Patna

Nov 22 2023, 11:28

राजद का बीजेपी राज्य सभा सांसद पर बड़ा हमला, कहा-शराब माफियाओं पर हो रही कार्रवाई से बढ़ गई है सुशील मोदी की बेचैनी

पटना - राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। एजाज अहमद ने कहा है कि जिस प्रकार से शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है उसके बाद से कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी एवं उनके बयान वीर नेता सुशील कुमार मोदी बेचैनी में है। 

एजाज अहमद ने कहा है कि इसी बेचैनी और बौखलाहट में सुशील मोदी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन उसके पहले भारतीय जनता पार्टी बिना तथ्यों के जानकारी प्राप्त किए हुए बिना अनर्गल प्रलाप कर रहे है। 

सुशील मोदी जिस तरह से भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। उससे स्पष्ट होता है कि उनके खेमे में बेचैनी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 22 2023, 09:36

पुरानी पेंशन लागू नहीं किया गया तो रेलवे में होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल


पटना : रेलवे मे पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। रेलवे के कर्मचारियों ने इसे लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कर रहे है। 

पुरानी पेंशन लागू नहीं किया गया तो रेलवे में होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल*

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेलकर्मी लगातार आंदोलन कर रहे है।दो दिनों तक रेलवे कर्मचारी देश भर मे गुप्त मतदान कर अपनी मांगो से सरकार को अवगत करा रहे है।

आज पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने गुप्त मतदान किया और सरकार को चेतावनी दी की अगर पुरानी पेंशन बहाल नही होगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 21 2023, 21:13

छठ पूजा के बाद उपलब्ध हैं कई स्पेशल ट्रेनें


हाजीपुर-21.11.2023

छठ पूजा के उपंरात यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना, गया, बरौनी, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसके साथ ही कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर तथा लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है -

दिनांक 23.11.2023 को दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनें -

आरा-बक्सर-डीडीयू के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए -

1. गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी सं. 02247 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 04001 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी सं. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन पटना से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी।

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए -

7. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी सं. 05527 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जयनगर से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।

11. गाड़ी सं. 05571 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

12. गाड़ी सं. 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

13. गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।

दिनांक 23.11.2023 को देश के अन्य शहरो के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन पटना से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी सं. 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन पटना से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी सं. 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी।

9. गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी सं. 06060 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी।

Patna

Nov 21 2023, 19:15

जिला कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

पटना - जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

ज़िलाधिकारी द्वारा रबी वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ई- किसान भवन का भ्रमण कर वितरण कार्य का अनुश्रवण करने को कहा गया।

ज़िला कृषि पदाधिकारी को अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में मांग के अनुरूप उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसान भाइयों में पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को उर्वरक की उपलब्धता का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।

Patna

Nov 21 2023, 19:14

प्लस टू अतिथि शिक्षकों ने राजद कार्यालय का किया घेराव, सरकार से की यह मांग

पटना - प्लस टू के अतिथि शिक्षक पिछले कई महीनो से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इन शिक्षकों ने आज राजद कार्यालय का घेराव किया।  

इन अतिथि शिक्षकों का कहना है कि एक तरफ सरकार बीएससी के द्वारा शिक्षकों की नियुक्तियां कर रही है। वहीं दूसरी ओर हमारी नौकरियां खत्म की जा रही है। हम लोग 6 सालों से बच्चों और बच्चियों को पढ़ा रहे हैं। अब हमारी नौकरी छिनी जा रही है। 

हम एक ही मांग कर रहे हैं कि हमलोगों की स्थाई नियुक्ति करें। सरकार और जल्द से जल्द सरकार इस बात की घोषणा करें। हम लोग 4200 की संख्या में शिक्षक हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 21 2023, 15:21

नीतीश जी आपसे नहीं संभल रहा बिहार, कृप्या मुक्त कर दीजिए

पटना : राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हम लोग आपका पैर पकड़ते हैं आप बिहार को मुक्ति दीजिए आपसे बिहार सम्भल नही रहा है।

कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया,और जमीन माफिया का राज चल रहा है। जब तब गोली चल रह है।लगातार बिहार में अपराधी घटनाएं हो रही है। 

लखीसराय में 6 लोगों को गोली मार दी गई। बेगूसराय में गोली मारी गई। हमारा एक दल विजय सिन्हा के नेतृत्व मे लखीसराय और दूसरी टीम गोपालगंज गयी है। लेकिन मै फिर कहूंगा नीतीश जी बिहार को मुक्ति दीजिये।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 21 2023, 13:26

लखीसराय की घटना पर बीजेपी सरकार पर हमलावर, भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही यह बात

पटना : बीते सोमवार को छठ के समापन के दिन प्रदेश के लखीसराय और वैशाली जिले में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई। लखीसराय में सनकी दामाद ने ही अपने ससुराल वालों को निशाना बनाते हुए 6 लोगों को गोली मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। 

