विश्वकप जीतने के लिए चल रहा हवन पूजा, मैच हुआ शुरू
कन्नौज। जिले के मानीमऊ ऋषिनगर गांव में विजय रथ सवार भारतीय क्रिकेट टीम का आज विश्वकप में फाइनल मैच हैं।इसके जीतने के लिए सुबह से ही हवन और पूजा अर्चना शुरू कर दी गई हैं।
रविवार की दोपहर भारत के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल खेले जाने वाला हैं।इसमें लीग से लेकर सेमीफाइनल तक सफर विजय रथ पर सवार होकर भारत ने बहुत ही सरलता से पूरा कर लिया।जबकि विश्व कप की पांच बार विजेता टीम से मुकाबला होना हैं। इसी क्रम में आंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज की ओर से लगातार पूजा अर्चना और हवन शुरू कर दिया गया हैं।
उन्होंने कहा है कि उन्होंने श्रीमद् भागवत पुराण और 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भी अनुष्ठान कराया हैं। ऐसे में भारत विश्वकप जीतेगा तो उनका यह कार्यक्रम भी सफल होगा।इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि 12 वर्ष बाद भारत एक बार फिर से इतिहास को लिखेगा। पांच बार की विजेता टीम को भारत धूल चटायेगा।सभी खिलाड़ियों के लिए मंगल कामना के लिए और भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की जा रही हैं।ऐसे में मानीमऊ के मुखिया कोल्ड स्टोरेज में मैच को देखने के लिए 80 इंच की एलईडी को लगवाया गया हैं।इसके साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं।
Nov 20 2023, 15:13