Rohtas

Nov 20 2023, 15:31

अनियंत्रित स्कार्पियो ने छठ व्रतियों को मारी टक्कर, सात से अधिक घायल

रोहतास : शहर के गौरक्षणी रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार को एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने छठ घाट जा रहे छठ व्रतियों को टक्कर मार दी। जिसमें महिला पुरुष समेत सात छठ व्रती घायल हो गए। 

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया गया। 

हालांकि इस दौरान घटना से नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उग्र लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और स्कॉर्पियो को जप्त कर थाने ले गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में शेरगंज निवासी आकाश कुमार, करनसराय निवासी पूजा कुमारी, मिश्रीपुर निवासी अभय कुमार, चंद्रवंशीनगर निवासी सीमा देवी, चंवरतकिया निवासी राधिका देवी, कंपनीसराय निवासी संजु देवी, लश्करीगंज निवासी सुप्रिया चंदेल सहित 27 वर्षीय स्कार्पियो चालक छोटू कुमार व अन्य शामिल हैं। 

जबकि घटना में घायल अन्य लोगों का निजी क्लीनिक में भी इलाज कराया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 20 2023, 14:40

गौ पूजन कर मनाई गई गोपाष्टमी, एसडीएम ने गायों को कराया भोजन

रोहतास : शहर के सागर मुहल्ला स्थित श्री कृष्ण गौशाला सासाराम में सोमवार को गोपाष्टमी पूजा बड़े हीं उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। 

गोपाष्टमी पूजा श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी आशुतोष रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां गौशाला प्रांगण में श्री कृष्ण भगवान एवं महादेव की मूर्ति के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा गौशाला की सभी गायों को लाल वस्त्र पहनाकर विधि पूर्वक पूजन किया गया। 

इस दौरान गौशाला के सभी गायों को भोजन कराया गया तथा सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने गौशाला के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। हालांकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी के अवसर पर संध्या में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। 

गौशाला परिसर की रंगाई पुताई, साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट भी की गई है तथा शहर के विभिन्न मोहल्ले में गोपाष्टमी के अवसर पर बनाए गए डोल को पूरे धूमधाम के साथ गौशाला में लाया जाएगा। 

गोपाष्टमी पूजा के दौरान मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, डॉ दिनेश शर्मा, इंजीनियर विजेंद्र कुमार सिंह, मंत्री ललन सिंह, उपाध्यक्ष कामता राय, संदीप कनोडिया, सत्यनारायण स्वामी, राम इकबाल सिंह, दीनानाथ सिंह, डी डी यादव, सरोज कुमार, प्रमोद शुक्ला, सत्यवीर सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सहित श्री कृष्ण गौशाला के अन्य पदाधिकारी गण एवं सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 20 2023, 14:15

भगवान भास्कर की आराधना के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को किया अर्ध्य अर्पण,

भगवान भास्कर की आराधना के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को किया अर्ध्य अर्पण, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

रोहतास : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 

हल्के हल्के ठंड व् कोहरा के बीच अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को रविवार के दिन संध्या समय छठव्रतियों ने जहां पहला अर्ध्य अर्पण किया, वहीं सोमवार के अहले सुबह उदीयमान सूर्य को छठव्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापावन पर्व छठ जिला मुख्यालय सासाराम सहित संपूर्ण रोहतास जिले में संपन्न हो गया। 

श्रद्धा और भक्ति के साथ लाखों लोगों ने जिले के नदी, तालाब, पोखर सहित तमाम जल स्रोतों पर इकट्ठा होकर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए अपने सुख समृद्धि के लिए कामना किया। 

17 नवंबर दिन शुक्रवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हुई थी। जिसके अगले दिन शनिवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया और खरना पूजन के साथ हीं महापर्व छठ के 36 घंटे की कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत हुई। 

