*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*
अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आहुत की गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की एक-एक बिन्दु के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वस्टर्स समिति (जी0आई0एस0) के सम्बंध में समस्त उपायुक्त उद्योग अपने जनपद में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित निवेशकों से समन्वय बनाते हुये उनके उद्योग स्थापनार्थ आ रही कठिनाईयों को दूर करायें तथा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु उन्हें तैयार करें।
उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या सहित मण्डल के सभी जनपदों में होटल निर्माण हेतु इच्छुक व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित करते हुये उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करें।
संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में एम0एस0एम0ई0 के तहत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 173 इकाईया तैयार है, जिनमें 1634 करोड़ निवेश की धनराशि होगी तथा इसके तहत लगभग 9737 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित सभी उद्यमियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं का जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह, मण्डल के सभी उपायुक्त व उद्यमीगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अन्त में मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में उ0प्र0 मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इण्टरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में सुलह समझौते के आधार पर 02 वादों के सम्बंध में चर्चा की गयी तथा 05 वादों में आर्बीटेªशन सम्बंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी और 04 निर्णित वादों में आर0सी0 जारी करने के सम्बंध में चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इंटरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल अयोध्या के सभी सदस्यगण सहित वादी प्रतिवादी उपस्थित रहे।
Nov 20 2023, 18:11