथा लैंडलाइन नम्बर 05278-232043/44/46/47 है। किसी भी अन्य प्रकार की सहायता के लिए मेला सहायक श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।अयोध्या मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह की अध्यक्षता में आज टी डी एस एवं टी सी एस कटौती व संचय के सम्बंध में नवीन कलेक्टेªट सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। आयकर अधिकारी टी डी एस फैजाबाद द्वारा टी डी एस के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि सभी भुगतानों में आहरण वितरण अधिकारी का दायित्व है कि नियमानुसार आयकर कटौती की जाय तथा उसको राजकोष में भी समय पर जमा कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति/फर्म द्वारा पैनकार्ड नही दिया जाता है तो उस केस में न्यूनतम 20 प्रतिशत की आयकर कटौती अनिवार्य रूप से की जाय और यदि विभाग द्वारा किसी फर्म की आयकर कटौती नही की जाती है तो उसकी पैनालिटी आहरण वितरण अधिकारी द्वारा वसूले जाने का प्राविधान है।

सेमिनार के दौरान वहां उपस्थित आहरण वितरण अधिकारी एवं पटल सहायकों द्वारा की जाने वाली आयकर कटौती के सम्बंध में आने वाली समस्याओं को प्रस्तुत किया गया, जिसका निस्तारण प्रक्रिया बताकर समस्या का समाधान किया गया।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि यदि किसी विभाग को किसी भी किस्म की कोषागार सम्बंधी समस्या आती है तो वह अपने पटल सहायक से जानकारी प्राप्त कर निदान करा सकता है और यदि पटल सहायक द्वारा समस्या का समाधान नही हो पाता है तो उसकी जानकारी मुझे दी जाय उसको ससमय निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर जनपद के अधिकतम विभागों के आहरण वितरण अधिकारी व अपलोडर सेमिनार में उपस्थित रहे।

*अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा 22 को*

अयोध्या।अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर को रात 9:25 से शुरू होगी । यह पंच कोसी परिक्रमा दिनांक 23 नवंबर की शाम 7:21 तक होगी।

बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर 3:11 से शुरू होकर 27 नवंबर की दोपहर 2:36 पर समाप्त होगी ।

*अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा संपन्न,पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर अन्तः जनपदीय यातायात डायवर्जन*

अयोध्या।अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा अब पंच कोसी परिक्रमा की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया गया है । इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 22.11.2023 की 14:00 बजे से दिनांक 23.11. 2023 को समय 21:00 पंचकोसी परिक्रमा समाप्ति तक निम्न दिशा निर्देश के तहत लागू किए जा रहे है। 

1. अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे ।

2. बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

3. बूथ नं0 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

4. दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे / विद्याकुण्ड की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

5. लकड़मण्डी चौराहा एवं दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे ।

6. बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

7. महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 

8. देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

9. साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

*अयोध्या में परिक्रमा मेला का अधिकारियों ने लिया जायजा,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मंत्री को चाणक्य परिषद के सेवा कैंप में किया गया सम्मानित*

अयोध्या। अयोध्या में परिक्रमा मेला का जायजा अधिकारियों ने दल बल के साथ लिया । इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राज करन नय्यर आदि अधिकारियों ने दल बल के साथ परिक्रमा मेला का जायजा लिया । इस दौरान समूचे परिक्रमा मेला इलाके में चप्पे चप्पे पर जिला प्रशासन की तरफ से मैजिस्ट्रेटों और पुलिस बल की तैनाती की गई । इस अवसर पर जगह जगह पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा परिक्रमा मेला में शामिल होने आए लोगों को शिविर में दवाएं और खाद्य सामग्री वितरित की गई । 

सांसद ने पूजाकर किया सेवा कैम्प की शुरुआत 

इसी कड़ी में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में आचार्य चाणक्य के जन्मदिन अच्छय नवमी पर 14 कोसी परिक्रमा में सेवा कैंप लगाकर भारी संख्या में परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं की सेवा की गई । कैंप की शुरुआत अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने आचार्य चाणक्य एवं भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्प चढ़कर पूजा करके किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ फैजाबाद अयोध्या के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस नाथ पांडे , महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा , कार्यकारणी सदस्य योगेश पांडे , रणधीर पान्डेय का अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में आचार्य चाणक्य के जन्मदिन पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सूर्य कुंड दर्शन नगर पर परिक्रमा कैम्प में किया गया । 