लोक आस्था एवं पवित्रता व् शुद्धता का महापावन पर्व छठ सोमवार को हल्के हल्के ठंड व् नीले आसमान में कोहरा छाए रहने के बावजूद भी उदीयमान भगवान भास्कर की करीब साढ़े छह बजे लालिमा दीखते हीं छठव्रतियों में अर्ध्य देने के लिए होड़ मच गई और सूर्योदय के पश्चात छठ व्रती अर्ध्य देने के बाद अपने अपने घाटों से वापस घर लौटने लगे। 

हालांकि इस दौरान सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब दिखाई दिया और छठ से सबंधित विभिन्न पारम्परिक लोक गीतों से पुरा जिला गुंजायमान रहा। 

एक तरफ जहां छठव्रतियों द्वारा लोकगीत गाए जा रहे थे वहीं दूसरी ओर घाटों पर पूजा समितियों द्वारा बड़े बड़े साउंड बक्सों से भी छठ के पारंपरिक लोकगीत बजाए जा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। महिलाएं एवं युवतियां विभिन्न पारंपरिक परिधान एवं आभूषणों से सुसज्जित होकर नजर आ रही थी तथा ईख, दौरा, डाल सहित विभिन्न पूजा के फलो व् पकवानो से सजे दऊरा से पूरा घाट जगमग दिखाई दे रहा था। 

पूरी तैयारी और व्यवस्था के साथ छठव्रती डाल व बाँस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर और व्रति के साथ परिवार तथा आस पड़ोस के लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पहुंचे। जहां पहले अस्त होते सूर्य को जल से अर्ध्य दिया। इसके बाद उदीयमान सूर्य को दूध से अर्घ्य अर्पण किया गया। 

व्रती महिलाओं के गुनगुनाते गीत के साथ जुगनुओं के भाँति घी के दिये पुरे रात टिमटिमाते नजर आए और इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए छठव्रतियों के आलावा अन्य नागरिको का भारी हुजूम भी विभिन्न घाटों पर देर रात तक उमड़ा रहा। छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी घाटों पर स्थानीय पूजा कमेटी एवं जिला प्रशासन की ओर से रौशनी एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जिसके तहत सूर्योपासना का महापर्व छठ सासाराम, बिक्रमगंज व डेहरी सहित सम्पूर्ण रोहतास जिले में शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान कही से भी अप्रिय घटना की सुचना नही मिली है। 

नगर प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा घाट से लेकर सड़क , गली , मुहल्लो की साफ सफाई करते हुए आकर्षक तरीके से सजाया गया था तथा घाटों की ओर जाने वाले हर रास्ते में व्रतियों के स्वागत के लिए रंगोलियां बनाई गई थी। हालांकि नगर प्रशासन द्रारा ग्रामीण इलाकों के कई घाटो पर न तो रौशनी का कोई प्रबंध किया गया था और न ही घाट स्थलों की साफ सफाई एवं बांस बल्ले का इंतजाम किया गया था। लेकिन जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पुलिस जवान तैनात नजर आए। 

जिलाधिकारी नवीन कुमार, रोहतास के पुलिस कप्तान विनीत कुमार, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विधि व्यवस्था का कमान अपने हाथों में थामे घंटों घाटो का निरीक्षण करते हुए नजर आए। इसके अलावा चेयरमैन, उप चेयरमैन, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड व जिला पार्षद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, सांसद सहित राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी छठ घाटो का जायजा लिया और छठव्रतियों से आशीर्वाद ग्रहण की।

जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कहीं कहीं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर देर शाम हीं छठव्रती वापस घर लौट आए तो कहीं पुरे रात घाटों पर हीं छठव्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए डटे रहे। जिनके मनोरंजन के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर स्थानीय छठ पूजा समितियां द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। शहर, बाजार समेत कई पूजा स्थलों व ग्रामीण इलाकों में लोक गीतों के मशहूर भोजपुरी गायकों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां पुरे रात श्रोतागण गीतों पर झूमते रहे।

छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों की मरम्मती, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि से लेकर प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारियां मुकम्मल दिखी। वहीं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी तथा जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से भी पैनी नजर रखी जा रही थी। 

