कन्नौज में पुराने जिला बेसिक कार्यालय में लगी आग से मचा हड़कम्प, तीन फल के गोदाम भी आग की चपेट में, कई जरुरी दस्तावेज जलकर राख
कन्नौज। जिले में बीएसए के पुराने कार्यालय में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज जलकर राख हो चुके थे, फायर ब्रिगेड ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी देते हुए बताया है कि आग पीछे फल के गोदाम से होती हुई बी एस ए पुराने कार्यालय में पहुँच गई थी जिसमे रखे कई डाकुमेंट आग की चपेट में आकर जल चुके है तो कई डाकुमेंट सेव कर लिए है । हालांकि मौके पर किसी प्रकार से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
सरायमीरा चौकी क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूर्व कार्यालय में आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और कार्यालय में रखें जरूरी दस्तावेज धू-धू कर जल उठे। वही आग की तेज लपटो की चपेट में आई फल की तीन गोदामें भी जलकर स्वाहा हो गई. फल गोदाम मालिक जीशान, बल्लू एवं सानू के मुताबिक गोदाम में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जयजा लिया।
फायर सर्विस उप निरीक्षक संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायमीरा में बीएसए कार्यालय में हमको आग की सूचना मिली, तत्काल हमने अपना फायर टैंकर रवाना किया, जो हमारा 5 मिनट के अन्दर पहुँच गया. मौके पर पता चला कि आग जो लगी थी, वह इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से लगी थी। पीछे फलों का जो गोदाम था उसमे आग लगी उसके बाद यह आग जो आप देखेंगे उसमे जो बी एस ए आफिस है उसमे होते हुए इसके डाकुमेंट में पहुँच गई. फिर हमने दो गाड़ियां एक आगे और पीछे लगाने हुए आग पर काबू पा लिया । कोई जनहानि नहीं हुई . कुछ डाकुमेंट को हमने सेव कर लिया है कुछ जल चुके है पुराने डाकुमेंट .बांकी कोई जनहानि नहीं हुई है।
Nov 21 2023, 17:24