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परशुराम सेवा ट्रस्ट डॉ आर डी पांडे जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण दुबे उर्फ रज्जू दुबे जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र दूवे पूर्व जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बाबूराम पांडे जिला लेखा परीक्षा अधिकारी पंडित उमाशंकर तिवारी जिला कोषाध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी जिला संगठन मंत्री विक्रमाजीत तिवारी राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य धर्मेंद्र पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ प्रदीप दुबे उर्फ बंगाली दूवे बाबा अमरनाथ पांडे ,करूणा निधान तिवारी, गोपाल तिवारी हर्षित तिवारी परमानंद पाठक नगर अध्यक्ष अयोध्या राधेश्याम पांडे अध्यक्ष मया राम चरित्र पांडे अध्यक्ष पूरा मौजूद रहे। 

इसके अलावा विनोद तिवारी पूर्व अध्यक्ष बीकापुर देवी प्रसाद दुबे जिला कार्यकारिणी सदस्य राम सुरेंद्र दुबे अध्यक्ष तारुन पंडित रामचरित्र तिवारी दिनेश मिश्रा ज्वाला प्रसाद राजेंद्र पाठक डॉ दिनेश कांत पांडे प्रदीप दुबे उर्फ बंगाली दुबे ज्वाला प्रसाद दुबे दिनेश मिश्रा लालमणि तिवारी चंद्रप्रकाश दुबे श्वेत पांडे ओमप्रकाश पाठक श्रीकांत पाठक ऋषिकांत पाठक समरजीत मिश्रा उर्फ दादू योगेंद्र दुबे एडवोकेट आनंत तिवारी शिवांश त्रिपाठी नान्य त्रिपाठी कंचन तिवारी आशीष मिश्रा डॉक्टर रंजीत सिंह ने कैंप में दवा वितरण कर परिक्रमार्थियों की सेवा किया । इस दौरान राधेश्याम सिंह रामजीत मल्लू धुरिया आदि ने भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ की सेवा किया और कैम्प मे उपस्थित रहे।

डिजिटल तकनीक से दूर होगी किसानों की समस्या- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। "कृषि और संबद्ध विज्ञान में डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने" के विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन कृषि उत्पादन में चुनौतियां बढ़ रहीं हैं और इससे निपटने के लिए आधुनिक डिजिटल तकनीक को माध्यम बनाना होगा। ये भौतिक वातावरण की लगातार निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा कि जटिल कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता है।आईसीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार सरकार ने कहा कि व्यवहारिक फसल डेटा के साथ किसान उगाने के लिए फसल के प्रकार पर निर्णय ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसान एक ऐसी किस्म का चयन कर सकते हैं जो लाभदायक फसल बनाने के लिए वायुमंडलीय परिस्थितियों, बारिश के मौसम और मिट्टीके प्रकार के लिए सबसे उपयुक्त है। इसी क्रम में दिल्ली से आए डा. गौरव जोशी, आईसीएआर के वैज्ञानिक डा. राहुल बनर्जी ने भी डेटा प्रबंधन, वर्णनात्मक विश्लेषण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम नाहेप के वित्तीय सहयोग से आयोजित हुआ।

इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। राष्ट्रीय कार्यशाला का संयोजन डा. सुप्रिया ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अर्थशास्त्र एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया।

कृषि महाविद्यालय में संचार कौशल, सॉफ्ट स्किल एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कुलपति ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वह जीवन में किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यार्थी न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होते हैं बल्कि साक्षात्कार आदि में भी सफलता हासिल करते हैं।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ उमेश चंद्र व धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह ने किया। कार्यशाला में 135 छात्र छात्राओं को कौशल विकास, बॉडी लेंग्वेज, रिसूम रीटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

राजस्व एवं विकास संबंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप सभागार में राजस्व एवम् विकास कार्यों की विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने जिन-जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व एवम विकास कार्यों के प्रगति की रैंकिंग 8 व 8 से कम है से संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सबंधित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे, तथा सभी में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा में औषधि विक्रय लाइसेंस संबंधी लंबित आवेदनों की संख्या अधिक होने पर ड्रग इंस्पेक्टर सुमित वर्मा को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुर्रा बटवारा, धारा 80 व विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में भी सुधार लाने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को नई सड़कों के निर्माण की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों की विद्यालय में उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी टूल किट योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रगति खराब पाए जाने पर उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रगति समीक्षा के दौरान विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को डाटा फीडिंग सही व समय पर कराने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।