जानकारी के मुताबिक जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष एवं सभी अनुमंडलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे तथा भीड़भाड़ को देखते हुए कई मार्गों को भी डायवर्ट किया गया था।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 17 2023, 18:28

कैच द रेन अभियान से जल संचयन को मिलेगा बढ़ावा : पारूल सिंह

रोहतास : जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन ने वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु एवं मृदा परिस्थितियों के उपयुक्त वर्षा जल संचय संरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जल शक्ति अभियान 'कैच द रेन' शुरू किया है। जिसे भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 22 नवंबर 2023 से क्रियान्वित किया जाना है तथा इसमें जिले के सभी पंचायत एवं नगर निकायों को भी सम्मिलित किया जाएगा। 

इसी संदर्भ में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जल शक्ति अभियान की केंद्रीय नोडल पदाधिकारी पारूल सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को जल शक्ति केंद्र निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मिशन का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा। जिसमें अधिक-से-अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर जमीनी स्तर पर जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जा सके। 

केंद्रीय वाणिज्य विभाग की उपसचिव सह केंद्रीय नोडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने कहा की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिले में मोबाईल वैन से प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा प्रचार प्रसार के अनुश्रवण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति होंगे। 

जिले में 22 नवंबर से इस अभियान की शुरुआत होगी। जिससे जल संचयन को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जिले में अवस्थित सभी सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसके जीर्णोद्धार कराने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

जहां डीएम नवीन कुमार ने जिला अंतर्गत चिन्हित कुल 75 अमृत सरोवरों को कार्यरत स्थित में रखने हुए मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े नल-जल योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर क्रियाशील कराने की बात कही। 

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 17 2023, 17:30

नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की हुई शुरूआत, पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ने लगी भीड़

रोहतास : नहाए खाए के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ आज से शुरू हो गया। पूरे जिले में छठ को लेकर जिला प्रशासन एवं छठ व्रतियों द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

पूजा को लेकर छठ घाट सहित बाजार भी पूरी तरह सज धज कर तैयार है। जिले के विभिन्न जगहों पर स्थित छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा बिजली, चेंजिंग रूम एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। 

भगवान भाष्कर व छठी मईया की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं में एक अलग ही भक्ति देखने को मिलती है। सूर्य उपासना के इस पर्व की सबसे खास बात यह है कि इसमें व्रतियों द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।व्रती घर की अच्छे से साफ सफाई करने के पश्चात मिट्टी के बने चूल्हे में आम की लकड़ियों को जलाकर प्रसाद बनाते हैं तथा नए एवं साफ-सुथरे बर्तनों का प्रयोग करते हैं। 

वही छठ घाट तक जाने वाले सभी मार्गों का भी विशेष रूप से साफ सफाई किया जाता है। छठ पर्व में सूर्य के उगते हुए एवं ढलते हुए दोनों रूपों की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। 

सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण को और प्रात:काल सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर दोनों का नमन किया जाता है। 

सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा जाता है। संतान सुख एवं सुख-स्मृद्धि के मनोकामनाओं की पूर्ति का यह त्यौहार सभी वर्ग के लोग अपनी क्षमता अनुसार समान रूप से मनाते हैं। 

मान्यताओं के अनुसार छठ देवी को भगवान भास्कर की बहन माना जाता है। जिन्हें प्रसन्न करने एवं मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य की आराधना की जाती है। 

चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन पर्व का आरंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होता है तथा समापन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होती है। इस दौरान व्रती अन्न व जल का त्याग रखते हैं। छठ महापर्व की महत्ता को देखते हुए बिहार एवं उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी श्रद्धा के साथ मनाया जाने लगा है। 

पूजा के लिए लोग बाजारों में जमकर खरीदारी करते है। खासकर तौर पर फल, गन्ना, डाली, सूप आदि की खरीदारी की जाती है। 

नहाए-खाए के साथ दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रतियों द्वारा खरना किया जाता है तथा पंचमी को दिनभर खरना का व्रत रखने वाले व्रती शाम के समय गुड़ से बने खीर, रोटी एवं फलों का सेवन प्रसाद रूप में करते हैं। जिसके बाद षष्ठी के दिन घर के समीप नदी, तालाब, पोखर आदि के किनारे पर एकत्रित होकर अस्ताचलगामी एवं दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त किया जाता है। 

