*रामलला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का होगा चयन*
![]()
अयोध्या।रामलला के अर्चक के लिए 3000 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन । प्रशिक्षण के लिए 225 आवेदकों का हुआ साक्षात्कार । इस दौरान राम लला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का चयन होगा । भगवान की प्रतिमा के साथ होगा प्रायोगिक प्रशिक्षण ।
राम मंदिर ट्रस्ट के धार्मिक समिति का दो दिवसीय बैठक संपन्न ।दो दिवसीय बैठक के बाद गोविंद देवगिरी ने कहा कि रामलला की पूजन विधि की तैयारी की गई नियमावली । रामलला के प्रतिदिन होने वाले पूजन अर्चन के साथ वर्ष में होने वाले उत्सव पर भी हुआ मंथन । गुरुकुल के तर्ज पर साक्षात्कार में तय किए गए लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण ।
रामानंद संप्रदाय की परंपरागत रूप से पूजन अर्चन के लिए तैयार किए जाएंगे अर्चक । अयोध्या में ही जल्द शुरू होगा अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य ।
Nov 20 2023, 18:08