इधर घटना को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। बीजेपी बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। लखीसराय की घटना काफी असहनीय है जिससे लोगों में काफी वेदना है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निजी फायदे के लिए बिहार को जंगल राज्य के तरफ धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 के दशक में सामूहिक नरसंहार से बिहार के लोग सिहर उठाते थे उसी तरह की घटना का लखीसराय में घटी है। प्रशासन पर से लोगों का ऐतबार खत्म हो चुका है लोग उनके रहम पर पर चल रहे हैं। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि अपराधियों के मनोबल चरम पर है उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता बिहार की जनता सब अपने आंखों से देख रही है। आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 20 2023, 19:07

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने पटना जंक्शन पर छठ पर्व को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया, यात्रियों से बात-चीत कर फीडबैक भी लिया

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पर्व के बाद यात्रियों की सुविधा/सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं । महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज महाप्रबंधक ने संध्या पटना जंक्शन पहुंचकर क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान महाप्रबंधक ने पटना जं पर यात्रियों से चर्चा कर उपलब्ध करायी जा रही यात्री सुविधाओं के संबंध में उनका फीडबैक लिया। 

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहनेे का निर्देश दिया।

पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पूजा बाद स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर यात्री सुविधा/सुरक्षा सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु पटना में एक ‘‘वार रूम‘‘ खोला गया है जहां अधिकारियों द्वारा रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । 

ट्रेनों के साधारण श्रेणी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख स्टेशनों पर फुड पैकैट तथा पानी के निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की गयी है ।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें, यह खतरनाक है । ज्वलनषील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के पर विशेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है जो ऐसी गतिविधियों पर निरंतर नजर रख रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 20 2023, 14:14

हाथ में बोतल और पैरों के नीचे ट्रॉफी, क्या ये वर्ल्ड कप जीतने का घमंड है?

#mitchell_marsh_sits_with_his_feet_up_on_world_cup_trophy

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुकाबलों को अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। इतनी बड़ी जीत के बाद अक्सर पैर जमीं पर महसूस नहीं हो सकते हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो इस कहावत को सच करती दिख रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा जा रहा है।सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक हाथ में बोतल पकड़े हैं और आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं। इस हरकत के बाद मार्श सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद यह तस्वीर जंगल की आग की तरह वायरल हो गई है। लोग मार्श की इस हरकत से को विश्व कप ट्रॉफी का 'अपमानजनक' बता रहे हैं। यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद साझा की गई थी।यह तस्वीर होटल के कमरे की प्रतीत होती है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी। अपना पदक दिखाते समय मार्श ने अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं।

ये वहीं ट्रॉफी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने महीनों मेहनत की है। इसी ट्रॉफी से आपकी महानता आंकी जाती है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम है। किसी भी अन्य टीम ने दो बार से ज्यादा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इतनी बार चैंपियन बनने का घमंड नजर आ रहा है।

बता दें कि, 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार के साथ ही टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी आईसीसी खिताब था। इसके बाद से टीम इंडिया आज तक आईसीसी खिताब जीत नहीं सकी है। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी कप्तान में जिताया था।

Patna

Nov 20 2023, 13:13

बाबर आजम ने भारत के “जख्मों” पर छिड़का नमक, जानें क्या कहा

#babar_azam_reacted_on_india_loss

भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। इसके साथ ही करोड़ों प्रशंसकों का दिन एक बार फिर टूट गया। इस वर्ल्ड कप में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, सभी उम्मीद लगा बैठे थे की बस कप भारत की झोली में आने ही वाला है। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का झेलनी पड़ी।इसी बीच बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो भारत के जले पर नमक छिड़कने से कम नहीं है।

वर्ल्‍ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट में लिखा... ऑस्ट्रेलिया को बधाई। टूर्नामेंट के फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया है।

माना जा रहा है कि बाबर आजम की मंशा सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया को बधाई देने की लग रही है। कुछ फैंस का मानना है कि बाबर ने विराट कोहली से बदला लिया है

फैंस इसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जोड़ते हुए देख रहे हैं। जहां पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था और उसके बाद कोहली इंग्लिश टीम को जीत की बधाई दी थी।

दरअसल, 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इसके फाइनल मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इंग्लैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इंग्लैंड की इस जीत पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बधाई दी थी। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई इंग्लैंड टीम, आप यह जीत डिजर्व करते थे।' इसी पोस्ट को लेकर फैंस ने अब वर्ल्ड कप 2023 में किए पोस्ट को जोड़ लिया है और इसे कोहली का बदला बता रहे हैं।

 बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में ही खेली। हालांकि, टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। देश वापस लौटते ही बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अब बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर इंस्टाग्राम ओर स्टोरी पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

वहीं, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 265 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने हैं। कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस बार वर्ल्‍ड कप में कोहली के बल्‍ले से 3 शतक और सर्वाधिक 6 अर्धशतक आए हैं।