*अयोध्या में माटी रत्न के तहत सम्मानित होने वालो की घोषणा 22 को*
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान पाने वालों की घोषणा 22 नवंबर को घोषित किया जाएगा। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए गठित चयन समिति ने नामों का चयन करके संस्थान को सौंप दिया है। सम्मान की घोषणा अवंतिका होटल सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में की जाएगी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान पूर्वांचल के नोबल पुरस्कार की तरह प्रतिष्ठित है। देश में शहीदों की स्मृति में दिया जाने वाला यह एकमात्र सरकारी गैर-सरकारी सम्मान है। हिन्दी उर्दू के देश के जाने-माने साहित्यकार प्राप्त कर चुके हैं। माटी रतन सम्मान पाने वालों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण जैसे सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
इसमें बेकल उत्साही,अदम गोंडवी, प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर, अनवर जलालपुरी,डा विजय बहादुर सिंह,डा दूधनाथ सिंह, अरुणिमा सिन्हा, नेहा सिंह राठौर प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मान काकोरी एक्शन के शहादत दिवस 19 दिसंबर को भव्य समारोह आयोजित करके प्रदान किया जाएगा। 1998 को ग्राम सभा सनेथू में प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का यह पचीसवां वर्ष है। यह रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
Nov 20 2023, 17:54