*सरयू स्नान घाट पर डूब रही बच्ची को जल पुलिस ने बचाया*
![]()
अयोध्या।अयोध्या में सरयू स्नान के दौरान अचानक काटन की वजह से बैरिकेडिंग में लगी जाल के नीचे से क्रास हो जाने से के कारण पलक पुत्री जयपाल जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष वैशाली गाजियाबाद की रहनी वाली है जो डूब रही थी।
तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव व स्थानीय नाविक विशाल माझी,2 विशाल माझी बलराम यादव ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया।
जिनके अथक प्रयास को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस को सैल्यूट कर और दिल से धन्यवाद दिया।अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है।
जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।
Nov 20 2023, 17:53