*कन्नौज : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*
कन्नौज सदर ब्लॉक क्षेत्र के मोचीपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जहा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा एमएसएमई के तहत लाभकारी स्टॉल भी लगाए गए। इसके बाद सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
नवंबर माह के तीसरे सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सादर ब्लॉक क्षेत्र के मोचीपुर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान नमामि गंगे,कृषि विभाग,सुमंगला योजना,भूमि परीक्षण प्रयोगशाला,बेसिक शिक्षा विभाग,पशु पालन विभाग और आयुष्मान भव: जैसे स्टॉल भी लगाए गए। इस दौरान सदर वीडियो ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।
इसके बाद नन्हे मुन्नों बच्चो ने सरस्वती गीत पर नृत्य किया।इसके बाद योजना से जुड़े लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र दिए गए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत समस्त पात्र वंचित लाभार्थियों को योजना लाभ मिलेगा। कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।
कार्यक्रम के तहत
आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना,पीएम उज्ज्वला योजना
,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड (KCC),पीएम पोषण अभियान,हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,पीएम प्रणाम योजना के साथ वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि पर फोकस किया गया है।
आयोजित कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती करने के विषय में भी जानकारी दी जा रही हैं। नैनो उर्वरक का उपयोग कैसे करें। इस विषय में भी बताया जा रहा हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा हैं।इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आस्था, लवी, शिवांगी,वैष्णवी ,सरस्वती ,वंदना,
सोना, प्रतिज्ञा ,दुर्गा और जोया को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
Nov 20 2023, 16:28