राजस्व एवं विकास संबंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप सभागार में राजस्व एवम् विकास कार्यों की विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने जिन-जिन विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व एवम विकास कार्यों के प्रगति की रैंकिंग 8 व 8 से कम है से संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सबंधित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे, तथा सभी में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा में औषधि विक्रय लाइसेंस संबंधी लंबित आवेदनों की संख्या अधिक होने पर ड्रग इंस्पेक्टर सुमित वर्मा को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुर्रा बटवारा, धारा 80 व विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में भी सुधार लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को नई सड़कों के निर्माण की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों की विद्यालय में उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी टूल किट योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रगति खराब पाए जाने पर उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रगति समीक्षा के दौरान विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को डाटा फीडिंग सही व समय पर कराने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 22 2023, 18:43