तकरीबन 36 घंटे के इस निर्जला व्रत में व्रत समाप्त होने के बाद ही व्रती अन्न एवं जल ग्रहण करते है।छठ पर्व से सूर्य व ब्रह्मा दोनों की उपासना का फल एक साथ प्राप्त होता है। देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोग छठ के दौरान खासतौर से अपने गांव एवं घर लौटते हैं तथा धूमधाम से छठ पर्व को मनाते हैं। 

छठ पर्व की महत्ता इसी बात से समझी जा सकती है कि असमर्थ परिवार के लोग भी भीख मांग कर छठ का व्रत करते हैं। वहीं कई सामाजिक संगठनों एवं आम लोगों द्वारा भी छठ व्रत करने वाले लोगों में फलों एवं अन्य पूजा सामग्रियों का दिल खोलकर वितरण किया जाता है। 

गौरतलब हो कि व्रतियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं के मद्देनजर छठ पूजा कमिटियां भी जी जान से जुटी हुई हैं। साफ सफाई से लेकर छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है तथा अभी से हीं घाटों पर छठ गीत बजने लगे हैं।

इसके अलावा जिला प्रशासन भी चार दिवसीय छठ महापर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर संकल्पित है। 

नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा जिले के विभिन्न छठ घाटों पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोताखोर सहित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 17 2023, 16:42

चोरी की बाइक के साथ 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार, प्रेस वार्ता कर डीएसपी ने दी जानकारी

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करियवा बाल के समीप स्थित एक शिव मंदिर के पास से चोरी की 4 बाइक के साथ पुलिस ने 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

मामले में बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मोबाईल पर गुप्त सूचना मिली कि करियवा बाल के समीप शिव मंदिर के पास चोरी की बाइक बिक्री करने के लिए कुछ अपराधकर्मी पहुंचे हुए है। सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन किया गया।

जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चोरी की तीन बाइक के साथ 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया कि उनलोगों के द्वारा चोरी किए गए बाइक को बेचने का कार्य किया जाता है।

डीएसपी ने कहा कि अपराधकर्मियों द्वारा काराकाट, नासरीगंज, सहार के अलावे नावानगर इलाके से बाइक चोरी कर रोहतास के बिक्रमगंज में बिक्री करने के लिए लाया गया था। जहाँ चोरी की बाइक के साथ सभी अपराधकर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Rohtas

Nov 15 2023, 18:44

रेलवे केबल तार की चोरी करने वाले एक चोर को आरपीएफ किया गिरफ्तार

रोहतास - बीते दिनों सासाराम - कुम्हऊ रेल खंड के बीच डाउन लाइन ट्रैक के टीएलएड बाक्स को तोड़कर रेलवे केबल चोरी करने वाले एक चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। 

घटना के संदर्भ में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे केबल चोरी को लेकर वरीय अनुभाग अभियंता सासाराम द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर रेलवे संपत्ति अधिनियम व धारा-174 (c) रेल अधिनियम के विरुद्ध अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच का भार उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत को दिया गया था। 

जांच के क्रम में बुधवार को डीएफसीसी लाइन के उत्तर स्थित एक झाड़ी में छुपाकर रखे गए जम्फर केबल के दो टुकड़े व टीएलडी बॉक्स सहित मुरादाबाद गांव निवासी अपराधी तमन्नू खान उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को माननीय रेल न्यायालय गया के समक्ष पेश किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 15 2023, 16:34

धूमधाम से की गई भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महाप्रसाद का भी हुआ वितरण

रोहतास : ज्ञान कलम मसि सरस्वती अंबर है मसी पात्र, कालचक्र की पुस्तिका सदा रखें दडांस्त्र, पाप पुण्य लेखन करण धार्यो चित्र स्वरूप, सृष्टि संतुलन स्वामी सदा स्वर्ग नरक कर भूप। उक्त दोहे के साथ बुधवार को शहर के गौरक्षणी स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में कायस्थ विकास परिषद द्वारा भगवान चित्रगुप्त की विधिवत पूजा अर्चना की गई। 

इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने महावीर मंदिर स्थित भगवान चित्रगुप्त के समक्ष कलम दवात स्याही से लेखनी कर उनका आशीर्वाद लिया।जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। 

वहीं कायस्थ विकास परिषद द्वारा चित्रगुप्त पूजा महोत्सव को लेकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिन्हा एवं संचालन राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सीपू ने किया। जबकि जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एसपी वर्मा ने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इसी बीच कलाकारों एवं जिला जज अरुण कुमार सिन्हा, उपमेयर सत्यवंती देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को परिषद के संरक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने बारी-बारी से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में कायस्थ समाज को गौरवान्वित करने वाले यथा रणजीत सिंह, श्यामलाल जी, रामाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव आदि को भी परिषद की ओर से अंग वस्त्र, फूल माला एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा उपस्थित जन समूह को अपने गायन वादन से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा शाम 6 बजे से भगवान चित्रगुप्त की संध्या आरती भजन भी की गई। 

सम्मानित करने वालों में उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार पिंकू एवं अजय सिन्हा शामिल रहे तथा मौके पर डॉक्टर उदय शंकर सिन्हा, आलोक सिन्हा, डॉ रामजी प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमित शेखर, कमलेश कुमार सिन्हा, प्रदुमन लाल, सुजीत सिन्हा, सुधीर लाल उर्फ पप्पू, संतोष कुमार गुड्डू, सुमन लाल, जितेंद्र वर्मा, विकास सिंन्हा, मनोज श्रीवास्तव, पोखनलाल, गोलू सिन्हा, गौरव सिन्हा, संजय कुमार श्रीवास्तव, गोल्डी सिंन्हाआदि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 15 2023, 11:33

बिग ब्रेकिंग : रोहतास में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

रोहतास : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

वहीं गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। 

घटना जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी गांव के समीप की बताई जा रही है। मृतक पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र यादव शिवबहोर गांव के निवासी हैं। 

एसपी विनीत कुमार द्वारा घटना की पुष्टि की है। वहीं मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित सुर्यपूरा थाने की पुलिस मौजूद है। 

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 14 2023, 19:49

ग्रामीण चिकित्सकों को सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य- मुरारी प्रसाद गौतम

ग्रामीण चिकित्सक मंच के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जमां खान एवं मुरारी प्रसाद गौतम ने किया शिरकत

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के प्रभाकर मोड़ स्थित एक निजी भवन में ग्रामीण चिकित्सक मंच के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के हर जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक, वरीय चिकित्सक तथा मंच के अधिकारी पहुंचे। जहां कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंत्री जमा खान, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार है। जहां तक दवाई की बात है तो गांव में ग्रामीण चिकित्सक हीं प्राथमिक चिकित्सा देकर लोगों की जान बचाते हैं। ग्रामीण चिकित्सकों को साधन संपन्न एवं सशक्त बनाना हीं सरकार का लक्ष्य है। इसलिए हम सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि चिकित्सा को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा ग्रामीण चिकित्सकों की जो भी जायज मांगे हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा। समाज हित में ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए निश्चित तौर पर इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

साथ हीं ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि आज ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े भाग्य से सासाराम में आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों को ग्रामीण चिकित्सकों से संबंधित मांगों का मांग पत्र सौंपा गया है। ताकि ग्रामीण चिकित्सकों के साथ न्याय हो सके और उनको समाज में सही स्थान और मान सम्मान मिल सके।

बता दें कि ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण चिकित्सक मंच के कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों एवं संगठन के वरीय अधिकारियों का स्वागत सम्मान फूल माला, अंग वस्त्र व संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर किया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। कार्यक्रम में करगहर विधायक संतोष मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुप्रिया रानी, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी भी मौजूद रहे।